खुद के जन्मदिन पर  जन्मदिन स्टेटस 

जन्म लिया है तो सिर्फ साँसे नहीं लेते… हम जीने का शौक भी रखते है

आज मेरा जन्मदिन है, आज आप सब का प्यार और आशीर्वाद मेरे इस दिन को खास बनाने के लिए बहुत ही आवश्यक है !

जिस दिन मैं ज़मी पर आया तो आसमाँ भी खूब रोया था, आखिर उसके आँसू थमते भी कैसे, क्योंकि उसने अपना सबसे प्यारा तारा जो खोया था !

मेरे जीवन के और एक नए साल के लिए मैं भगवान का शुक्रगुजार हूँ !

मैं हर मुसीबत से लड़ जाता हूँ, कुछ भी हो जीवन में आगे बढ़ जाता हूँ क्यूँकि यही मेरे जीने का अंदाज़ है !

बचपन में सभी सिर्फ अपनी परवाह करते है, इसलिए जरूरत से ज्यादा खुश रहते है !

जैसे-जैसे उम्र बढ़ रही है, मैं खुद के प्यार में ज्यादा ही पड़ रहा हूं। हैप्पी बर्थडे टू मी टू मी!

बहन के जन्मदिन की बधाई शायरी पढ़ें