Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
अपने गांव का मौसम कैसे देखें : अगर आप गांव में रहते हैं या कहीं भी रहते हैं और अपने उस जगह का मौसम का हाल जानना चाहते हैं तो इस काम को आप अपने एंड्राइड मोबाइल के माध्यम से बड़ी आसानी से कर सकते हैं आजकल मोबाइल में ऐसे ऐसे ऐप आपको मिल जाएंगे जिसके माध्यम से मौसम की जानकारी देखना बहुत ही आसान हो गया है लोगों का सवाल रहता है कि मोबाइल में मौसम कैसे देखे बारिश को कैसे देखें बारिश होने वाली है कि नहीं कैसे पता करें इसकी सभी जानकारी मोबाइल के माध्यम से देख सकते हैं
गांव के मौसम को कैसे देखें इसके बारे में हम इस आर्टिकल के द्वारा आपको बहुत ही आसान शब्दों में बताएंगे इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप अपनी जहां पर भी निवास करते हैं उस गांव के मौसम का हाल पानी गिरने वाला है कि नहीं धूप खुलेगी कि नहीं हवा कितनी गति से चलेगी 5 दिनों के मौसम का हाल को आप बड़ी आसानी से देख सकते हैं।
विषय सूची
अपने गांव के मौसम का हाल कैसे देखें
अपने गांव के मौसम की जानकारी देखने के लिए अपने मोबाइल पर accuweather ऐप को डाउनलोड करें डाउनलोड करने के बाद इस ऐप के सर्च बॉक्स में जगह को सर्च करें या अपने मोबाइल के जीपीएस को ऑन करें मोबाइल के जीपीएस जैसे ही ऑन करेंगे वहां पर आपके उस लोकेशन की मौसम की जानकारी आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा इस तरह से मोबाइल द्वारा मौसम का हाल देख सकते हैं
वेदर एप से मौसम की जानकारी कैसे देखें
- सबसे पहले accuweather ऐप को अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर की मदद से डाउनलोड करके इंस्टॉल करें
- इसे इंस्टॉल करने के बाद आप इस पर कुछ परमिशन होंगे तो उसे अलाव करें
- Allow करने के बाद आप कुछ ही मिनटों में आपके मोबाइल स्क्रीन पर वेदर की जानकारी डिस्प्ले होने लगी
- आप जिस जगह की जानकारी देखना चाहते हैं उसे सर्च बॉक्स में लिख दें तो उसकी जानकारी वहां पर आ जाएगी
- आप कहां पर है उसकी जानकारी देखना चाहते हैं तो मोबाइल में लोकेशन को ऑन कर दें तो आप वहां पर अपने उस लोकेशन की जानकारी यानी मौसम के हाल को देख सकते हैं।
गूगल से मौसम की जानकारी कैसे देखें
अगर आप अपने गांव के मौसम की जानकारी गूगल के माध्यम से देखना चाहते हैं तो google weather app को डाउनलोड करें इसे गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड करके आप जिस भी लोकेशन की मौसम की जानकारी देखना चाहते हैं उसे देख सकते हैं अपने गांव के मौसम की जानकारी बड़ी आसानी से देख सकते हैं।
मोबाइल एप से मौसम की जानकारी कैसे देखते है
- Weather Forecast App Download करें।
- Setting Popup को इमेज के अनुसार Done करें।
- अपने मोबाइल की लोकेशन ऑन रखें।
- अब आप मौसम देख पाएंगे।
अगले दो-तीन दिन की मौसम की जानकारी कैसे देखें
दो-तीन दिनों की मौसम की जानकारी देखने के लिए आप accuweather app का इस्तेमाल करके मौसम की जानकारी देख सकते हैं इसमें 5 दिनों के मौसम की जानकारी दिया रहता है।
अपने गांव का मौसम कैसे देखें
- 1. AccuWeather App इंस्टॉल करें
- 2. ऐप को ओपन करें
- 3. टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करें
- 4. लोकेशन के परमिशन को अलाउड करें
- 5. विथ एड्स कंटिन्यू पर क्लिक करें
- 6. सर्च बॉक्स पर क्लिक करें
- 7. अपने गांव का या सिटी का नाम एंटर करें
- 8. अब आप यहाँ पर मौसम देख सकते है
इस तरह से आप मौसम की जानकारी को देख सकते हैं
मौसम देखने वाला एप्स
बारिश देखने वाला एप्स
Weather | डाउनलोड करे |
AccuWeather: Weather Radar | डाउनलोड करे |
Yahoo Weather | डाउनलोड करे |
Weather – By Xiaomi | डाउनलोड करे |
Weather app | डाउनलोड करे |
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी और कोई पोस्ट के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो आप अपने सवालों कमेंट के माध्यम से जरूर भेजें यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो इसे अपने दोस्तों और परिवार को भी जरूर भेजें ताकि वह भी इस तरह से अपने आसपास के क्षेत्रों के मौसम की जानकारी को देख पाए।