Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
Tyag patra formate in hindi resign letter kaise likhe resignation letter hindi me kaise likhe रिजाइन लेटर लिखने का तरीका resign letter in hindi for company
नौकरी छोड़ने के लिए इस्तीफा कैसे लिखें इस्तीफा लिखने का तरीका कंपनी को इस्तीफा कैसे लिखें त्याग पत्र कैसे लिखें इस तरह की जानकारी आप जानना चाह रहे हैं तो नीचे दिए गए इस आर्टिकल के द्वारा आप यह जानकारी को जान सकते हैं
आप एक नौकरी को छोड़कर दूसरे नौकरी में जाना चाहते हैं लेकिन उसके लिए सिस्टमैटिक रूप से आप अपना इस्तीफा देना चाहते हैं तो इस फॉर्मेट को देखकर बड़ी आसानी से आप इस्तीफा लिख सकते हैं नियम से एक कर्मचारी को एक कंपनी को या कोई संस्थान को छोड़ने से पहले एक त्यागपत्र देना बहुत ही जरूरी होता है जो कि नियम में है
त्याग पत्र देने से पहले आपको त्यागपत्र को सिस्टमैटिक रूप से लिखना होगा उसमें उचित कारण बताना होगा इस तरह से लोगों का सवाल होता है कि इस्तीफा कैसे लिखें त्याग पत्र लिखने का तरीका तो इस फॉर्मेट को देख कर लिख सकते हैं आइए जानते हैं त्याग पत्र लिखने का नमूना क्या है।
त्यागपत्र देने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
resign application kaise likhe
किसी कंपनी से त्यागपत्र का आवेदन कैसे लिखें
सेवा में,
श्रीमान मैनेजर महोदय
कंपनी का नाम लिखें
विषय – नौकरी छोड़ने के संबंध में आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम …….(अपना नाम लिखें )आपके कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हूं मुझे एक और कंपनी द्वारा कंप्यूटर कार्य करने हेतु नौकरी मिल गया है आपके द्वारा निर्धारित समय अनुसार जितने समय का बांड बचा हुआ था उस समय को मैंने पूरा कर लिया है।
अतः एक महीने बाद आपकी कंपनी को छोड़ना होगा आप से निवेदन है कि मुझे आपके यहां काम करने का 4 वर्षों का एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट दिया जाए और पेमेंट संबंधी सभी क्लीयरेंस दिया जाए जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा धन्यवाद
हस्ताक्षर
आपका विश्वासी
अपना नाम लिखें
अपना पद
कंपनी का नाम
दिनांक
इस तरह से एक सामान्य पेपर पर आप अपना रिजाइन लिख सकते हैं आप किसी कंपनी को छोड़ना चाहते हैं और त्याग पत्र देना चाहते हैं तो इस फॉर्मेट में कारण को दर्शाते हुए उस कंपनी से त्याग पत्र लिख सकते हैं
तो लोगों का सवाल होता है कि कंपनी से त्याग पत्र कैसे लिखें त्याग पत्र लिखने का फॉर्मेट क्या है रिजाइन कैसे फॉर्मेट में लिखें तो इस फॉर्मेट को देखकर आप बड़ी आसानी से कंपनी को त्याग पत्र लिख सकते हैं.
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी कि त्याग पत्र कैसे लिखें इस तरह से किसी और एप्लीकेशन फॉर्मेट के बारे में जानना चाहते हैं तो आप अपने सवाल को हमें कमेंट जरूर जरूर भेजें.
यह जानकारी पढ़ना न भूले –
- कंपनी मे जॉब का एप्लिकेशन कैसे लिखे
- ट्रान्स्फ़ोर्मर बदलने का आवेदन कैसे लिखे
- अपने ATM को ब्लॉक करने का आवदेन कैसे लिखे
- बैंक मे पता बदलने का एप्लिकेशन कैसे लिखे