Last Updated on 11/01/2025 by Avtar Singh
इस आर्टिकल में आप लेटेस्ट देश भक्ति शायरी इन हिंदी लेटेस्ट देश भक्ति शायरी इन हिंदी vatan शायरी इन हिंदी 2025 गणतंत्र दिवस शायरी आप को शेयर करेंगे.
इन शायरी का इस्तेमाल अपने परिजनों को 15 अगस्त, 26 जनवरी की बधाई देने के लिए कर सकते हैं इसे आप शेयर करने के लिए शायरी को कॉपी करके शेयर कर सकते हैं या नीचे दिए गए शेयर बटन पर जाकर शेयर कर सकते हैं।
हमारे देश को आजाद दिलाने में बहुत से लोग शहीद हो चुके हैं बहुत से वीर जवानों के बलिदान के कारण आज हमारा देश आजाद हुआ है तो ऐसे ही देशभक्तों की बलिदानी को याद करने के लिए आप इन शेरो शायरी का इस्तेमाल अपने प्रिय जनों को गणतंत्र दिवस 26 जनवरी और 15 अगस्त की बधाई देने के लिए देशभक्ति शायरी भेज सकते है।
विषय सूची
Desh bhakti shayari
लड़े वो वीर जवानों की तरह
ठंडा खून अंगार हुआ
मरते मरते भी कई मार गिराए
तभी तो देश आजाद हुआ।।
चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न में है
इंकलाब की ज्वालाए लिपटी मेरे बदन में हैं
मौत जहां जन्नत हो यह बात मेरे वतन में हैं
कुर्बानी का जज्बा जिंदा मेरे कफन में है।
15 august desh bhakti shayari
मेरे मुल्क की हिफाजत ही मेरा फर्ज है
और मेरा मुल्क ही मेरी जान है
इस पर कुर्बान है मेरा सब कुछ
नहीं इससे बढ़कर मुझको अपनी जान है॥
वतन की खाक जरा एडिया रगड़ने दे मुझे यकीन है पानी यहीं से निकलेगा॥
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की नफरत
मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वफा आएगी॥
vatan par shayari 2025
भारत माता तुम्हें पुकारे आना ही होगा
कर्ज अपने देश का चुकाना ही होगा
दे करके कुर्बानी अपनी जान की
तुम्हें मरना भी होगा मारना भी होगा॥
करीब मुल्क के आओ तो कोई बात बने
बुझी मसाल को जलाओ तो कोई बात बने
सूख गया है जो लहू शहीदों का
उसमें अपना लहू मिलाओ तो कोई बात बने।।
फना होने की इजाजत ली नहीं जाती यह वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ के की नहीं जाती।।
देश के लिए प्यार है तो जगाया करो
किसी का इंतजार मत करो गर्व से बोलो जय हिंद
अभिमान से कहो भारतीय हैं हम॥
मैं भारत बरस का हरदम सम्मान करता हूं
यहां की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूं
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की
तिरंगा हो कफन मेरा बस यही अरमान रखता हु ॥
ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों में भी लिपट कर सोने में सिमटकर
मरे हैं शासक कहीं मगर
तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता
लेटेस्ट देश भक्ति शायरी इन हिंदी
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे
बची हो जो एक बूंद भी लहू की तब तक
भारत माता का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे
चूमा था वीरों ने फांसी का फंदा यूं ही नहीं मिली थी आजादी खैरात में
खून से खेलेंगे होली अगर वतन मुश्किल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
जो अब तक ना खौला वह खून नहीं पानी है
जो देश के काम ना आए वह बेकार जवानी है
लिख रहा हूं मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा
मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा
मैं रहूं या ना रहूं पर यह वादा है तुमसे मेरा की
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा
सीने में जूनून और आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूं
दुश्मनों की सांसे थम जाए आवाज में इतनी धमक रखता हूं
इस वतन के रखवाले हैं हम
शेर ए जिगर वाले हैं हम
मौत से हम नहीं डरते
मौत को बाहों में पाले हैं
किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूं
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूं
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ए भारत मा
मैं अपनी मां की बाहों को तरसता छोड़ आया हूं
जब आंख खुले तो धरती हिंदुस्तान की हो
जब आंख बंद हो तो यादें हिंदुस्तान की हो
हम मर भी जाएं तो कोई गम नहीं
लेकिन मरते वक्त मिट्टी हिंदुस्तान की हो
कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब
सरहदें कूद के आते हैं यहां दफन होने के लिए
खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते हैं
मर कर भी वह लोग अमर हो जाते हैं
करता हूं उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों
तुम्हारी हर सांस में तिरंगे का नसीब बसता है।
खूब बहती है अमन की गंगा बहने दो
मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो
लाल हरे रंग में ना बांटो हमको
मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो।।
मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिंदा रहूं इस मातृभूमि के लिए
और जब मरु तो तिरंगा कफ़न चाहिए।।
army desh bhakti shayari
मैं मर जाऊँ तो सिर्फ मेरी इतनी पहचान लिख देना,
मेरे खून से मेरे माथे पर जन्म स्थान लिख देना,
कोई पूछे तुमसे स्वर्ग के बारे में तो,
एक कागज के टुकड़े में हिन्दुस्तान लिख देना।
____________________________
सुंदर है जग में सबसे,
नाम भी न्यारा है जहां जाती-भाषा से बढ़कर,
देश-प्रेम की धारा है निशचल,
पावन, प्रेम पुराना,
वो भारत देश हमारा है।
____________________________
करता हूँ भारत माता से गुजारिश, हमेशा यही कि,
तेरी भक्ति के सिवा कोई बंदगी कभी न मिले,
हर जन्म मिले हिन्दुस्तान की पावन धरती पर,
या फिर कभी मुझे ज़िन्दगी ही न मिले।
____________________________
चाहत है मेरी हसीन जिंदगी के ऐसी इक शाम आये,
देश की सरहद से मौत का मेरी पैगाम आगे,
वैसे तो अनेको लोग मरतें है मोहब्बत के नाम,
पर खावहिश यही है मेरा खून देश के काम आये।
शहीद देश भक्ति शायरी
1: जिंदगी है कल्पनाओं की जंग
कुछ तो करो इसके लिए दबंग
जियो शान से भरो उमंग
लहराओ सबसे दिलों में देश के लिए तिरंग
2 : अधिकार मिलते नहीं लिए जाते हैं
आजाद हैं मगर गुलामी किये जाते हैं
वंदन करो उन सेनानियों को
जो मौत के आँचल में जिए जाते हैं
3: उड़ जाती है नींद ये सोचकर
कि सरहद पे दी गयीं वो कुर्बानियां
मेरी नींद के लिए थीं
4: इश्क तो करता है हर कोई
महबूब पे तो मरता है हर कोई
कभी वतन को महबूब बना के देखो
तुझ पे मरेगा हर कोई
5: कर चले हम फ़िदा जाने तन साथियो
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो
….अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो
6: कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की मान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है….
7: उनके हौंसले का मुकाबला ही नहीं है कोई
जिनकी कुर्बानी का कर्ज हम पर उधार है
आज हम इसीलिए खुशहाल हैं क्यूंकि
सीमा पे जवान बलिदान को तैयार है….
हिंदी देशभक्ति शायरी हिंदी,vatan par shayari 2024, 15 अगस्त शायरी हिंदी 26 जनवरी शायरी हिंदी स्वतन्त्रता दिवस की शायरी अगर आपको अच्छी लगी होगी तो इसे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के बटन द्वारा अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें।।
यह भी जरूर जाने –
15 अगस्त के लिए बनाए फोटो फ्रेम
फोटो एडिटिंग के लिए अच्छे अच्छे बैक्ग्राउण्ड इमेज
फोटो को सजाने के लिए बेस्ट apps
अपने फोटो का गाने के साथ बनाए विडियो स्टेटस