WhatsApp Group
Join Now
Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
विषय सूची
how to change upi pin in phonepe app
Phone pe upi password भूल जाने पर नया पासवर्ड कैसे बनाएं.
फोन पे वॉलेट एक बहुत ही
बेहतरीन मोबाइल wallate एप्लीकेशन है जिसे बड़ी आसानी
से इस्तेमाल कर मोबाइल रिचार्ज, टीवी रिचार्ज बिजली बिल ,ट्रेन टिकट बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग, मनी ट्रांसफर इस तरह से बहुत सारे
काम किया जा सकता है
एक तरह से यह एक पर्सनल बैंकिंग जैसा काम भी करता है। अपने किसी दोस्तों को पैसा सेंद करना हो किसी से पैसे मंगाना हो कोई भी बैंक में
पैसा डालना है यह सब काम phone पे wallate के द्वारा किया जा सकता है.
बेहतरीन मोबाइल wallate एप्लीकेशन है जिसे बड़ी आसानी
से इस्तेमाल कर मोबाइल रिचार्ज, टीवी रिचार्ज बिजली बिल ,ट्रेन टिकट बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग, मनी ट्रांसफर इस तरह से बहुत सारे
काम किया जा सकता है
एक तरह से यह एक पर्सनल बैंकिंग जैसा काम भी करता है। अपने किसी दोस्तों को पैसा सेंद करना हो किसी से पैसे मंगाना हो कोई भी बैंक में
पैसा डालना है यह सब काम phone पे wallate के द्वारा किया जा सकता है.
और यह सब संभव हुआ है यूपीआई पेमेंट सिस्टम के द्वारा upi payment system के बारे में तो आप जानते ही होंगे जिसमें एक पर्सनल upi id होती है और पासवर्ड होता है जिसका इस्तेमाल कर
हम मोबाइल वॉलेट या इस सर्विस का इस्तेमाल करते हैं और पैसे ट्रांसफर या रिचार्ज का काम इन सभी को उसके द्वारा किया जाता
है.
हम मोबाइल वॉलेट या इस सर्विस का इस्तेमाल करते हैं और पैसे ट्रांसफर या रिचार्ज का काम इन सभी को उसके द्वारा किया जाता
है.
कभी-कभी ऐसा होता है कि
अपने भागम भाग भरी जिंदगी में कुछ हमारे
जरूर पासवर्ड को भी भूल जाते हैं समस्या तब आ जाती है जब हम उसे कहीं पर नोट करके रखे
नहीं हैं या हमें मालूम ही नहीं है ऐसे
में इसमें पासवर्ड को नया रिकवर करने की सुविधा देने की ,नया पासवर्ड बनाने की सुविधा भी
रहती है यह काम आप अपने फोन पर मोबाइल वॉलेट के द्वारा भी कर सकते हैं इसकी मदद से
यूपीआई आईडी का पासवर्ड जनरेट कर सकते हैं.
अपने भागम भाग भरी जिंदगी में कुछ हमारे
जरूर पासवर्ड को भी भूल जाते हैं समस्या तब आ जाती है जब हम उसे कहीं पर नोट करके रखे
नहीं हैं या हमें मालूम ही नहीं है ऐसे
में इसमें पासवर्ड को नया रिकवर करने की सुविधा देने की ,नया पासवर्ड बनाने की सुविधा भी
रहती है यह काम आप अपने फोन पर मोबाइल वॉलेट के द्वारा भी कर सकते हैं इसकी मदद से
यूपीआई आईडी का पासवर्ड जनरेट कर सकते हैं.
नया पासवर्ड बनाने के लिए
आप को ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है बस कुछ ही स्टेप्स में इससे नया phone pe upi password reset किया जा सकता
है और इस्तेमाल किया जा सकता है.
आप को ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है बस कुछ ही स्टेप्स में इससे नया phone pe upi password reset किया जा सकता
है और इस्तेमाल किया जा सकता है.
इस पोस्ट के द्वारा जानेगे
phone pe upi paswsword कैसे generate करे ।इस पोस्ट को आप स्टेप बाय स्टेप पढ़ें और इसे फॉलो करें जिसकी मदद
से आप बड़ी आसानी से upi पासवर्ड reset
कर सकते हैं.
phone pe upi paswsword कैसे generate करे ।इस पोस्ट को आप स्टेप बाय स्टेप पढ़ें और इसे फॉलो करें जिसकी मदद
से आप बड़ी आसानी से upi पासवर्ड reset
कर सकते हैं.
फोन पे यूपीआई पासवर्ड कैसे रिसेट करेंphonepe password forgot
यूपीआई पासवर्ड रिसेट
करने के लिए सबसे पहले अपने phonepe मोबाइल वॉलेट एप्लीकेशन को ओपन करें ।
करने के लिए सबसे पहले अपने phonepe मोबाइल वॉलेट एप्लीकेशन को ओपन करें ।
उसके बाद नीचे मे आपको
बहुत सारे menu ऑप्शन मिलेंगे
बहुत सारे menu ऑप्शन मिलेंगे
menu ऑप्शन
में से my money ऑप्शन को सिलेक्ट करे
में से my money ऑप्शन को सिलेक्ट करे
जैसे
ही आप my money ऑप्शन को सिलेक्ट करते
हैं तो नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट की तरह ही option
मिलेंगें।
उस option में से बैंक अकाउंट के ऑप्शन
को सिलेक्ट करें जिस पर यूपीआई का आइकॉन बना होगा ।
को सिलेक्ट करें जिस पर यूपीआई का आइकॉन बना होगा ।
उस ऑप्शन को सिलेक्ट करने
के बाद रिसेट यूपीआई पिन का आपको नीचे में एक और ऑप्शन मिलेगा reset upi pin को सिलेक्ट करें।
के बाद रिसेट यूपीआई पिन का आपको नीचे में एक और ऑप्शन मिलेगा reset upi pin को सिलेक्ट करें।
Reset upi pin पर क्लिक करने के बाद bank account से जुड़े हुये debit card का नंबर डालने को बोला जाएगा । वह
नंबर जो आपके डेबिट कार्ड के ऊपर में 16 अंकों का होता है उस
नंबर को डालें और उस कार्ड की वैलिडिटी तारीख को डालें कि वह किस महीने और किस
वर्ष तक वैलिड है।
नंबर जो आपके डेबिट कार्ड के ऊपर में 16 अंकों का होता है उस
नंबर को डालें और उस कार्ड की वैलिडिटी तारीख को डालें कि वह किस महीने और किस
वर्ष तक वैलिड है।
इस प्रोसीजर से आगे बढ़ने
के बाद मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा और ओटीपी वेरीफाई होने के बाद उस पर अपना new यूपीआई पिन डाल दें और उसे एक बार पुनः डालकर कंफर्म कर ले फिर आगे
सबमिट कर दें
के बाद मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा और ओटीपी वेरीफाई होने के बाद उस पर अपना new यूपीआई पिन डाल दें और उसे एक बार पुनः डालकर कंफर्म कर ले फिर आगे
सबमिट कर दें
सबमिट करने के बाद यूपीआई
पिन रिसेट success ऐसा pop up आएगा इस तरह से आपका यूपीआई पिन जनरेट हो जाएगा।
पिन रिसेट success ऐसा pop up आएगा इस तरह से आपका यूपीआई पिन जनरेट हो जाएगा।
तो अगर आप जब भी अपना
पासवर्ड भूल गए हैं तो इस तरीके के द्वारा बड़ी आसानी से अपने phonepe वॉलेट पर नया upi पासवर्ड बना
सकते हैं और यूज कर सकते हैं।
पासवर्ड भूल गए हैं तो इस तरीके के द्वारा बड़ी आसानी से अपने phonepe वॉलेट पर नया upi पासवर्ड बना
सकते हैं और यूज कर सकते हैं।
phonepe upi pin forgot kaise kare
मुझे उम्मीद है मेरे द्वारा
दिए गए phonepe upi password कैसे reset करे जानकारी को आप स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके बड़ी
आसानी से जनरेट कर सकते हैं अगर आपको नया पासवर्ड बनाने में कोई परेशानी आ रही है
तो आप अपनी समस्या कमेंट के माध्यम से
जरूर बताएं.
यह जानकारी भी उपयोगी हो सकती है पढे –
WhatsApp Group
Join Now
thanks