बंद सिम चालू कैसे करे : पुराना सिम कैसे चालू करे : Vi,Jio,Bsnl,Airtel

बंद सिम कैसे चालू करें एयरटेल बंद सिम कैसे चालू करें बंद जिओ सिम कैसे चालू करें बीएसएनल का बंद सिम कैसे चालू करें जिओ सिम चालू करने के लिए नंबर जिओ सिम बंद होने का कारण
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh

एयरटेल बंद सिम कैसे चालू करें बंद जिओ सिम कैसे चालू करें बीएसएनल का बंद सिम कैसे चालू करें जिओ सिम चालू करने के लिए नंबर जिओ सिम बंद होने का कारण

बंद सिम कैसे चालू करें

इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको सिम बंद हो जाता है उसे कैसे चालू करें इसके बारे में बताएंगे और साथ में इसमें हम आपको सिम नंबर बंद होने के कारण के बारे में भी बताएंगे

block sim kaise chalu kare

अगर आपका सवाल होगा कि आइडिया वोडाफोन एयरटेल बीएसएनएल जियो इसका सिम बंद हो गया है तो उसे हम कैसे चालू कर सकते हैं सिम चालू करने का प्रोसीजर क्या है इन सभी की जानकारी को आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया जाएगा

हम बंद सिम को कितने दिन में चालू कर सकते हैं ऐसे बहुत सारे सवाल होते हैं इसका जवाब आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिलेगा

यह सब जानने से पहले जान लेते हैं कि सिम बंद क्यों हो जाता है

वैसे तो सिम बंद होने के कई कारण हो सकते हैं लेकिन मुख्य कारण यही है कि जिस सिम कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया जाता है वह सिम बंद हो जाता है एक समय था जब मोबाइल में रिचार्ज नहीं करवाते थे लेकिन उसमें इनकमिंग कॉल आते रहता था लेकिन अब ऐसा नहीं है

अगर आप सिम कार्ड यूज नहीं करते हैं तो इनकमिंग कॉल भी नहीं आता है उसे हमें समय-समय पर रिचार्ज करवाना ही पड़ता है जब सिम की वैलिडिटी समाप्त हो जाती है तो उसमें रिचार्ज करवाना अगर हम बंद कर देते हैं तो उसकी आउटगोइंग सर्विस भी बंद हो जाती है

जिससे हम कॉल नहीं कर पाते हैं लेकिन 10 दिनों तक हमारे नंबर पर कॉल आते रहता है अगर हम रिचार्ज नहीं करवाते हैं उसके बाद धीरे-धीरे Incoming call,Outgoing call, sms और भी कई सुविधा को बंद कर दिया जाए जाता है लेकिन इसके बाद अगर आप 90 दिन तक अपने सिम को रिचार्ज नहीं करवाते हैं तो आपका सिम डीएक्टिवेट कर दिया जाता है

90 दिन के बाद सिम को एक्टिवेट करने के लिए आपको 15 दिन का समय दिया जाता है जिसे ग्रेस पीरियड कहा जाता है अगर आप ग्रेस पीरियड के अंदर अपने सिम को एक्टिवेट नहीं करवाते हैं तो कंपनी उसी नंबर का दूसरा पोस्टपेड सिम बनाकर लांच कर देती है उसके बाद उसे कोई दूसरा खरीद लेता है तो दिक्कत हो जाती है 

सिम बंद ना हो इसके लिए क्या करना चाहिए

वर्तमान समय के हिसाब से देखें तो अगर आप चाहते हैं कि आपके sim बंद न हो तो उसमें कम से कम मिनिमम ₹20 का रिचार्ज करवाते रहें इससे आपका सिम एक्टिवेट ही रहेगा आपका सिम बंद नहीं होगा

आपका सिम बंद हो जाता है तो उसे चालू करने के लिए 15 दिन का समय मिलता है उस अवधि में हमें सिम को चालू कर लेना चाहिए या उस बीच में उसे रिचार्ज करवा लेना चाहिए

बंद सिम चालू करवाने के लिए क्या करें

बंद सिम को चालू करवाने के लिए हमारे पास डॉक्यूमेंट होना जरूरी है जिस डॉक्यूमेंट से सिम लिया था उससे चालू करवा सकते हैं इसके लिए अगर आपको सिम बंद हो गया है तो आप आधार कार्ड के माध्यम से और अपने फिंगर के द्वारा अपने बंद सिम को चालू करवा सकते हैं जिस सिम को चालू करवाना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर भी आपको  याद होना चाहिए

बंद सिम कार्ड चालू कैसे करें

किसी भी कंपनी के बंद सिम को चालू करने के दो बेस्ट तरीके हैं आप इन दोनों तरीकों में से किसी भी तरीके को फॉलो करके अपने किसी भी कंपनी के बंद सिम को चालू बड़ी आसानी से कर सकते हैं

नजदीकी सिम स्टोर में जाकर

पहला तरीका यही है कि आप अपने सिम को दोबारा चालू करवाना चाहते हैं तो आप नजदीकी किसी मोबाइल सिम स्टोर पर जाएं और आप अपने साथ अपना आधार कार्ड भी लेकर जाएं इस दौरान कर्मचारी से कहें कि मेरा सिम 90 दिन से बंद है जिसे चालू करना है तो वह आपके सिम को कुछ वेरिफिकेशन के साथ चालू कर देंगे

अगर आपके सिम को 90 दिन हुए हैं तो 15 दिन का समय रहता है वह डीएक्टिवेट नहीं हुआ रहता है इस अवधि में आप अपने सिम को नजदीकी मोबाइल स्टोर सिम स्टोर पर जाकर अपने सिम कार्ड को चालू कर सकते हैं

Customer care द्वारा 

दूसरा तरीका यह है कि आप कस्टमर केयर के माध्यम से भी बात करके अपनी सिम को चालू करवा सकते हैं इसके लिए अगर आपके सिम बंद होने की जैसी समस्या है अगर आप कस्टमर केयर को बताते हैं तो वह कस्टमर केयर भी आपको अगर सामान्य समस्या है जो रिचार्ज से अगर चालू हो जाता है तो वह आपको रिचार्ज करने को कहेगा

आपका सिम चालू हो जाएगा तो इस तरह से अगर आप अपने सिम को चालू करवाना चाहते हैं तो सबसे पहले कस्टमर केयर पर फोन के माध्यम से भी सिम को चालू करवाने का प्रयास करें कस्टमर केयर द्वारा दिए गए निर्देशों का सही से पालन करें तो कस्टमर केयर के द्वारा भी अपने सिम को आसानी से चालू करवा सकते हैं

यह भी पढ़ें :-

तो ऊपर दिए गए इन दोनों तरीकों के द्वारा बड़ी आसानी से आप किसी भी कंपनी के बंद सिम को चालू करवा सकते हैं अगर जियो का सिम बंद हो गया है तो उसे भी चालू करवा सकते हैं

सिम कार्ड को चालू करवाने के संबंध में पूछे जाने वाले सवाल

Faqs : बंद सिम को कैसे चालू करे

Q.1 बंद हुई सिम को चालू करवाने में कितना समय लग सकता है?

Ans : बंद सिम को चालू करवाने में 3 से 4 दिन का समय लग सकता है

Q.2 बंद सिम को चालू करवाने में कितना पैसा लगेगा?

Ans : बंद सिम को चालू करवाने में एक भी पैसा नहीं लगता है लेकिन दुकानदार आपसे कुछ पैसे ले सकता है

Q.3 मेरा नंबर किसी ने खरीद लिया है क्या वह नंबर मुझे दोबारा मिल सकता है?

Ans : अगर आपका नंबर बंद हो गया है और आपने उसे चालू नहीं करवाया है तो कंपनी उस नंबर को किसी और को जारी कर देता है इससे वह नंबर आपको दोबारा नहीं मिलेगा

Q.4 90 दिन से ज्यादा होने पर सिम कार्ड को चालू करवाया जा सकता है क्या?

अगर आपके सिम कार्ड का ग्रेस पीरियड समाप्त नहीं हुआ है तो आप अपने सिम को बड़ी आसानी से चालू करवा सकते हैं लेकिन अगर सिम कार्ड का ग्रेस पीरियड समाप्त हो गया है तो उसे किसी और को जारी कर दिया गया है तो आप उसे दोबारा अपने नाम से नहीं करवा सकते

Q.5 उसी नंबर का सिम कार्ड लेने पर बैलेंस वापस मिल जाता है?

Ans : हां अगर आप उसी नंबर को फिर से चालू करवाते हैं तो आपके नंबर पर जितने भी सर्विस हैं और आपके नंबर पर जितने भी बैलेंस हुआ मिल जाता है

Q.6 सिम कार्ड को बंद होने से कैसे बचाएं?

Ans : सिम कार्ड को बंद होने से बचाने के लिए आप उसे समय-समय पर रिचार्ज करते रहें

Q.7 मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरे sim कार्ड डीएक्टिवेट हो गया है या बंद हो गया है?

Ans : जब आपके सिम की सभी सर्विस बंद कर दी जाएगी तो आपके मोबाइल से नेटवर्क गायब हो जाएगा इससे पहले आपके सिम की वैलिडिटी समाप्त होने से पहले 10 दिन तक आपके नंबर पर फोन कॉल आते रहेंगे और आपको कंपनी की तरफ से मैसेज भी भेजा जाएगा

उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी अगर इस पोस्ट से जुड़े हुए हैं या सिम कार्ड को चालू करवाने संबंधी किसी भी तरह की कोई भी सवाल होंगे तो आप अपने सवालों को हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर भेजें हम आपके कमेंट की तुरंत रिप्लाई देंगे जिससे कि आपकी समस्याओं का समाधान हो सके

ऐसे ही किसी और विषय पर कोई भी जानकारी जानना चाहते हैं तब भी आप अपने सवालों को हमें नीचे कमेंट के माध्यम से भेज सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

5 Comments

  1. आइडिया की सिम बंद हो गई किस कारण से उसमें रिचार्ज भी था 4 दिन पहले ही बंद हो गई अटक अटक के बंद हो रही थी क्यों हुई किस लिए हुई क्या किसी ने बंद करवाई चालू कैसे करवाई जाती मेरे को कुछ समझ में नहीं आ रहा आप ही बताइए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *