Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
विषय सूची
job application kaise likhe
company chutty ke liye aavedan kaise likhe
इस पोस्ट में कंपनी को एप्लीकेशन लिखने के बारे में तीन आवेदन फॉर्मेट के बारे में आपको जानकारी शेयर करेंगे कि किसी कंपनी में जॉब के लिए एप्लीकेशन कैसे लिख सकते हैं कंपनी से छुट्टी लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिख सकते हैं और किसी कंपनी से रिजाइन याने त्यागपत्र देने के लिए एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट क्या है.
मुख्य रूप से किसी company ko application कैसे लिखा जा सकता है छुट्टी के लिए हो त्यागपत्र देने के लिए हो या कोई भी कंपनी में नौकरी पाने के लिए हो किसी कंपनी को आवेदन कैसे लिखा जा सकता है इन सभी की जानकारी आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिलेगा इसके द्वारा आप कंपनी से छुट्टी के लिए मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखें ऑफिस में एप्लीकेशन कैसे लिखें यह सब जानकारी देख सकते हैं.
एप्लीकेशन लिखना भी एक कला होता है उसमें भी हमें शब्द चयन को और शब्दों के क्रम को जमा कर लिखना होता है कि किस क्रम में हमारे शब्द रहेंगे उसमें किस तरह के शब्दों का हमें प्रयोग करना है और एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट क्या होना चाहिए उसे किस क्रम में जमाना है कहां पर अल्पविराम कहां पर पूर्णविराम का उपयोग किया जाना चाहिए और उसमें किस तरह का संबोधन किया जाना चाहिए यह एप्लीकेशन में बहुत ही जरूरी होता है
इसलिए जब कभी भी आप एप्लीकेशन लिखते हैं तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें अगर बहुत सारे लोग मिलकर एप्लीकेशन के लिए आवेदन दे रहे हैं तो उसमें आवेदक रहेगा या प्रार्थी रहेगा या किन-किन का नाम उसमें जोड़ेंगे किसके नाम से एप्लीकेशन रहेगा इन सभी बातों को ध्यान में रखकर ही एप्लीकेशन लिखा जाता है
बहुत से लोगों का मन में सवाल रहता है compony को हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखें किसी कंपनी को एप्लीकेशन कैसे लिखे कंपनी को एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट क्या है इस तरह से विचार उनके मन में आते रहते हैं लेकिन फिर भी वह सही फॉर्मेट में एप्लीकेशन को नहीं लिख पाते हैं
अगर हम किसी कंपनी में या कोई प्लांट में या कहीं पर भी कोई जॉब के लिए आवेदन लिखना चाहते हैं तो हम कैसे नौकरी के लिए आवेदन लिख सकते हैं यह शंका भी सभी के मन में रहता है
तो हमने इस पोस्ट के द्वारा कोई भी कंपनी को आवेदन पत्र कैसे लिखें किसी कंपनी में शिकायत पत्र कैसे लिखें किसी कंपनी में जॉब हासिल करने के लिए आवेदन कैसे लिखें इसके बारे में एक पूरी आर्टिकल लिखा है जिसे आप जरूर पढ़ें और इस पोस्ट पर दिए गए एप्लीकेशन फॉर्मेट को आप एक सादे पेपर पर लिख कर जमा सकते हैं और आवेदन लिख सकते हैं.
और लोगों का सवाल होता है कि अपना एड्रेस कैसे लिखें ऑफिस से छुट्टी लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें या ऑफिस लीव एप्लीकेशन इन हिंदी इस तरह से सर्च करते रहते हैं और आवेदन लिखने के बारे में सोचते रहते हैं
जानते हैं कि किसी कंपनी में जॉब हासिल करने के लिए आवेदन कैसे लिखें या किसी कंपनी में जॉब के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
Company ko latter kaise likhe
company me job application kaise likhe
सेवा में,
श्रीमान प्रबंधक महोदय
…………..कंपनी का नाम लिखें………. स्थान लिखें
विषय – नौकरी के लिए आवेदन पत्र ।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम………( अपना नाम लिखें) है मुझे अखबार में दिए गए विज्ञापन के द्वारा यह पता चला कि आपकी कंपनी में एक कंप्यूटर ऑपरेटर की आवश्यकता है मैं आपके द्वारा दिए गए कंप्यूटर ऑपरेटर पद हेतु सभी शैक्षणिक योग्यताओं पूर्ण करने के पश्चात इस पद के योग्य समझता हूं आपके द्वारा दिए गए सभी शैक्षणिक योग्यता एवं अपना परिचय इस पत्र के साथ बायोडाटा और विज्ञापन संलग्न है
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मुझे उक्त पद पर एक इंटरव्यू का मौका दें मैं अपने मेहनत और ईमानदारी से अपने कर्तव्य को पूर्ण करने का प्रयत्न करूंगा.
धन्यवाद
हस्ताक्षर
भवदीय
अपना नाम लिखें
अपना पता
मोबाइल नंबर
दिनांक
leave application in hindi for office
कंपनी से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें
अगर आप किसी कंपनी में जॉब करते हैं वहां से छुट्टी लेना चाहते हैं तो छुट्टी का आवेदन पत्र लिखने का फॉर्मेट क्या होगा आइए जानते हैं इस आर्टिकल के द्वारा कंपनी को छुट्टी का एप्लीकेशन कैसे लिखें
Application leave for compony
सेवा में,
श्रीमान प्रबंधक महोदय
कंपनी का नाम लिखें
विषय – 10 दिनों की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम……….. (अपना नाम लिखें) है और मैं आपके कंपनी का एक कंप्यूटर ऑपरेटर हूं मेरे पिताजी का सड़क दुर्घटना मैं पैर टूट गया था जोकि हॉस्पिटल में भर्ती है क्योंकि उनकी देखरेख के लिए कोई नहीं है इसलिए मुझे तुरंत अपने पिताजी को देखरेख के लिए कुछ दिनों की छुट्टी की आवश्यकता है.
अतः आपसे निवेदन है कि मुझे दिनांक 5-12-2020 से 14-12-2020 तक छुट्टी देने की महान कृपा करें
धन्यवाद
हस्ताक्षर
आवेदक
नाम लिखें
अपना पद
कंपनी का नाम
दिनांक
सारांश-
इस तरह से इस फॉर्मेट में आप किसी भी कंपनी को छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिख सकते हैं इस पर आपको विषय के जगह पर विषय को चेंज करते जाना है और उसी विषय आधारित नीचे के जो संदर्भ या जो विचार होता है उसको भी चेंज कर देना है बाकी का पूरा फॉर्मेट सेम टू सेम रहेगा.
इसे भी जाने :-
- एसपी को एप्लिकेशन कैसे लिखते है फ़ारमैट देखे
- अंचल अधिकारी को पत्र कैसे लिखते है
- अपने कलेक्टर को शिकायत पत्र कैसे लिखे
- बैंक खाते मे sms सुविधा चालू करवाने आवेदन कैसे लिखे
- तहसीलदार को शिकायत पत्र कैसे लिखे
एक बात यहां पर और ध्यान देना है कि आप एप्लीकेशन मैनेजर को लिख रहे हैं कि अपने बॉस को लिख रहे हैं यह भी ध्यान देना है कि आप का बॉस कौन है तो जिसको आवेदन लिख रहे हैं सेवा में लिखने के पश्चात उसका नाम उसका पद अंकित करना बहुत ही जरूरी है.
किसी कंपनी से त्यागपत्र देने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
इस एप्लीकेशन फॉर्मेट को देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर आप त्यागपत्र देने के लिए कंपनी को एप्लीकेशन कैसे लिख सकते हैं इस जानकारी को देख सकते हैं.
त्याग पत्र कैसे लिखे इस्तीफा लिखने का नमूना देखे