SBI YONO एप का पासवर्ड कैसे चेंज करें ?How To Reset SBI YONO Password ?

मोबाइल के माध्यम से yono password change करना बहुत ही आसान है आप समय-समय पर योनो एसबीआई के पासवर्ड को चेंज करते रहें ताकि इससे बैंक खाते से संबंधित कोई अन्य व्यक्ति किसी भी तरह का लेन-देन ना कर पाए इसलिए समय-समय पर yono sbi के पासवर्ड को चेंज करते रहना चाहिए
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh

एसबीआई यूजरनेम और पासवर्ड कैसे चेंज करें

एसबीआई का पासवर्ड कैसे चेंज करें How to change yono SBI password how to change yono SBI password without ATM card SBI net banking ka password Kaise change Karen

एसबीआई योनो का पासवर्ड कैसे बदलें : yono sbi पासवर्ड को चेंज करने का तरीका क्या है : अगर आप भी अपना योनो एसबीआई का पासवर्ड भूल गए हैं या आपका पासवर्ड बहुत दिन हो गया है उसे आप चेंज करना चाहते हैं तो इस सिंपल तरीके के द्वारा yono sbi password को चेंज कर सकते हैं

मोबाइल के माध्यम से yono password change करना बहुत ही आसान है आप समय-समय पर योनो एसबीआई के पासवर्ड को चेंज करते रहें ताकि इससे बैंक खाते से संबंधित कोई अन्य व्यक्ति किसी भी तरह का लेन-देन ना कर पाए इसलिए समय-समय पर yono sbi के पासवर्ड को चेंज करते रहना चाहिए

YONO SBI एसबीआई का एक बहुत ही बेस्ट एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से हम बिना ब्रांच में जाए योनो एसबीआई के माध्यम से खाते से पैसे का लेनदेन करना, FD अकाउंट खोलना, RD अकाउंट खोलना और भी कई तरह के कार्य हम yono sbi के माध्यम से कर सकते हैं

YONO SBI में एक बार जब यूजरनेम बन जाता है तो यूजरनेम वही रहता है लेकिन इसमें हमें पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहना होता है अगर आप yono sbi के पासवर्ड को नहीं बदलते हैं तो आप अपने अकाउंट पर लॉगिन ही नहीं कर पाएंगे इसलिए समय पर yono sbi के पासवर्ड को बैंक द्वारा बदलने का निर्देश दिया जाता है

Mobile yono sbi password change कैसे करें

योनो एसबीआई का पासवर्ड कैसे बदलें

इसके लिए आप ऑनलाइन एसबीआई में जाकर इसे क्रोम ब्राउजर में ओपन करके इस वेबसाइट की मदद से आप yono sbi पासवर्ड को चेंज कर सकते हैं यहाँ पर forget my login password को सेलेक्ट करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करके नए पासवर्ड डालकर उसे सेव कर सकते हैं

आइए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप योनो एसबीआई पासवर्ड चेंज करने के तरीके को

Yono sbi password change करने का बेस्ट तरीका

Change sbi yono password in hindi

Step: 1 सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर onlinesbi लिखकर सर्च करें जिससे कि आपका एसबीआई का ऑफिशियल वेबसाइट ओपन हो जाएगा

Step: 2 उसके बाद पर्सनल बैंकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करके लॉगइन ऑप्शन को क्लिक करें

Step: 3 उसके बाद पर्सनल बैंकिंग डैशबोर्ड पर आने के बाद आप countinue to login को दबाएं

Step: 4 उसके बाद फॉरगेट लॉगिन पासवर्ड पर क्लिक करें

आपको अन्य कई और ऑप्शन भी मिलेंगे इसमें फॉरगेट माय लॉगिन पासवर्ड को ही सिलेक्ट रखकर नीचे के नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें इसके बाद yono sbi का लॉगिन पासवर्ड चेंज करने के लिए नीचे दिए गए डिटेल को भरें

इस डिटेल में अपने जानकारी को भरें

  • Username
  • Account Number
  • Country
  • Mobile Number
  • Date of birth

Step: 5 इसके बाद यहां पर दिए गए कैप्चा कोड को भरे उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा ओटीपी को डालने के बाद कंफर्म बटन पर क्लिक करें इसके बाद यहां पर आपको यूजरनेम और पासवर्ड चेंज करने का ऑप्शन मिल जाता है

आप नीचे दिए गए कोई भी तरीके को फॉलो करके आप एसबीआई योनो पासवर्ड चेंज कर सकते हैं

Using ATM Card Details – अगर आपके पास एटीएम कार्ड है तो एटीएम कार्ड के जानकारी को भरकर एसबीआई योनो का पासवर्ड को बदल सकते हैं

Using Profile Password – अगर आपने योनो एसबीआई का रजिस्ट्रेशन बैंक से कराया है या आपने स्वयं किया है तो आपको योनो एसबीआई का प्रोफाइल पासवर्ड मिला होगा उसे डालकर भी योनो एसबीआई के पासवर्ड को चेंज किया जा सकता है

Bank Branch – अगर आपको पासवर्ड चेंज करने में दिक्कत आ रही तो आप बैंक के ब्रांच पर जाकर भी इस तरीके के द्वारा आप योनो एसबीआई के पासवर्ड को चेंज कर सकते हैं

एटीएम कार्ड से योनो एसबीआई का पासवर्ड कैसे चेंज करे

Change sbi yono password using ATM card

योनो एसबीआई लॉगइन पासवर्ड कैसे बदलें (एसबीआई का पासवर्ड कैसे रिसेट करें)

  • 1. एटीएम से योनो एसबीआई का पासवर्ड चेंज करने के लिए एटीएम कार्ड ऑप्शन को आपको सिलेक्ट करना होगा
  • 2. उसके बाद नीचे में आपको अपने एटीएम कार्ड का डिटेल भरना होगा जिसमें कार्ड का वैलिडिटी डेट और एक्सपायरी डेट, कार्ड होल्डर नेम, एटीएम कार्ड का पिन नंबर और कैप्चा कोड को भरकर आगे प्रोसीड करना होगा
  • 3. उसके बाद आपने लॉगइन पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आपको नया पासवर्ड योनो एसबीआई का डालना होगा और वही आपका परमानेंट yono sbi पासवर्ड होगा

इस तरह से आप yono password को बदल सकते हैं

एसबीआई के पासवर्ड को बनाते समय यह बातें ध्यान रखें कि यह पासवर्ड अधिक लंबा होना चाहिए जिस पर अंग्रेजी के कैपिटल लेटर और स्माल लेटर दोनों होनी चाहिए इस पर नंबर होनी चाहिए और कोई स्पेशल करैक्टर भी होना चाहिए इस तरह से आपको योनो एसबीआई का पासवर्ड को बनाना होगा

yono ka password kaise banaye

इस तरह से मोबाइल के द्वारा आप yono sbi पासवर्ड को घर बैठे चेंज कर सकते हैं आप बिना एटीएम कार्ड के माध्यम से एसबीआई योनो के पासवर्ड को चेंज कर सकते हैं

सारांश :-

yono sbi पासवर्ड कैसे चेंज करे इसके लिए sbi की वेबसाइट www.onlinesbi.sbi पर जाए उसके बाद पर्सनल बैंकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करे फिर countinue to login को दबाएं फिर forget login password पर क्लिक करे अपनी जानकारी भरे केप्चा भरकर otp इंटर करे otp भरने के बाद password चेंज करने का आप्शन मिल जायेगा

यह जानकारी भी पढ़ें :-

मोबाइल से किसी भी बैंक का बैलेंस चेक करे  बैंक पासबुक खो जाने का आवेदन कैसे लिखे 
मोबाइल में बैंकिंग sms अलर्ट कैसे चालू करे  phonepe की हिस्ट्री कैसे डिलीट करे 
बैंक में kyc के लिए आवेदन कैसे लिखे  Phonepe में नया बैंक कैसे जोड़े 

उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा शेयर किया गया या जानकारी अच्छी लगी होगी ऐसे ही आप बैंकिंग से जुड़े हुए किसी भी तरह के और कोई जानकारी को जानना चाहते हैं या आपके और कोई सवाल होंगे तो आप अपने सवालों को हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के द्वारा हमें कमेंट करके जरूर भेजें हम आपके द्वारा किए गए कमेंट की तुरंत रिप्लाई देंगे और आपके समस्याओं का तुरंत समाधान देंगे

यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो इसे अपने दोस्तों को भी नीचे दिए गए सोशल मीडिया के बटन के द्वारा व्हाट्सएप फेसबुक पर जरूर शेयर करें ताकि वह भी अपने एसबीआई से जुड़ी हुई समस्याओं का समाधान कर सके

एसबीआई योनो पासवर्ड कैसे चेंज करें सवाल जवाब faqs

सवाल : क्या मोबाइल से sbi yono का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं?

जवाब : मोबाइल के क्रोम ब्राउजर में जाकर ऑनलाइन एसबीआई में जाकर yono sbi के पासवर्ड को चेंज किया जा सकता है.

सवाल : बिना एटीएम कार्ड के भी योनो एसबीआई का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं?

जवाब : बिना एटीएम कार्ड के भी योनो एसबीआई का पासवर्ड को चेंज किया जा सकता है अगर आपका पासवर्ड योनो एसबीआई का बहुत दिन हो गया है और आप सीधे ऑनलाइन एसबीआई से लॉगिन करते हैं तो सीधे वहां पर आपको चेंज पासवर्ड का ऑप्शन आ जाता है यहां पर एटीएम का डिटेल की जरूरत नहीं होती है.

सवाल : योनो एसबीआई का यूजरनेम भूल जाने पर क्या करें?

जवाब : अगर आप yono sbi का यूजर नेम भूल जाते हैं तो सबसे पहले आपको मोबाइल और कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन एसबीआई पर जाकर उस पर अपने कुछ डिटेल को भरकर यूजरनेम पता करना पड़ता है यहां पर आप फॉरगेट माय यूजर नेम आप्शन पर क्लिक करके अपने यूजरनेम को प्राप्त कर सकते हैं

सवाल : एसबीआई योनो लाइट का पासवर्ड कैसे चेंज करें?

जवाब : एसबीआई योनो लाइट का पासवर्ड चेंज करने का तरीका भी बिल्कुल सेम है आप सेम तरीके के द्वारा भी जैसे मोबाइल और कंप्यूटर पर ऑनलाइन एसबीआई पर लॉगिन करके चेंज करेंगे वैसे ही एसबीआई योनो लाइट के पासवर्ड को ही चेंज कर सकते हैं

ऐसे ही लेटेस्ट पोस्ट के लिए हमें Whatsapp में ज्वाइन करे

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *