Last Updated on 11/01/2025 by Avtar Singh
Application for electric poll in hindi बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें बिजली विभाग को शिकायत पत्र कैसे लिखें बिजली का खंभा लगवाने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें पोल बदलने के लिए बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें बिजली पोल लगवाने के लिए आवेदन पत्र
अगर आप बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं बिजली संबंधी किसी कार्य के लिए एप्लीकेशन देखना चाहते हैं तो यह पोस्ट आप के लिए है इस पोस्ट के द्वारा मैं आपको जानकारी शेयर करूंगा कि बिजली विभाग को आवेदन पत्र कैसे लिखें।
बिजली संबंधित किसी भी समस्या के लिए बिजली विभाग को आवेदन पत्र कैसे लिखा जा सकता है लोगों का सवाल होता है
विषय सूची
naya pole lagane ka application kaise likhe
- विद्युत विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है
- बिजली विभाग को शिकायत कैसे लिखे
- New pole applivation in hindi
- Pole badlane ke liye application
- Bijli khambha lagwane ke liye aavedan kaise likhe
- Bijli pole lagwane hetu aavedan kaise likhe
इस तरह से बहुत सारे सवाल होते हैं तो ऐसे ही जानकारी के लिए आज इस पोस्ट के द्वारा हम आपको बिजली विभाग को पोल शिफ्टिंग के लिए पत्र कैसे लिख सकते हैं यानी कि बिजली खंभे को बदलने की आवेदन पत्र कैसे लिखें
इसके लिए हम आवेदन पत्र नमुना इस पोस्ट के द्वारा आपको बताएंगे जिसे देखकर आप बिजली विभाग को आवेदन लिख सकते हैं बिजली खंभा बदलने के लिए आवेदन को लिखने का फॉर्मेट का इस्तेमाल करके आप अपने बिजली शिकायत बिजली विभाग को दे सकते हैं.
bijli vibhag ko application kaise likhe
पोल बदलने के लिए विद्युत विभाग को आवेदन पत्र कैसे लिखे
इसमें हमें ज्यादा कुछ नहीं लिखना पड़ता है हमारा विषय क्या होना चाहिए इस बात मे ज्यादा फोकस होना चाहिए इस कार्य को आप अगर किसी गली का है तो आप पर्सनली या पूरे मोहल्ले के लोग मिलकर एक एप्लीकेशन दे सकते हैं या पर्सनली अकेले भी एप्लीकेशन दे सकते हैं अगर आपके खेतों के बिजली खंभे को बदलने का एप्लीकेशन है तो आप पर्सनली भी दे सकते हैं यह फार्मेट बिल्कुल सेम रहेगा.
जब किसी कारण से बिजली का पोल टूट जाता है या खराब हो जाता है और बिजली की समस्या होती है या बिजली का पोल आधा टूटा हुआ है लेकिन उसमें तार अभी भी लटके हुए हैं तो उसमें खतरा बना रहता है इसलिए उस खंभे को बदलने की जरूरत होती है उस पोल को बदलने के लिए हमें अपने विद्युत विभाग पर एप्लीकेशन देना होता है।
वह जिस एरिया का पोल होता है उसी एरिया के बिजली कार्यालय पर जाकर हमें यह आवेदन देना होगा जिससे कि वह जल्द से जल्द समस्याओं को हल करें इसके लिए हमें अकेले या सामूहिक रूप से भी आवेदन को दे सकते हैं.
जानते हैं
Application for electric poll in hindi
सेवा में,
मुख्य अभियंता
रायपुर विद्युत विभाग छत्तीसगढ़
विषय- टूटे हुए बिजली पोल बदलने विषयक
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम ………(अपना नाम लिखें) है और मैं रायपुर का निवासी हूं मैं आपको यह सूचना देना चाहता हूं कि हमारे मोहल्ले …………( मोहल्ले का नाम लिखें) का एक बिजली का खंभा टूटा हुआ है लेकिन उसमें तार अभी भी लगा हुआ है वह कभी भी टूट कर गिर सकता है जिससे लोगों के जान को खतरा है
अतः अपना ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए हमारे मोहल्ले के टूटे हुए बिजली खंभे को बदलने की महान कृपा करें।
धन्यवाद
हस्ताक्षर
आवेदक
अपना नाम लिखें
पता
मोबाइल नंबर
दिनांक
इस तरह से इस एप्लीकेशन फॉर्मेट में बिजली के पोल को बदलने के लिए आप बिजली विभाग में एप्लीकेशन लिख सकते हैं
तो उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी के विद्युत विभाग में विद्युत पोल बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखेंगे जानकारी पसंद आई होगी ऐसे ही किसी और एप्लीकेशन फॉर्मेट के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे इस वेबसाइट पर विजिट करते रहें और एप्लीकेशन लिखने संबंधित अपने सवालों को हमें कमेंट करके जरूर बताएं.
यह आवेदन लिखने का तरीका भी जाने –
- कलेक्टर को आवेदन कैसे लिखे
- SDM को आवेदन कैसे लिखे
- तहसीलदार को पत्र कैसे लिखे
- बैंक खाता बंद करने का आवेदन कैसे लिखे
- बैंक मे SMS सुविधा चालू करवाने का आवेदन लिखना सीखे
- अंचल अधिकारी को पत्र कैसे लिखे
- SDO अधिकारी को पत्र कैसे लिखे