jio sim me cg caller tune kaise set kare(cg song को बनाए जियो caller tune)

हम अपने जियो सिम पर छत्तीसगढ़ी गाने को कॉलर ट्यून के रूप में कैसे सेट कर सकते हैं यानी कि जिओ सिम में छत्तीसगढ़ी गाने का कॉलर ट्यून कैसे सेट करें
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 11/01/2025 by Avtar Singh

Jio sim me cg caller tune kaise set kare, jio me cg caller tune set karne ka tarika : cg song ko banaye jio tune

इस पोस्ट के द्वारा यह जानकारी जानने वाले हैं कि हम अपने जियो सिम पर छत्तीसगढ़ी गाने को कॉलर ट्यून के रूप में कैसे सेट कर सकते हैं यानी कि जिओ सिम में छत्तीसगढ़ी गाने का कॉलर ट्यून कैसे सेट करें.  

cg song jio me kaise set kare

जिओ ने अपने सभी यूजर को फ्री कॉलर ट्यून की सुविधा दिया है जिसकी मदद से आप अपने जिओ सिम पर फ्री में कॉलर ट्यून लगा सकते हैं वह भी बिना कोई चार्जेस के बिना कोई टाइम limit की यानी कि एक निश्चित समय तक कॉलर ट्यून की सुविधा पा सकते हैं अभी तक jio tune मे charges या time का कोई बंधन नहीं है  free मे जिओ कॉलर ट्यून की सुविधा का लाभ ले सकते हैं।  

अगर आप जियो में कॉलर ट्यून लगाना चाहते हैं लेकिन छत्तीसगढ़ी में छत्तीसगढ़ी गाने को कॉलर ट्यून बनाना चाहते हैं या किसी भी लोकल गाने को बनाना चाहते हैं तो यह काम भी जिओ सिम पर किया जा सकता है.

इस पोस्ट पर मैं आपको यह जानकारी शेयर करूंगा कि कैसे हम अपने जियो सिम में cg song को कॉलर ट्यून बना सकते हैं हमारे वेबसाइट की एक रीडर ने मुझसे यह कमेंट में सवाल पूछा था कि छत्तीसगढ़ी गाने को कैसे caller tune के रूप में सेट किया जा सकता है तो ऐसे ही user के लिए यह पोस्ट है

अगर आपकी भी इस तरह के और कोई भी सवाल होंगे तब भी आप अपने सवाल को हमें कमेंट द्वारा जरूर शेयर करें जिससे हम आपकी जरूरतों के हिसाब से जानकारी को शेयर कर पाए या आपकी समस्याओं का समाधान कर पाए।

ज्यादा समय नहीं लेते हुए जान लेते हैं कैसे जियो सिम पर छत्तीसगढ़ी गाने को कॉलर ट्यून के रूप में सेट किया जा सकता है

Jio sim me cg song ko caller tune kaise set kare

 Chhattisgarhi song को जिओ कॉलर ट्यून बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर जिओ का jio swan एंड्राइड एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा अगर आप इसे इंस्टॉल कर चुके हैं तो  बड़ी आसानी से इस तरह के गाने को अपने जियो में कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं

अगर इंस्टॉल नहीं किया है तो आप नीचे दिए गए लिंक का इस्तेमाल करके डायरेक्ट google play store की मदद से इसे अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर install कर सकते हैं।

जब यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाए तब इसे ओपन करें और ओपन करने के बाद आप जिस छत्तीसगढ़ी गाने को कॉलर ट्यून बनाना चाहते हैं इसके सर्च ऑप्शन पर जाकर उस गाने को सर्च करें ।

सर्च करने में एक बात थोड़ा ध्यान रखें कि गाने का टाइटल बिल्कुल सही हो तभी वह गाना आपको सर्च में मिलेगा ।

जब गाना ओपन हो जाए तो उसे प्ले करके देखें और प्ले करने के बाद set as jio tune का ऑप्शन आपको मिलेगा वहां पर जाकर उस गाने को सेट कर दें।  

इसके लिए आप नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट को देख सकते हैं जैसे ही आप सेट जिओ ट्यून पर क्लिक करेंगे आपके जिओ सिम पर कॉलर ट्यून सेट हो जाएगा ।  

jio sim me caller tune kaise set kare

Jio tune सेट हुआ की नहीं चेक करने के लिए किसी दूसरे मोबाइल पर कॉल करके देखें जिससे वह पता चल जाएगा.

इस तरीके का इस्तेमाल करके आप अपने जिओ सिम पर बड़ी आसानी से छत्तीसगढ़ी गाने को कॉलर ट्यून के रूप में सेट कर सकते हैं।  

cg song ko jio tune kaise set kare

मुझे उम्मीद है मेरे द्वारा दिया गया यह जानकारी cg song ko jio tune kaise banaye आपको पसंद आया होगा और आपके यहां सवाल की छत्तीसगढ़ी गाने को कॉलर ट्यून कैसे बनाएं इसका समाधान हो गया होगा आप अपने जिओ सिम में जियो मोबाइल में cg गाने को कॉलर ट्यून के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी जाने –

jio phone मे caller tune कैसे सेट करते है

कोई भी सिम मे अपनी पसंद का caller tune सेट करना सीखे

android मोबाइल मे लगाए विडियो रिंगटोन

इस पोस्ट से जुड़े हुए अगर आपके और कोई भी सवाल होंगे तो अपने सवाल हमें कमेंट द्वारा जरूर शेयर करें और यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो  इसे व्हाट्सएप या फेसबुक में अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें.

इस तरह की और जानकारी जानना चाहते हैं तो  हमारे वेबसाइट www.mastergyanhindi.com ko गूगल पर सर्च करके भी हमारे इस वेबसाइट पर आकर कई लेटेस्ट जानकारी को जान सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 565

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *