Last Updated on 22/09/2024 by Avtar Singh
इस पोस्ट के द्वारा आप जानेंगे कि कलेक्टर को एप्लीकेशन कैसे लिखें जिलाधिकारी को शिकायत पत्र लिखने का तरीका क्या है या कलेक्टर को शिकायत पत्र कैसे लिखें
इस लेख के द्वारा आपको सुंदर तरीका बताऊंगा कि कैसे हम एक एप्लीकेशन को जमाकर लिखेंगे जिस पर हम अपने जिले के कलेक्टर को समस्याओं को बताते हुए कलेक्टर को शिकायत पत्र यानि कलेक्टर को प्रार्थना पत्र कैसे लिख सकते हैं
इस प्रारूप को देखकर आप कलेक्टर के लिए आवेदन पत्र बना सकते हैं और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करा सकते हैं
इस आवेदन के प्रारूप में कलेक्टर को आवेदन बहुत सारे आवेदन एक साथ मिलकर दे सकते हैं या कोई भी आवेदक अकेले आवेदन देना चाहता है तब भी इस फॉर्मेट में आवेदन को बनाकर कलेक्टर के लिए एप्लीकेशन लिख सकता है जिलाधिकारी को पत्र लिखने मे विषय के रूप में अपने कोई भी समस्याओं को डाल सकते हैं और कलेक्टर को अपनी समस्याओं के बारे में बता कर उनका ध्यान इस ओर आकर्षित कर सकते हैं जानते हैं जिला कलेक्टर को शिकायत पत्र कैसे लिखते हैं।
जिला कलेक्टर को आवेदन कैसे लिखें
इस फॉर्मेट में पत्र लिखने के लिए आपको ब्लैंक पेपर का इस्तेमाल करना होगा और जिस तरह से हम आवेदन को जमा कर बताएंगे वैसे ही आपको आवेदन को जमाकर लिखना होगा
जिलाधिकारी को आवेदन पत्र
प्रति
जिला अधिकारी
जिला रायपुर राज्य छत्तीसगढ़
विषय – जिलाधिकारी को स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था से अवगत कराने विषयक।
महोदय,
मंदिर चौक के समस्त निवासी आपका ध्यान हमारे वार्ड में संचालित स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था की ओर आकृष्ट कराना चाहते हैं कि मौसम बरसात का चल रहा है जिससे कि लोगों को अनेक स्वास्थ्य समस्याएं हो रही है और जिसका इलाज कराने के लिए मोहल्ला के अनेक लोग स्वास्थ्य केंद्र जा रहे हैं किंतु यहां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत बहुत खराब है यहां पर कर्मचारी समय पर उपस्थित ही नहीं रहते हैं और ठीक से इलाज भी नहीं कर रहे हैं डॉक्टरों से किसी प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी नहीं मिलती है और कर्मचारी भी समय पर नजर नहीं आते वह मरीजों को समय समय पर दवाई नहीं है करके बहाना बनाकर वापस भेज देते हैं और स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग भी बहुत ही जर्जर हो गई है
अतः महोदय से निवेदन है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन की मरम्मत और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति और दवाई आदि की व्यवस्था कराने की कृपा करें।
दिनांक
प्रार्थीगण
मंदिर चौक के समस्त निवासी।
इस तरह से इस फॉर्मेट में आप कलेक्टर के लिए आवेदन पत्र बना सकते हैं इस पर विषय में या अपने जिस विषय पर कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट करना चाहते हैं उस विषय में डाल सकते हैं और नीचे संदर्भ में भी आप उसी विषय के बारे में डिटेल लिख सकते हैं
ऐसे ही किसी और विषय पर आवेदन लिखने के प्रारूप के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।
ऐसे ही लेटेस्ट पोस्ट के लिए हमें Whatsapp में ज्वाइन करे
यह जानकारी भी पढे –
- बैंक पासबुक खो जाने पर नया बनवाने के लिए बैंक मे आवेदन कैसे लिखे
- बैंक मे SMS अलर्ट की सुविधा के लिए आवेदन कैसे करे
- तहसीलदार को आवेदन कैसे लिखे
- SDM को आवेदन कैसे लिखे
- अंचल अधिकारी को पत्र कैसे लिखे
- SDO ऑफिसर को शिकायत पत्र कैसे लिखे
वार्ड सदस्य द्वारा नाला निर्माण नही किया गया और राशि भि निकाल लि गई इसकी शिकायत जिलाधिकारी के पास करने का आवेदन
आवेदन लिखने का फ़ारमैट इसी के जैसा रहेगा इसमे विषय मे अपने जो शिकायत है उसे थोड़ा सा और बाकी आगे सभी डीटेल को लिख देना है ।
PMAY G KI शिकायत
जल्द ही इस विषय पर लेख प्रकाशित करेंगे
मुझे निजी कम्पनी जो कि नगर निगम के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन के लिए काम कर रही हैं उक्त कम्पनी ने आकस्मिक दुर्घटना हो जाने पर मुझे छल पूर्वक निकाल दिया, इसके लिए आवेदन कैसे लिखे ?
इसके लिए भी ऐसे ही आवेदन बना सकते है विषय मे अपनी समस्या के बारे मे थोड़ा सा लिख कर बाकी सभी डीटेल नीचे लिख दे फिर आवेदक मे अपना नाम लिखकर शिकायत लिख सकते है ।
बहुत अच्छी जानकारी सर थैंक्स
kya koi muawja ka aavedan likh sakte hai
Ham college me admission form jama, form verification ho jane ke bad bhi hame admission nhi de rhe to uske liye sikayat patra kaise likhe please sir bta dijiye?
इसके लिए विषय में कालेज में एडमिशन नहीं लेने के कारन आवेदन पत्र लिखे और आगे इसी मेटर में अपनी बात को लिखे लास्ट में आवेदक करके अपना नाम डालकर कलेक्टर को प्रेषित करे.
mai n.t.p.c Vindhyachal me 2017 se kam kar rha tha d.m plant fgd me mujhe nikal diya gya 2018 me bina kisi wjah ke 6mahine ka betan bhi nahi diya na hi p.f mila our aaj tak kam par par nahi rkha astu mere priwar ka bharadha poshadha nahi kar paa raha hau mere ko punah dutiy mile mera betan our p.f mile mere sath insaf kare
इसके लिए आप आवेदन देना चाहते है तो एप्लीकेशन लिख सकते है डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर को
Sir mujhe jameen dhokhadadi k mamle me callector sahaab ko jandarsan me aavedan dena hai madad kare
आप बिलकुल इसी तरीके से अपनी समस्या का आवेदन बना सकते हैं.
Mai apne grampanchayat ke Kamo ki Shikayat Karna chahti hu vobhi khud Ka nam bina estamal kiye kya asa kar sakte hai…
जी हाँ बिलकुल लिख सकते है गाँव के नाम से पर्सनली या 2-3 लोग मिलकर
Jo nagar panchayat dukaan nikalta hai usko liye avedam kaise likhte hai
आप इसी फोर्मेट में लिख सकते है विषय में आपको अपना टॉपिक डालना है और निचे के पॉइंट में उसके बारे में वर्णन करना है
स्कूल की मान्यता निरस्त होने पर कलेक्टर महोदय को आवेदन कैसे लिखे
यह लिखने का तरीका यही रहेगा इसमें विषय में अपनी समस्या दर्शाए और सन्दर्भ में उसके बारे में लिखे
Sir mera scholarship ni aaya h pichale sal ka hi to kaise likhe collecter ji ko patrh
बहुत ही सिंपल तरीके से लिख सकते है जिसमे छात्रवृत्ति न मिलाने का कारण देकर सन्दर्भ दर्शा सकते है जिसमे कालेज हो या स्कूल की शिकायत बता कर सकते है