Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
atm card block application in hindi . atm card block application in english
इस आर्टिकल में जानेंगे कि अगर एटीएम कार्ड कहीं खो गया है या चोरी हो गया है तो उसे ब्लॉक करने के लिए बैंक को एप्लीकेशन कैसे लिख सकते हैं.
अधिकतम कई कारणों की वजह से हमें ATM card को ब्लॉक कर आने की जरूरत हो जाती है ताकि हमारे बैंक अकाउंट सिक्योर है बैंक में जितने भी पैसे हैं उसे कोई निकाल ना पाए अगर एटीएम कार्ड चोरी हो जाता है या कहीं गिर जाता है तो सबसे पहले जिम्मेदारी यही बनती है कि उसे बैंक जाकर हमें तुरंत बंद करवा देना चाहिए अगर कोई उसका पासवर्ड भी जान लेता है तो एटीएम कार्ड को निकाल कर उससे पैसे निकाल सकता है इसलिए उसे तुरंत बंद करवा देना चाहिए।
एटीएम कार्ड को हमें बंद करवाने के लिए एक छोटा सा एप्लीकेशन लिखना पड़ता है इस एप्लीकेशन के द्वारा बड़ी आसानी से बैंक में जाकर अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवा सकते हैं.
विषय सूची
बैंक में एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
इस आर्टिकल में मैं आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों तरीकों के द्वारा atm card block application कैसे लिख सकते हैं इसके बारे में बताऊंगा तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप जिस बैंक को एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं इस एप्लीकेशन को सभी बैंकों के लिए फॉलो कर सकते हैं।
जानते हैं
ATM Card block application kaise likhe in hindi
एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं
प्रति,
शाखा प्रबंधक
बैंक का नाम बैंक का पता
विषय- एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवाने के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके बैंक का खाता धारक हूं मेरा खाता क्रमांक 123456**** है मेरा एटीएम कार्ड बाजार में कहीं चोरी हो गया है या कही गिर गया है या कहीं गुम गया है इसलिए मुझे अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवाना है। मेरा ATM कार्ड नंबर ………. है ।
अतः आपसे निवेदन है कि अतिशीघ्र मेरा एटीएम कार्ड ब्लॉक करने की कृपा करें।
दिनांक
धन्यवाद
आवेदक
नाम
खाता क्रमांक
पता
मोबाइल नंबर
इस तरह से आप इस atm card block application formate में एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवाने के लिए आवेदन हिंदी में लिख सकते हैं और जमा कर सकते हैं.
एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाने के लिए एप्लीकेशन अंग्रेजी में कैसे लिखें
How to write a application in English to block atm card
To,
Branch manager
Bank name,branch name
Subject- application for block atm card
Sir,
I am a bank account holder in your bank. my account number is …………………..My ATM card has been stolen or fallen somewhere in the market or is lost somewhere so I have to block my ATM card. My ATM card number is ……….
Therefore, you are requested to please block my ATM card as soon as possible.
Thank You
Your Faithfully
Name
Account number
ATM Card number
Mobile number
तो इस तरह से एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवाने के लिए इंग्लिश एप्लीकेशन भी लिख सकते हैं और आपका एटीएम कार्ड तुरंत ब्लॉक हो जाएगा लिखने के बाद बैंक में जल्दी से जमा कर दें.
इसके अलावा अगर एटीएम कार्ड को जल्दी से बंद कराना चाहते हैं तो सभी बैंक वाले एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवाने के लिए ATM Card Block Toll free Number प्रोवाइड किए रहते हैं टोल फ्री नंबर के माध्यम से भी एटीएम कार्ड को तुरंत ब्लॉक करवाया जा सकता है।
इन टोल फ्री नंबर की जानकारी आप अपने बैंकों के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उन नंबर को देख सकते हैं और देखने के बाद तुरंत कॉल करके एटीएम कार्ड को फोन के माध्यम से ब्लॉक कर सकते हैं जिससे आपकी बैंक खाते का पैसा सुरक्षित रहेगा।
एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाने संबंधी यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं या आप किसी और तरह के एप्लीकेशन के बारे में जानना चाहते हैं तो अपने जवाब कमेंट के माध्यम से जरूर भेजें.
यह भी जरूर जाने –
» बैंक पता बदलने वाला आवेदन कैसे लिखे
» बैंक खाता बंद करने का आवेदन कैसे लिखे
» बैंक पासबुक खो जाने पर नए पासबुक के लिए एप्लिकेशन प्रारूप
» बैंक खाता को दूसरे ब्रांच मे ट्रान्सफर करने के लिए आवेदन
» बैंक मे SMS अलर्ट सुविधा के लिए आवेदन कैसे लिखे