checkbook kaise bhare । self cheque kaise bhare

कोई भी चेक बुक को कैसे भर सकते हैं 1 लाख का हो या कितनों का चेक बुक कैसे भर सकते है क्या क्या सावधानियों की जरूरत होती है जरूर जाने
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh

checkbook kaise bhare, बैंक चेक बुक कैसे भरे, SBI Cheque kaise bhare, विभिन्न बैंकों के चेक बुक कैसे भरे

इस आर्टिकल के द्वारा आज आपको यही जानकारी मिलने वाला है कि हम कोई भी चेक बुक को कैसे भर सकते हैं जिस पर आज मैं आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी दूंगा कि हम कोई भी बैंक चेक बुक को कैसे भर सकते हैं।

तो आपने चेक बुक के बारे में जरूर सुना होगा एसबीआई बैंक हो या कोई भी बैंक हो सभी बैंक वाले अपना चेक बुक जारी करते हैं हमें लाइफ में कभी कभी ऐसे जरूरत पड़ जाती है जब हमें कुछ पैसों को चेक बुक से निकालना होता है या चेक बुक के माध्यम से पैसे जमा करना होता है लेकिन हमें चेक बुक को भरना नहीं आता है ।

blank check kaise bhare

अगर आप चेक बुक भरना चाहते हैं और उसके लिए आप तरीका जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक पढ़ें  जिस पर आपको मैं यह पूरी डिटेल से बताऊंगा कि चेक बुक कैसे भरा जा सकता है.

तो ज्यादा समय नहीं लेते हुए जानते हैं कि चेक बुक को कैसे भरते हैं।

Check book bharne ka tarika

चेक बुक भरते समय यह सावधानी जरूर रखें

चेक बुक में ज्यादा ओवर राइटिंग ना हो यानी कि किसी अक्षर पर बार-बार नहीं लिखना चाहिए।  अधिकतम बैंक वाले ओवर राइटिंग चेक बुक को अस्वीकार कर देते हैं और चेक बाउंस हो जाता है इसलिए चेक को हमेशा साफ सुथरे तरीके से भरने का प्रयास करें.

Cheque book kaise bhare in hindi

तो नीचे आप फोटो में देख रहे हैं यहां पर एक चेक बुक है इसी तरह से सभी बैंकों का चेक बुक होता है और जो जो इसमें रिक्त स्थान दिख रहा है उसी तरह के सभी बैंकों के चेक बूक मे रिक्त स्थान होता है तो इस तरह से आप इस आर्टिकल के द्वारा सभी बैंकों के चेक बुक को भर सकते हैं ।

अगर आपके मन में सवाल होगा कि

state bank of india check book kaise bare

bank of baroda check kaise bhare

HDFC ka check kaise bhare

bank of india ka check kaise bhare

तो इस आर्टिकल के द्वारा आप उन सभी बैंकों के चेक बुक को भरने के ऑप्शन को जान पाएंगे।

bank me cheque kaise bhare

1. सबसे पहले अगर अपने खाते का पैसा निकालना चाहते हैं तो pay की  जगह वहां पर अपना नाम लिखें अगर आप किसी को भुगतान करना चाहते हैं किसी को पैसे देना चाहते हैं किसी के खाते मे तो वहां पर pay में उस व्यक्ति का नाम लिख दे.

इस पर नाम लिखते समय एक बात का और विशेष ध्यान रखना है कि हम जिस व्यक्ति का नाम लिख रहे हैं उसके बैंक अकाउंट में वैसे ही नाम होना चाहिए यानी कि जिस स्पेलिंग से उसका खाता नंबर है उसी स्पेलिंग से वह चेक को भरना है स्पेलिंग मिस्टेक नहीं होना चाहिए सरनेम में कोई भी अंतर नहीं होना चाहिए।

check kaise bhare in hindi

2. इसके बाद आप कितना पैसा देना चाहते हैं कितना पैसा निकालना चाहते हैं इसको rupee की जगह पर भरना होगा।  

भुगतान की राशि को भरने के बाद उसके लास्ट में only जरूर लिखें ताकि आप जितना पैसा निकालना चाहते हैं या देना चाहते हैं उतने  पैसे ही निकाल पाये इससे ज्यादा उसमें से कोई ना निकाल पाए

3. ऐसे ही उस बॉक्स में भी कितना राशि निकालना चाहते हैं वह लिख दे जैसे आपको 20,000 निकालना है तो 20000 लिखकर रुपए का साइन (/-)  बना दे.

4. उसके बाद सबसे ऊपर में date का ऑप्शन होता है वहां पर तारीख लिख दे।  

कोई भी चेक बुक में डेट लिखना बहुत ही जरूरी होता है अगर उसमें डेट नहीं है तो बैंक वाले उसे अस्वीकार कर देते हैं इसलिए चेक बुक में तारीख जरुर लिखें।  

उसमें तारीख dd से दिनांक mm से महिना और yy से वर्ष के क्रम में होता है तो इस हिसाब से आप उसमें भर दें.

5. उसके बाद अंत में सिग्नेचर के जगह पर सिग्नेचर कर दें।

हस्ताक्षर करते वक्त यह बात हमेशा याद रखें कि आपका सिग्नेचर बिल्कुल करेक्ट बनना चाहिए सिग्नेचर में थोड़ा सा भी अंतर नहीं होना चाहिए जैसा अकाउंट में सिग्नेचर है वैसा ही सिग्नेचर चेक बुक में बनना चाहिए नहीं तो चेक बुक रिजेक्ट हो जाता है बैंक वाले जब भी चेक बुक को क्लियर करते हैं हस्ताक्षर को मैच करके जरूर देखते हैं.

1 lakh ka check kaise bhare

इसी तरीके के द्वारा आप जितने का चेक भरना चाहते है वह आसानी से भर सकते है

तो इस तरह से आप जान गए होंगे कि चेक बुक को कैसे भरते हैं अगर इस पोस्ट को पढ़ने के बाद भी आप को चेक बुक से संबंधित किसी भी तरह के और सवाल होंगे या कोई भी और समस्या आ रही है तो आप अपने सवालों को हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं ।

अगर यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो इसे अपने दोस्तों को भी जरूर नीचे बने सोशल मीडिया के द्वारा बताना बिल्कुल ना भूलें.

बैंक से जुड़ी यह जानकारी भी जरूर पढ़ें

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *