निबंधात्मक प्रश्न कैसे याद करें l लम्बे उत्तर कैसे याद करे l कठिन सवाल कैसे याद रखे

लंबे आंसर को चुटकी में याद करने के लिए आपको हमारे द्वारा नीचे दिए गए तरीकों को फॉलो करना होगा और आप उन तरीकों को फॉलो करते हैं तो आप जल्दी से लंबे आंसर को याद कर पाएंगे
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh

Long answer याद करने के 10 टिप्स : निबंधात्मक प्रश्न को कैसे याद करें : प्रश्न उत्तर को कैसे याद करें

लंबे प्रश्न उत्तर याद करने के 10 तरीके

तो हमारे यह आर्टिकल आज इसी के ऊपर है बहुत सारे स्टूडेंट का यह सवाल होता है कि अधिक लंबे सवालों को कैसे याद करें लंबे आंसर को कैसे याद करें निबंधात्मक उत्तर को कैसे याद करें तो हम आज आपकी इसी कन्फ्यूजन को इस आर्टिकल के द्वारा दूर करेंगे तो हमारी इस आर्टिकल को पूरे लास्ट तक जरूर पढ़ें जिस पर आज आपके सवाल लंबे-लंबे प्रश्न उत्तर को कैसे याद करें इसके बारे में हम जानकारी शेयर करेंगे

जब पढ़ाई की बात आती है तो हमारे दिमाग में यही सवाल होता है कि जो सवाल बहुत ही लंबे हैं उसे कैसे पढ़ाई करें या छोड़ दे उसके बदले किसी दूसरे आंसर को याद करें इस तरह से बहुत सारे स्टूडेंट का समस्या होता है सवाल बहुत ही लंबे होते हैं उसे छोड़ देते हैं लेकिन वही सवाल अगर एग्जाम में आ जाता है तो उन्हें बहुत ही अफसोस होता है और सोचते हैं कि हम यह सवाल को याद किए रहते तो हमें भी नंबर मिल जाता

long answer kaise yaad kare

अब सवाल कुछ छोड़ने का मुख्य कारण यही होता है कि यह बहुत ही लंबा होता है जिसके कारण वह उसे याद ही नहीं करते हैं लेकिन हम आपसे कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिसे पढ़कर आप इन तरीकों को फॉलो करेंगे और अपने क्लास में जो भी विषय है उसके लंबे लंबे आंसर को याद कर सकते हैं

पढ़ें :- लंबे आंसर को जल्दी कैसे याद करें

तो लंबे आंसर को चुटकी में याद करने के लिए आपको हमारे द्वारा नीचे दिए गए तरीकों को फॉलो करना होगा और आप उन तरीकों को फॉलो करते हैं तो आप जल्दी से लंबे आंसर को याद कर पाएंगे आपके कोई भी विषय के निबंधात्मक सवाल हो उसे बड़ी आसानी से चुटकी में याद किया जा सकता है

लंबे उत्तर कैसे याद करें

निबंधात्मक सवाल कैसे याद करें

सुबह उठकर पढ़ाई करें

अगर आप किसी से भी पूछते हैं की याद करने का सबसे सही समय क्या होता है पढ़ाई करने का सबसे सही समय क्या होता है तो हर विद्वान आपको सुबह उठकर पढ़ाई करने की ही सलाह देगा जब हम सुबह उठकर पढ़ाई करते हैं तो चाहे कोई भी विषय हो उस समय हमारा दिमाग पूरी तरह से खाली रहता है जिस पर हम जो भी ज्ञान की बातें को भरना चाहते हैं वह बड़ी आसानी से हमारे मन मस्तिष्क पर बैठ जाती है और हमें हमारी पढ़ाई की बातें जल्दी ही याद हो जाती है

तो अगर विषय को अच्छे से याद करना चाहते हैं लंबे आंसर को याद करना चाहते हैं तो सुबह उठकर ही पढ़ाई करनी होगी तभी हम बेहतर तरीके से लंबे आंसर को याद कर पाएंगे

अगर आप किसी कठिन विषय की तैयारी कर रहे हैं और आपको प्रश्न उत्तर याद नहीं होता है तो उसे याद करने के लिए सुबह का समय बहुत ही बेहतरीन होता है सुबह जल्दी उठकर आप अगर पढ़ाई करेंगे तो बहुत सारे विषयों की पढ़ाई कर सकते हैं और बहुत अधिक मात्रा में पढ़ाई कर सकते हैं

इसके साथ-साथ आप जितना पढ़ाई करेंगे वह सभी आप के दिमाग पर स्टोर होते जाएगा तो लंबे प्रश्न उत्तर याद करने के लिए सुबह के समय पढ़ाई करें

कल्पना करते हुए पढ़ें

अगर हम किसी विषय की कल्पना करते हैं तो उस विषय से जुड़े हुए बहुत सारी बातें हमारे दिमाग में उसकी छवि बनती जाती है जिससे कि हमें बहुत सारी बातें याद होते जाती है अगर हम अपने पढ़ाई से जुड़ी हुई बातों को मन में बनाते जाएं और उससे जुड़े हुए टॉपिक की कल्पना करते जाएं तो उसकी छवि हमारे मन में बस्ती जाती है और वह हमें जल्दी याद होते जाएगा

अगर आप किसी टॉपिक को जल्दी से जल्दी याद करना चाहते हैं और लंबे उत्तर को याद रखना चाहते हैं तो उस विषय से जुड़े हुए टॉपिक की कल्पना मन में करते रहे तो वह बड़ी आसानी से याद हो जाएगा अगर आप विज्ञान या किसी अन्य विषय की पढ़ाई कर रहे हैं तो यह तरीका बहुत ही कारगर है जिससे कि वह पढ़ाई की बातें हमें जल्दी याद हो जाती है

शब्दों को उच्चारण करके पढ़ें

शब्दों का उच्चारण करके पढ़ने का तरीका भी बहुत ही अच्छा है इस तरीके के द्वारा शब्दों को बार-बार उच्चारित करने से वह शब्द हमारे दिमाग में लिखते जाता है जिससे कि वह लाइन अच्छे से याद हो जाएगा किसी भी आंसर को याद करने के लिए शब्दों का उच्चारण करना बहुत ही जरूरी होता है

शब्दों का उच्चारण करने से जब हम एग्जाम में लिखते समय हमें उच्चारण करते हुए समय की बातें याद आ जाती है इसलिए शब्दों का उच्चारण करने का तरीका बहुत ही अच्छा है

लंबे प्रश्न उत्तर को याद करना या छोटे प्रश्न उत्तर को याद करना इस तरीके से बहुत ही आसान है आप किसी भी विषय पर खासकर अंग्रेजी जैसे विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं और आपको अंग्रेजी नहीं आती है तो आप इसके प्रश्न उत्तर  को धीमी याद करते हैं शब्दों को उच्चारण करके याद करते हैं तो वह आप को जल्दी से याद हो जाएगा

मन में लक्ष्य बनाकर चलें

जब तक हमारे मन में किसी चीज का लक्ष्य नहीं होगा हमारा मन उसमें नहीं लग पाएगा अगर हम किसी को पाने की चाहत रखते हैं अगर कुछ बनना चाहते हैं कुछ लक्ष्य रखकर ही पढ़ाई करेंगे तो वह बातें हमें अच्छे से याद होगी

अगर हम एक लक्ष्य बनाकर नहीं चलते हैं तो हम अच्छे से याद नहीं कर पाएंगे और वह हमें अच्छे से याद नहीं होगा इसलिए जब भी आप पढ़ाई करने बैठते हैं अपने मन में एक निर्धारित लक्ष्य बनाकर जरूर चले क्योंकि लक्ष्य बनाकर चलने से ही हम अपने मंजिल को पाएंगे और पढ़ाई में हमारा मन बना रहेगा

अगर हमारा कोई लक्ष्य ही नहीं है तो पढ़ने का मन बिल्कुल भी नहीं करेगा हमारा मन दूसरी बातों की ओर आकर्षित होगा इसलिए जिस विषय की पढ़ाई कर रहे हैं तो अपने भविष्य निर्धारित कर लक्ष्य बनाकर चले कि आपको आगे क्या बनना है और क्या करना है

इस तरह से यह कार्य करेंगे तो आप कोई भी लंबे प्रश्न उत्तर हो उसे आसानी से याद कर पाएंगे निबंधात्मक प्रश्न हो या लम्बे आंसर हो इसे बड़ी आसानी से याद कर सकते हैं

टॉपिक से जुड़ा वीडियो देखे

कहते हैं जिसकी छवि हम देखते हैं वह बड़ी आसानी से याद हो जाता है इसी तरह से अगर आप अपने विषय से जुड़े हुए वीडियो देखते हैं यूट्यूब वीडियो का सहारा लेते हैं अपने विषय से जुड़े हुए तो आप कोई भी लंबी प्रश्न उत्तर को बड़ी आसानी से समझ जाएंगे और याद कर पाएंगे

आप जिस विषय के प्रश्न उत्तर को याद कर रहे हैं उस विषय से जुड़े हुए यूट्यूब वीडियो आपको आसानी से मिल जाएंगे और उसे आप बड़ी आसानी से याद कर सकते हैं इसके लिए आप अपने विषय से जुड़े हुए सवालों को यूट्यूब सर्च करके वीडियो जरूर देखें तो लंबे प्रश्न उत्तर को आप याद कर सकते हैं कोई भी सवालों को याद कर सकते हैं

याद करते समय ब्रेक ले

याद करते समय ब्रेक लेना बहुत ही जरूरी है अगर आप समय-समय पर ब्रेक नहीं लेते हैं तो आपको पढ़ने का मन नहीं लगेगा आप उस पढ़ाई से बोरियत महसूस करेंगे इसलिए अगर आप किसी टॉपिक को अच्छे से याद करना चाहते हैं और उसे अपने मन में स्टोर करके रखना चाहते हैं तो बीच-बीच में ब्रेक लेकर पढ़ें ताकि उस टॉपिक के प्रति आपके मन में इच्छा बना रहे और आप अपने उस विषय से बोरियत महसूस ना करें

इसलिए आप जब कभी भी किसी विषय की पढ़ाई करते हैं तो आप समय-समय पर ब्रेक जरूर लेते रहें

शांत जगह पर पढ़ें

शांत जगह पर पढ़ना बहुत ही कारगर तरीका है कोई भी टॉपिक को कोई भी विषय को अच्छे तरीके से समझने के लिए अगर आप अपने विषय पर पकड़ बनाना चाहते हैं किसी विषय को अच्छे से याद करना चाहते हैं किसी विषय के प्रति अपनी समझ बनाना चाहते हैं तो शांत जगह का चुनाव जरूर करें

शांत जगह पर पढने से विषय की समझ अच्छे से हो जाती है और वह टॉपिक हमें अच्छे से याद हो जाता है शांत जगह पर पढ़ने से मन विचलित नहीं होता है हमें किसी और टॉपिक का ख्याल मन में नहीं रहता है हम अपने विषय से जुड़े हुए पॉइंट को ही पढ़ कर बड़ी आसानी से कोई भी सवाल को याद कर सकते हैं यह प्रश्न उत्तर को याद करने का तरीका बहुत ही अच्छा है

ग्रुप स्टडी करें

ग्रुप स्टडी करने की सलाह मैं सभी स्टूडेंट को देता हूं चाहे आप किसी भी विषय की तैयारी कर रहे हो हमें ग्रुप स्टडी जरूर करना चाहिए ग्रुप स्टडी का फार्मूला हमारे सभी विषयों पर काम आता है हम इसे सभी विषयों पर फॉलो कर सकते हैं चाहे हिंदी अंग्रेजी गणित इतिहास विज्ञान कोई भी विषय हो आप सभी विषय में ग्रुप स्टडी कर सकते हैं

ग्रुप स्टडी करने से हमें बहुत सारी बातों को अपने ग्रुप से ही मिल जाता है जिन बातों का सवाल हमें नहीं मिलता है जो सवाल हमें कठिन लगता है हम उसे ग्रुप में डिस्कशन करके बड़ी आसानी से सॉल्व कर सकते हैं अगर आप ग्रुप स्टडी करते हैं तो आपके मन में जो भी कंफ्यूजन है उसे दूर कर सकते हैं और चर्चा के दौरान कठिन से कठिन सवालों के उत्तर हासिल कर कर सकते हैं

ग्रुप स्टडी करने से बोरियत महसूस नहीं होता है और टॉपिक पर चर्चा मजेदार हो जाती है इसलिए प्रश्न उत्तर अच्छे से याद हो जाता है

छोटे-छोटे भाग में याद करें

लंबे आंसर को छोटे-छोटे हिस्से में याद करने का तरीका भी बहुत ही अच्छा है अगर कोई टॉपिक बहुत ही लंबा है और वह याद करने में कठिनाई जा रहा है जिसे याद नहीं कर पा रहे हैं उसे आप छोटे-छोटे टुकड़ों में डिवाइड कर दें जिससे कि उसे बड़ी आसानी से याद कर पाएंगे आप सिर्फ उसका टुकड़ों को याद करना है याद करने के बाद उन टुकड़ों को जोड़ देना है जिससे कि वह याद हो जाएगा

इनको चलते फिरते भी याद करते रहे और इन टुकड़ों को याद करते करते आप इसे लिखने के समय उन सभी पॉइंट को आपस में मिलाकर लिखें इस तरह से आप लंबे आंसर को बड़ी आसानी से याद कर सकते हैं

नोट्स जरूर बनाएं

हम कोई सी भी विषय की तैयारी करते हैं हमें नोट जरूर बनाना चाहिए जब हम नोट्स बनाते हैं तो हमारे नोट्स में उन सभी बातों का जवाब हमें मिल जाता है अगर कोई बातें हमें समझ में नहीं आती है तो हम उसे अपने शब्दों में नोट्स में लिखते हैं नोट्स में आप उन्हीं पॉइंट को ही लिखें जिसे आप आसानी से समझ लेते हैं आप अपनी समझ के अनुसार ही नोट्स बनाएं इसलिए लंबे प्रश्न उत्तर का छोटा सा नोट्स बना सकते हैं और उस छोटे पॉइंट को आप लिखने के समय बड़े रूप में लिख सकते हैं

निबंधात्मक रूप में लिख सकते हैं आप नोट में सिर्फ मेन मेन पॉइंट को ही दर्शाए और जब उसे लिखने के टाइम बड़े रूप में ही उसे लिख सकते हैं इसलिए हमें गणित विषय हो चाहे कोई भी विषय हो सभी का नोट जरूर बनाना चाहिए जिससे कि हम लंबे उत्तर को इस नोट्स के माध्यम से बड़ी आसानी से याद कर सकते हैं आप उस कठिन पॉइंट को नोट्स के रूप में लिख सकते हैं और बड़ी आसानी से उसे याद करके रख सकते हैं

सारांश

लंबी प्रश्न उत्तर को याद करने का तरीका क्या है इस आर्टिकल के द्वारा हमने आपको ऐसे कुछ पॉइंट बताए हैं जिसके माध्यम से आप निबंधात्मक प्रश्नों को बड़े आसानी से याद कर सकते हैं

इन जानकारियों को भी पढ़ें :- 

ऑनलाइन पढाई करना है तो इन एप्स का इस्तेमाल करे  15 घंटे की पढाई कैसे करे 
गणित पढाई करने का तरीका  मोबाइल से किसी भी परीक्षा का प्रवेश पत्र कैसे निकाले 
राजनीती विज्ञानं की पढाई कैसे करे  अपनी हेंड राइटिंग कैसे सुधारे 
जीवविज्ञान की पढाई करने का बेस्ट तरीका  जीवन परिचय कैसे याद करे 

इसके मुख्य बातों में यही है जब भी हम याद करने बैठते हैं हमें अपने विषय के प्रति पूरा मन लगाकर बैठना है अपने मन को कहीं अलग नहीं रखना है जैसे कि मन में मोबाइल चलाना हो या और कहीं काम करने हो इस तरह से बातों को हमें नहीं लाना है या हमारा मन कहीं गेम खेलने में जा रहा है इस तरह से हमें सिर्फ अपनी बातों को पढ़ाई के प्रति ही फोकस करना है और अपने लक्ष्य को निर्धारित करके ही पढ़ाई करना है

इस तरह से आप अपने लक्ष्य को निर्धारित करके पढ़ाई करेंगे तो बड़ी आसानी से याद कर पाएंगे

उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा ऐसे ही आप पढ़ाई से जुड़े हुए किसी और विषय पर कोई भी जानकारी जानना चाहते हैं तो आप अपने सवालों को हमें कमेंट के माध्यम से जरूर शेयर करें

यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो इसे अपने दोस्तों को भी सोशल मीडिया के माध्यम से जरूर भेजें इसके लिए आप नीचे दिए गए सोशल मीडिया के बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने दोस्तों को भी शेयर कर सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *