[New Trick]लैपटॉप की जानकारी कैसे चेक करें RAM,Model number,Processer,window version

लैपटॉप की जानकारी को कैसे देखे नया लैपटॉप की जानकारी कैसे देखें लैपटॉप का मॉडल कैसे देखे लैपटॉप में क्या क्या फीचर है कैसे देखें
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh

लैपटॉप की रैम कैसे चेक करें : how to check configuration of laptop : लैपटॉप विंडो वर्जन कैसे चेक करें

विषय सूची

नया लैपटॉप मॉडल कैसे चेक करें

लैपटॉप का प्रोसेसर कैसे चेक करें : आज की इस पोस्ट के द्वारा हम आपको बताएंगे कि लैपटॉप की जानकारी को कैसे देखे नया लैपटॉप की जानकारी कैसे देखें लैपटॉप का मॉडल कैसे देखे लैपटॉप में क्या क्या फीचर है कैसे देखें

इस तरह से इन सभी की जानकारी आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे इस आर्टिकल के द्वारा हम कुछ जानकारियों को कवर करने की कोशिश किए हैं जिसके माध्यम से आप इन सभी जानकारी को जान पाएंगे

computer laptop system detail check in hindi

इस आर्टिकल के द्वारा आप जानेंगे

लैपटॉप का मॉडल कौन सा है

लैपटॉप कंप्यूटर का ब्रांड कौन सा है

लैपटॉप ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है

लैपटॉप में रैम कितना है

लैपटॉप में प्रोसेसर कौन सा लगा है

लैपटॉप का नाम क्या है

लैपटॉप विंडो वर्जन कौन सा है

इस आर्टिकल को हम लैपटॉप यूज़ करने वाले पाठकों के लिए लिख रहे हैं लेकिन इस तरीके का इस्तेमाल करके आप अपने डेस्कटॉप कंप्यूटर को भी चेक कर सकते हैं यानी कि इसके माध्यम से आप कोई भी कंप्यूटर की जानकारी को देखना चाहते हैं computer feature detail in hindi में देखना चाहते हैं तो कंप्यूटर का फीचर देख सकते हैं

जब भी हम कोई नया लैपटॉप लेते हैं या कोई भी कंप्यूटर लेते हैं तो उसमें क्या क्या फीचर है यह सोचते रहते हैं और इसके फीचर्स को कैसे देखें कंप्यूटर सिस्टम इनफार्मेशन की जानकारी को नहीं देख पाते हैं तो जब भी कोई भी नया कंप्यूटर और लैपटॉप लेते हैं तो उसके सिस्टम इनफॉरमेशन को जरूर देखना चाहिए कि हमने जो जरूरत वाला लैपटॉप या कंप्यूटर खरीदा है उसमें है कि नहीं है

इस तरह से कंप्यूटर फीचर को देखकर हम जान सकते हैं कि लैपटॉप में ग्राफिक कार्ड है कि नहीं है लैपटॉप में कौन सा ग्राफिक कार्ड लगा हुआ है लैपटॉप का मेमोरी कितना है लैपटॉप में विंडो वर्जन कौन सा है इस तरह से इन सभी की जानकारी को हम देख सकते हैं.

साथ ही हमें कोई भी लैपटॉप में क्या क्या फीचर है इसको भी देखना बहुत ही जरूरी है हमने जो लैपटॉप लिया है उसमें वही फीचर्स है कि नहीं इसको हम कैसे देखें इसको देखना बहुत ही जरूरी है तो उन टिप्स को भी हम आपको बताएंगे

लैपटॉप का मॉडल कैसे चेक करें

लैपटॉप का फीचर कैसे चेक करें

Step-1 सबसे पहले Window+R दबाएं इसे प्रेस करने से कंप्यूटर पर run डायलॉग बॉक्स ओपन हो जाता है

laptop system information kaise dekhe

Step-2 उसके बाद उसमें msinfo32 टाइप करें और enter प्रेस करें

laptop ram processor kaise check kare in hindi

Step-3 Enter दबाने के बाद वहां पर आपको कंप्यूटर की यानी कि लैपटॉप की सिस्टम इंफॉर्मेशन दिखाई देगा

यहां पर आप लैपटॉप का मॉडल नंबर, उसका प्रोसेसर,ऑपरेटिंग सिस्टम उसमें कितना रेम है यह सब चेक कर सकते यहां पर लैपटॉप का सभी डिटेल दिया रहेगा अपने लैपटॉप की जानकारी देख सकते हैं

Computer सिस्टम इंफॉर्मेशन कैसे देखें

  1. सर्च बॉक्स सिस्टम से system देखने के लिए सर्च बॉक्स पर क्लिक करें
  2. सर्च बार में सिस्टम इंफॉर्मेशन टाइप करें इंटर बटन दबाएं
  3. इसके बाद सिस्टम की इंफॉर्मेशन विंडो ओपन हो जाएगा यहां पर आप अपने लैपटॉप कंप्यूटर की डिटेल देख सकते हैं
laptop ram processor kaise dekhe

लैपटॉप की जानकारी देखने का दूसरा तरीका

Computer ki feature kaise check kare

Step:1 सबसे पहले window+r बटन दबाएं इसके बाद रन डायलॉग बॉक्स ओपन होगा

Step:2 इसमें dxdiag टाइप करके ओके प्रेस करें

Step:3 ओके पर क्लिक करने के बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर डायरेक्ट एक डायग्नोस्टिक टूल ओपन हो जाएगा

जिसकी मदद से आप कंप्यूटर या लैपटॉप की सिस्टम जानकारी डिस्प्ले साउंड इनपुट इन सभी की डिटेल को देख सकते हैं

इस तरह से इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप की जानकारी को देख सकते हैं कि आपके कंप्यूटर लैपटॉप में क्या क्या फीचर है

लैपटॉप ऑपरेटिंग सिस्टम कैसे चेक करें

लैपटॉप मेमोरी कैसे चेक करें

लैपटॉप में कौन सा वर्जन है कैसे चेक करें

लैपटॉप में कौन सा प्रोसेसर लगा है कैसे चेक करें

लैपटॉप विंडो आईडी कैसे चेक करें

यह ऊपर में दिए गए सवाल को सिंपल स्टेप में से जानना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके लैपटॉप विंडो एक्टिवेशन डिटेल या laptop domain name या laptop setting detail जान सकते हैं

How to check computer detail in hindi

  • सबसे पहले अपने लैपटॉप में my computer में जाएं
  • उसके बाद वहां पर खाली जगह पर राइट क्लिक करें
  • राइट क्लिक में प्रॉपर्टी सिलेक्ट करें
  • प्रॉपर्टी को सेलेक्ट करने के बाद वहां पर आपको आपके सिस्टम इंफॉर्मेशन दिख जाएगा
new laptop details kaise dekhe

यहां पर आप चेक कर सकते हैं कि आपके लैपटॉप में रैम कितना बचा है लैपटॉप में कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम है लैपटॉप में कौन सा वर्जन लगा हुआ है या लैपटॉप प्रोफेसर डिटेल क्या है इस तरह से इन सभी जानकारी को आप यहां पर देख सकते हैं आपके लिए आप अपने लैपटॉप की विंडो वर्जन आईडी भी देख सकते हैं

इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने लैपटॉप की डिटेल को देख सकते हैं

यह जानकारियां भी पढ़ें :-

उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा शेयर किया गया यह जानकारी अच्छा लगा होगा आप ऐसे ही और नई-नई जानकारी जानना चाहते हैं तो हमारी इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे

अगर कंप्यूटर या लैपटॉप से जुड़े हुए या टेक्नोलॉजी से जुड़े हैं आपके कोई भी इस तरह के सवाल होंगे तो आप अपने सवालों का हमें कमेंट के माध्यम से जरूर भेजें हम आपके उन कमेंट से जुड़े हुए सवालों के जवाब तुरंत देंगे यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों को भी इसे सोशल मीडिया के द्वारा जरूर भेजें

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *