Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
विषय सूची
ceo application in hindi
सीईओ को आवेदन कैसे लिखे co ko prarthana patra kaise likhe co application in hindi मुख्य कार्यपालन अधिकारी को एप्लीकेशन कैसे लिखे जनपद पंचायत में एप्लीकेशन कैसे लिखें सीओ को शिकायत पत्र कैसे लिखें co को प्रार्थना पत्र कैसे लिखें.
इस पोस्ट के द्वारा हम सीओ को एप्लीकेशन कैसे लिखें या जनपद पंचायत सीईओ को एप्लीकेशन लिखने का तरीका क्या है इसके बारे में जानकारी शेयर करेंगे।
आप co application प्रारूप इस पोस्ट के द्वारा जान सकते हैं इसे देखकर आप बड़ी आसानी से अपने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवेदन लिख सकते हैं co किसी भी जनपद पंचायत का एक मुख्य अधिकारी होता है जो कि उस जनपद पंचायत विभाग में होने वाले समस्त कार्यों का जिम्मेदार भी होता है जैसे कोई भी सरकारी भवन निर्माण, नाली निर्माण सड़क निर्माण और उस जनपद क्षेत्र से जुड़े हुए सभी विकास कार्यों का एक जवाब दे मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी होता है
तो आप ऐसे कोई शिकायत पत्र सीओ को लिखना चाहते हैं या सीओ को प्रार्थना पत्र लिखना चाहते हैं तो लिख सकते हैं.
इस पोस्ट के द्वारा हम आपको एप्लीकेशन के एक छोटे से विषय में हम ceo को एप्लीकेशन कैसे लिख सकते हैं जैसे खराब सड़क निर्माण के लिए एप्लीकेशन इस विषय को शामिल किए हैं आप इस विषय के जगह पर आपको जो समस्या है उस समस्या का उल्लेख करके co को एप्लीकेशन लिख सकते हैं.
बस आपको विषय वाले ऑप्शन में और थोड़ा सा संदर्भ में जिस विषय का उल्लेख करना चाहते हैं उसको लिख दीजिए इस तरह से मुख्य कार्यपालन अधिकारी को एप्लीकेशन लिखा जा सकता है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद में भी होता है और जिला स्तर पर भी मुख्य कार्यपालन अधिकारी होता है तो जिस स्तर के तहत जनपद हो चाहे जिला स्तर के वह दोनों को ही इस प्रारूप में आप एप्लीकेशन लिख सकते हैं.
सीईओ को एप्लीकेशन कैसे लिखें
मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवेदन कैसे लिखें
जिला मुख्य कार्य पालन अधिकारी को एप्लीकेशन लिखने का तरीका
सेवा में,
श्रीमान मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जनपद पंचायत (जनपद का नाम लिखें)
जिला पंचायत (जिला का नाम लिखें)
(अगर जिला को लिखना है तो जिला पंचायत लिखें अगर जनपद को लिख रहे हैं तो जनपद सीईओ का उल्लेख करें)
विषय- सड़क निर्माण में प्रयुक्त किए जाने वाले खराब मटेरियल की शिकायत विषयक।
महोदय,
हम समस्त नगरवासी आपका ध्यान इस ओर आकृष्ट करना चाहते हैं कि हमारे नगर ………(नगर का नाम लिखें या वार्ड है तो वार्ड का नाम लिखें) मे ……………सड़क निर्माण किया जा रहा है (जिसके द्वारा सड़क निर्माण किया जा रहा है उस कंपनी का ठेकेदार का नाम लिखें) जिस पर बहुत ही घटिया क्वालिटी के मटेरियल इस्तेमाल किया जा रहा है जो कि कुछ ही समय में खराब हो जाएगा।
अतः आपसे सादर निवेदन है कि उचित कार्यवाही करते हुए यह आदेशित करें की सड़क निर्माण में सही क्वालिटी के मटेरियल का इस्तेमाल करें और एक अच्छे क्वालिटी का सड़क निर्माण हो सके ।
धन्यवाद
आवेदक
समस्त नगरवासी
नगर का नाम
दिनांक
इस तरह से इस फॉर्मेट में आप अपने जनपद पंचायत के सीईओ को एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं तो जनपद पंचायत सीईओ एप्लीकेशन लिख सकते हैं या जिला पंचायत सीईओ को भी एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं तो इस फार्मेट में जिला पंचायत के सीईओ को भी एप्लीकेशन लिखा जा सकता है ।
ऊपर में आपको जिसको लिखना है उसका उल्लेख करना है और बाकी का सभी सेम रहेगा विषय वाले ऑप्शन में आप जिस विषय पर लिखना चाहते हैं जैसे किसी की शिकायत हो या कोई काम करवाना है या आपको अपने नगर में या वार्ड में कोई भवन निर्माण करवाना है कोई कार्य करवाना है तो उसके लिए भी इस तरह के फॉर्मेट में आप एप्लीकेशन बना सकते हैं।
CEO ko aavedan kaise likhe
नलकूप खनन के लिए भी या पानी की उचित व्यवस्था करने के लिए भी इस तरह से एप्लीकेशन जनपद सीईओ,जिला पंचायत सीईओ को आवेदन लिख सकते हैं.
उम्मीद करते हैं आपको ceo ko application in hindi की जानकारी पसंद आई होगी ऐसे ही किसी और विषय पर कोई जानकारी जानना चाहते हैं या कोई आवेदन फॉर्मेट जानना चाहते है तो आप अपने सवालों को हमें कमेंट के द्वारा जरूर भेजें.
नीचे दिये इन आवेदन लिखने के तरीको को भी जाने
- तहसीलदार को एप्लिकेशन कैसे लिखे
- अंचल अधिकारी को पत्र कैसे लिखे
- SDO को आवेदन कैसे लिखे
- कलेक्टर को आवेदन कैसे लिखे
- SDM को शिकायत पत्र कैसे लिखे
- ATM Card ब्लॉक करने के लिए एप्लिकेशन
- नया पासबुक बनवाने के लिए आवेदन कैसे लिखे
आपके द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही, सरल शब्दो मे और आसानी से समझने वाली होती है….
इस जानकारी के लिए आप को धन्यवाद… मै आशा करता हु की इस तरह की जानकारी आप और share करेंगे 🙏🙏🙏🙏🙏
Fatelal Singh जी आपका भी बहुत धन्यवाद जो आपने अपना कीमती समय निकलकर कमेंट किया कृपया समय समय पर हमारे साईट में विजित करते रहे .