Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
चेक से पैसे ट्रांसफर करने का तरीका चेक से दूसरे अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें
Cheque के द्वारा किसी के दूसरे अकाउंट में भी पैसे ट्रांसफर करना संभव है जी हां अब चेक द्वारा भी किसी अन्य के अकाउंट में या अपने किसी परिजन के अकाउंट में या दोस्त के अकाउंट में चेक के द्वारा भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं बस इसके लिए हमें कुछ जानकारियों को मालूम होना चाहिए कि चेक से पैसे कैसे ट्रांसफर किया जाता है।
आज आपको इस आर्टिकल के द्वारा जानकारी शेयर करने वाले हैं कि कैसे हम चेक बुक के द्वारा पैसे को ट्रांसफर कर सकते हैं तो अगर आप भी चेक बुक के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं और इस जानकारी को जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरी तरह से पढ़े और चेक बुक के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करना सीखें.
वैसे तो चेक बुक के अलावा विभिन्न तरीकों के माध्यम से पैसे को ट्रांसफर कर सकते हैं ऐसे आजकल सभी लोग एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करते हैं या एटीएम मशीन के अंदर जाकर भी पैसे ट्रांसफर किया जा सकता है या सीधे बैंक में जाकर भी पैसे ट्रांसफर किया जा सकता है लेकिन अगर आप चेक बुक के माध्यम से भी पैसे को ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इन तरीके को भी जानना होगा जिसके माध्यम से चेक बुक के द्वारा भी पैसे को ट्रांसफर किया जा सके।
समय पड़ने के साथ जरूरत के समय चेक बुक से पैसे को भी ट्रांसफर कर सकते हैं
विषय सूची
Check se paise transfer karne me kya lagta hai
check से पैसे ट्रांसफर करने के हमें तीन चीजों की जरूरत होती है
पहला एक चेक बुक जिसके माध्यम से पैसे को ट्रांसफर करना है दूसरे खाता नंबर और उसका नाम जिस पर हम पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तीसरा पैसे जमा करने की स्लिप जिस पर उस खाते नंबर की पूरी डिटेल को भर कर पैसे को जमा करना है।
तो चेक बुक के माध्यम से पैसा जमा करने के लिए हमें इन तीन चीजों की जरूरत होती है.
चेक के माध्यम से पैसे कैसे ट्रांसफर करें
How to transfer money by cheque
अगर आप अपने खुद के चेक से किसी दूसरे को पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं दूसरे खाता नंबर पर पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं
इन step को अपनाए
Step 1: check book भरे
तो सबसे पहले उस चेक को पूरे तरीके से भरना होगा अगर आपको चेक बुक भरना नहीं आता है तो हमने पिछले पोस्ट में आपको बताया था कि चेक बुक को कैसे भरते हैं तो चेक बुक भरना सीखने के लिए उस पोस्ट को जरुर पढ़ें जहां से आप चेक बुक भरना सीख सकते हैं।
पढ़ें :- चेक बुक कैसे भरे
Step 2: पैसा जमा पर्ची भरे
चेक बुक को भरने के बाद हमें उस पैसे जमा करने की स्लिप को भरना होगा।
पैसे जमा करने की स्लिप को भरना भी बहुत ही आसान है जैसे आप बैंक में पैसे जमा करने के लिए पैसे जमा करने की पर्ची को भरते हैं बिल्कुल उसी तरीके से इसे भी भरना होगा।
Step 3: Account Details भरे
पैसे जमा पर्ची मे जानकारी को भरना है इसमे दो हिस्से होते हैं एक छोटा हिस्सा दूसरा बड़ा हिस्सा इसमें दिनांक वाले जगह पर दिनांक भरे शाखा के नाम में शाखा का नाम कितना रुपए जमा करना चाहते हैं वह शब्दों में और अंकों में दोनों में लिखें चेक की जगह पर चेक का क्रमांक लिखें बैंक के नाम के जगह पर किस बैंक का है उस बैंक का नाम लिखें और हस्ताक्षर करें। अगर मोबाइल नंबर है तो मोबाइल नंबर भी भरें।
Step 4: चेक जमा करे
इस तरह से इन सभी चीजों को भरकर आर चेक बुक और पैसा जमा करने की पर्ची को एक साथ आप बैंक में जमा कर दें बैंक वाले कुछ-कुछ प्रोसीजर अपनाएंगे अगर आपके चेक को तुरंत क्लियर कर देते हैं तो खाते में पैसा तुरंत ट्रांसफर हो जाता है।
अगर तुरंत क्लियर नहीं करते है तो इस तरह से पैसे ट्रांसफर करने में यह कुछ दिनों का समय लगता है यह बैंक पर निर्भर करता है अगर अलग-अलग बैंक का खाता है तो कुछ समय लगता है लेकिन अगर एक समान बैंक है तो पैसे जल्दी ट्रांसफर हो जाते हैं.
तो इस आसान तरीके के द्वारा आप किसी भी बैंक में अपने चेक बुक के द्वारा पैसे को ट्रांसफर कर सकते हैं किसी को आप पैसे देना चाहते हैं तो चेक के माध्यम से बैंक द्वारा आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।
तो है ना कितना आसान तरीका चेक बुक के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने का उम्मीद करते हैं दोस्तों इस आर्टिकल के बाद अब आप भी चेक बुक के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करना सीख गए होंगे बैंकिंग से जुड़े हुए किसी भी तरह के सवाल होगा तो कमेंट के माध्यम से जरूर शेयर करें.
यह जानकारी भी पढ़ें :-
- बैंक मे चेक कैसे जमा करे
- ATM कार्ड बंद करने के लिए application कैसे लिखे
- बैंक खाता बैलेन्स चेक करने वाला एप्स
- मोबाइल से खाते का बैलेन्स कैसे देखे
- बैंक मे पता बदलने का आवेदन कैसे लिखे
- नया पासबुक बनवाने के लिए आवेदन कैसे लिखे
सर क्या सभी बैंक में इसे फॉलो कर सकते है
हाँ