Bank me address change application in hindi

पासबुक में पता बदलने के लिए बैंक मैनेजर को पत्र : bank address change application in hindi
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh

पासबुक में पता बदलने के लिए बैंक मैनेजर को पत्र : bank address change application in hindi : इस पोस्ट के द्वारा आप जानेंगे कि कैसे हम बैंक में एड्रेस चेंज करने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं बैंक में एड्रेस चेंज करने के लिए एप्लीकेशन हिंदी में कैसे लिखें और बैंक में एड्रेस चेंज करने के लिए एप्लीकेशन इंग्लिश में कैसे लिखें.  

bank address change application kaise likhe english hindi

इन दोनों तरीकों को इस पोस्ट के द्वारा बताया जाएगा आप जिस तरीके में हिंदी में या इंग्लिश में एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं उसे फॉलो कर सकते हैं मैं एप्लीकेशन लिखने का दोनों प्रारूपों को इस पोस्ट में शेयर करूंगा अगर आप हिंदी में एड्रेस चेंज करने के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं तो हिंदी में दिए गए जानकारी को फॉलो कर सकते हैं और अगर आप इंग्लिश में बैंक एड्रेस चेंज करने के लिए आवेदन देना चाहते हैं तो इसमें शेयर किए गए इंग्लिश जानकारी को भी देख सकते हैं.

अधिकतम जब हम एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट होते हैं तो हमें अपना ब्रांच चेंज करना पड़ जाता है कभी-कभी काम की वजह से या और अन्य कारणों की वजह से हमें बैंक मे जो पता दिये रहते है उसको चेंज करने की आवश्यकता हो जाती है।  तो उसके लिए हमें बैंक में आवेदन देना पड़ता है लेकिन अगर बैंक में एड्रेस चेंज करने के लिए आवेदन कैसे लिखें यह मालूम नहीं है या आईडिया नहीं मिल रहा है तो उस समय में हमारा मोबाइल बहुत ही काम आता है हम internet से कोई भी एक प्रारूप निकालकर उसी को देखकर बैंक में एड्रेस चेंज करने के लिए आवेदन को लिख सकते हैं ।

ऐसी जानकारी आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाला हूं कि कैसे हम बैंक में एड्रेस चेंज करने के लिए आवेदन को लिखें जिसे देखकर आप सिंपल तरीके से एप्लीकेशन अपने बैंक में अपने पते को बदलने के लिए लिख सकते हैं.

Bank address change karne ke liye kya document lagega

बैंक मे पता बदलने के लिए दो डॉकयुमेंट लगेगा

1 एक आवेदन

2 adress के लिए एक डॉकयुमेंट जैसे आधार,बिजली बिल या अन्य ।

ज्यादा समय नहीं लेते हुए जानते हैं बैंक में पता चेंज करने के लिए आवेदन कैसे लिखें हिंदी में

Bank me pata change karne ke liye aavedan kaise likhe

(bank address change application in hindi)

प्रति,

शाखा प्रबन्धक

बैंक का नाम, बैंक का ब्रांच का नाम लिखे

विषय-

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं (अपना नाम लिखे) आपके बैंक का खाताधारक हूँ। मेरा खाता क्रमांक (अपना खाता नंबर लिखे)हैं । मैं अपने पुराने पते से नए पते मे शिफ्ट हो गया हूँ। मैं बैंक मे जो पुराना पता दर्ज है उसे बदलना चाहता हूँ और नया पता डलवाना चाहता हूँ।

अतः महोदय से निवेदन है की मेरे नए पते को मेरे खाते मे दर्ज करने की कृपा करे ।

धन्यवाद

हस्ताक्षर

आवेदक

नाम

खाता नंबर

मोबाइल नंबर

तो इस प्रारूप को फॉलो करके आप अपने बैंक का पता चेंज करने के लिए आवेदन को हिंदी में लिख सकते हैं इसमें आप अपने ब्रांच का नाम और अपने ब्रांच के बैंक का नाम ऐड कर सकते हैं जिस बैंक को लिखना चाहते हैं लिख सकते है यह प्रारूप सभी बैंकों के लिए एक समान रहेगा तो बड़ी आसानी से इसे देखकर आप आवेदन को लिख सकते हैं।  

चलिए अब जानते हैं हम एड्रेस चेंज करने के लिए एप्लीकेशन इंग्लिश में कैसे लिखें

बैंक में एड्रेस चेंज करने के लिए एप्लीकेशन इन इंग्लिश

Bank me pata change karne ke liye application English me kaise likhe

Bank me address change Application in english

To,

Branch manager

Bank ka naam branch name

Subject-

Sir,

I am having a bank account with your bank. my bank account number is xxxxxxx(write account number).I recently moved old address to new address. I request change the comunication address in my bank account.

Thank You

Your Faithful

Name

Account Number

Mobile Number

इस तरह से बैंक में पता चेंज करने के लिए आवेदन को लिख सकते हैं अगर आप हिंदी में देना चाहते हैं तो हिंदी में दे सकते हैं या आप इंग्लिश में भी लिखना चाहते हैं तो इंग्लिश में भी लिख सकते हैं इन दोनों में से कोई भी प्रारूप को फॉलो करके बड़ी आसानी से address change application bank में लिखा जा सकता है और आप अपने बैंक में जो एड्रेस दिया गया है उसे बड़े आसानी से चेंज कर सकते हैं.  

एड्रेस चेंज करने के साथ आपको इस एप्लीकेशन के साथ ऐसा कुछ एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट भी जमा करना होता है यह आप अपने बैंक के हिसाब से पूछकर वह डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन को अटैच करके जमा करेंगे तो आप का एड्रेस कैसे चेंज हो जाएगा.

यह जानकारी भी जाने –



यह जानकारी आपको कैसी लगी बैंक में हम एड्रेस को कैसे चेंज करें तो अपनी प्रतिक्रिया हमें जरूर बताएं इस पोस्ट से जुड़े हुए कोई सवाल या बैंक संबंधी कोई भी सवाल होगा तो भी  अपने सवाल हमें कमेंट के माध्यम से जरूर शेयर करें हम आपके सवालों का समाधान करने की पूरी कोशिश करेंगे।  कमेंट के माध्यम से अपनी राय हमें जरूर शेयर करें.

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *