Last Updated on 11/01/2025 by Avtar Singh
बैंक में चेक कैसे जमा करें
बैंक में चेक जमा करने का तरीका हिंदी में
इस आर्टिकल के द्वारा आपको यह जानकारी क्लियर होने वाला है कि बैंक में चेक को कैसे जमा करना है पिछले आर्टिकल में हमने आपको चेक बुक भरने के तरीके के बारे में बताया था अगर आपने उस आर्टिकल को नहीं पढ़ा है और आपके मन में सवाल है कि चेक बुक कैसे भरें तो आप उस आर्टिकल को पढ़कर जान सकते हैं कि चेक बुक को कैसे भरा जाता है
तो उस आर्टिकल को जरूर पढ़ें
बैंक में चेक बुक भरने का तरीका
इस पोस्ट के द्वारा आपको यह जानकारी मिलेगी कि हम बैंक में कैसे चेक को जमा कर सकते हैं तो बैंक में चेक बुक जमा करने के लिए हमें ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं है बस कुछ सिंपल स्टेप बताऊंगा उन तरीकों में के द्वारा आप बैंक में चेक बुक को जमा कर सकते हैं।
बैंकिंग या बैंक से जुड़े हुए शब्द या कार्य सभी को कठिन लगते हैं क्योंकि बैंकिंग शब्दावली कभी कभी समझ में नहीं आती है और कभी-कभी बैंक में जाकर हम परेशान हो जाते हैं कि हमें करना क्या है और काउंटर से पूछते रहते हैं
लेकिन अगर आप पहले से जानते हैं कि हमें प्रोसीजर क्या-क्या करना है तो आप सीधे बैंक में जाकर उन तरीकों को फॉलो करके कुछ ही मिनटों में अपने सभी काम को बैंक में कर सकते हैं अगर ऐसे ही आप बैंक में चेक जमा करने के तरीकों को जान रहे हैं तो तुरंत जाते ही बैंक में आपका चेक अन्य लोगों की अपेक्षा जल्दी से जमा हो जाता है औरक्लियर हो जाता है ।
तो चलिए ज्यादा समय नहीं लेते हुए जानते हैं कि हम बैंक में चेक कैसे जमा कर सकते हैं
बैंक में चेक बुक कैसे जमा करें
SBI Check kaise jama kare
अधिकतम सभी बैंकों में चेक बुक को जमा करने के इसी तरीके को फॉलो किया जाता है याने की सेम प्रोसीजर के द्वारा आप सभी बैंक के चेक को जमा कर सकते हैं
बैंक में chequebook जमा करने के लिए एक डिपाजिट slip लेना होता है और उस डिपॉजिट स्लिप को भरकर और चेक को भरकर बैंक में जमा करना होता है फिर कुछ दिनों में हमारे अकाउंट में या तुरंत ही अगर बैंक वाले चेक को क्लियर कर देते हैं तो तुरंत पैसे हमारे अकाउंट में जमा हो जाता है ।
आइए जानते हैं इस तरीके को
बैंक मे पैसे जमा पर्ची या फार्म कैसे भरे
इसके लिए सबसे पहले आपको बैंक से डिपॉजिट स्लिप लेना होगा। आप नीचे इमेज में देख रहे होंगे कि डिपॉजिट स्लिप किस तरीके का दिखता है इस तरह से आप बैंक में जिस बैंक का जमा करना चाहते हैं वहां पर जाकर आपको डिपॉजिट स्लिप लेना होगा हर डिपॉजिट स्लिप में दो साइड होते हैं एक लेफ्ट साइड और राइट साइड।
इस डिपाजिट स्लिप का इस्तेमाल पैसे जमा करने के लिए भी करते होंगे या पैसे जमा किए होंगे तो इसे भरना जानते ही होंगे नहीं जानते तो आइए जानते हैं
Check jama karne ka form kaise bhare
- डिपॉजिट स्लिप के लेफ्ट साइड में सामान्य जानकारी होती है जैसे दिनांक, खाता नंबर, बैंक का नाम, चेक बुक क्रमांक, राशि तो इन सभी जानकारियों को आप भर ले।
- ऐसे ही राइट साइड में भी जानकारियां होती है लेकिन लेफ्ट साइड की तुलना में थोड़ी ज्यादा जानकारी होगी जैसे दिनांक, पूरा नाम यह चेक बुक में लिखा है और जैसा अकाउंट, दिनांक, बैंक का नाम, शाखा का नाम, चेक बुक क्रमांक और राशि।
- इस तरह से फिर अकाउंट नंबर डालें, चेक बुक क्रमांक डालें जैसा आपको चेक बुक में है ब्रांच का नाम डालें
- डिपॉजिट स्लिप के नीचे में बैंक ऑप्शन में उस बैंक का नाम लिखे जिसका चेक बुक है
- फिर अमाउंट को डालें मोबाइल नंबर है तो मोबाइल नंबर को डाल दें अगर ज्यादा की राशि 50,000 से ज्यादा है तो पैन कार्ड डिटेल भी भरना पड़ता है फिर यहां पर जमा करने वाले का हस्ताक्षर करें।
इसके बाद एक बार उन सभी जानकारियों को अच्छे से देख ले जो अपने डिपॉजिट स्लिप में भरी है और वह चेक बुक से मैच कर रही है कि नहीं कर रही है स्लिप के दोनों हिस्सों को अच्छे तरीके से मिलान कर ले उसके बाद इस चेक और डिपॉजिट स्लिप को बैंक में जाकर जमा कर दें।
bank me chque kitne din mein clear hota hai
चेक जमा करने के कितने दिन बाद पैसा अकाउंट में आता है।
यह सवाल सभी के मन में रहता है कि चेक को जमा करने के कितने समय बाद अकाउंट में पैसा आ जाता है तो इस तरह से बैंक में चेक बुक को जमा करने के बाद बैंक वालों को भी कुछ प्रोसीजर और वेरिफिकेशन करना पड़ता है तब जाकर जिस अकाउंट में पैसा डालना चाहते है पैसे को डाला जाता है इसमें कुछ समय लग जाता है यह बैंकों के ऊपर भी निर्भर करता है कुछ बैंक जल्दी फास्ट कार्य करते हैं और कुछ बैंकों को कुछ समय लग जाता है।
अगर एक जैसे बैंक है तो वह 2 से 3 दिन में क्लियर हो जाता है और अलग-अलग बैंक होने की दशा में 5 से 6 दिन लग जाते हैं.
तो इस तरह से आप जान गए होंगे कि बैंक में चेक बुक जमा करने का प्रोसेस क्या है आपका यह कंफ्यूजन बैंक में चेक बुक कैसे जमा करें यह पूरी तरह से क्लियर हो गया होगा अगर इस पोस्ट से जुड़े हुए या बैंक से जुड़े हुए आपके और कोई भी सवालों के तो आप अपने सवाल हमें कमेंट के माध्यम से जरूर शेयर करें.
बैंक से जुड़ीं यह जानकारी जरूर पढे –
बैंक पासबुक खो जाने पर नए passbook के लिए आवेदन कैसे लिखे
बैंक मे adress change application कैसे लिखे
बैंक SMS अलर्ट आवेदन कैसे लिखे
किसी भी बैंक का IFSC Code कैसे पता करे
बैंक खाता ट्रान्सफर करने का आवेदन कैसे लिखे