Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
विषय सूची
गणेश चतुर्थी विशेष quotes
गणेश चतुर्थी मैसेज sms in hindi : गणेश चतुर्थी हिंदुओं द्वारा भगवान श्री गणेश जी के जन्म उत्सव पर मनाए जाने वाले प्रसिद्ध धार्मिक त्यौहार है गणेश चतुर्थी हर वर्ष भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष चतुर्थी को मनाई जाती है यह गणेश चतुर्थी इस वर्ष 19 सितंबर 2023 को है और यह पूरे देश भर में धूमधाम से मनाया जाता है इसलिए लोग इसे गणेश उत्सव भी कहते हैं
अगर आप भी गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपने दोस्तों को परिवार जनों को गणेश उत्सव हिंदी शायरी गणेश चतुर्थी हिंदी एसएमएस कलेक्शन शेयर करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको ऐसे गणेश चतुर्थी विशेज इन हिंदी गणेश जी महाराज की शायरी हिंदी में शेयर करेंगे
जिसे आप फेसबुक व्हाट्सएप टि्वटर इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करके गणेश चतुर्थी की बधाई संदेश दे सकते हैं
यह एक हिंदू महोत्सव है जो पूरी तरह से भगवान गणेश जी को समर्पित है भगवान गणेश जी पार्वती का पुत्र है गणेश चतुर्थी का त्योहार देश भर में मनाने के साथ कुछ राज्यों में और बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है जिसे लोग उत्सव की तरह मनाते हैं
इस आर्टिकल में हम गणेश चतुर्थी पर शायरी गणेश चतुर्थी स्टेटस शेयर करेंगे जिन्हें आप अपने दोस्तों और परिवारों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी
Ganesh Chaturthi hindi status 2024
गणेश चतुर्थी shayari 2024
गणेश जी का रूप निराला है
चेहरा भी कितना भोला भाला है
जिसे भी आती है कोई भी मुसीबत
उसे इन्ही ने तो संभाला है
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
«♣»
Ganesh Chaturthi Hindi Status
भगवान गणेश जी की कृपा आप पर बनी रहे
हर दम हर काम में मिले सफलता
कभी ना आए जीवन में कोई गम
«♣»
हर शुभ कार्य में पहले पूजा तेरी
तुम बिना काम ना सरे अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी
«♣»
भगवान श्री गणेश कृपा बनी रहे
आप पर हरदम हर कार्य में सफलता मिले
जीवन में आने ना कोई गम
«♣»
आपकी खुशियां गणेश जी की सूड की तरह लंबी हो
आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह मोटी हो
और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो
आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
«♣»
गणेश की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है गणेश के द्वार
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
«♣»
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
यह गणेश जी का दरबार है
देवों के देव वक्रतुंडा महकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है
«♣»
Happy Ganesh Chaturthi Shayari 2024
गणपति जी का सर पर हाथ हो
हमेशा उनका साथ हो
खुशियों का हो बसेरा
करे शुरुआत बप्पा के गुड़गान से मंगल फिर हर काम हो
गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई
«♣»
आपका और खुशियों का जन्म जन्म का साथ हो
आपकी तरक्की की हर किसी की जुबां पर बात हो
जब कोई मुसीबत आए तो गणेश हमेशा आपके साथ हो
«♣»
चलो खुशियों का जाम हो जाए
लेकर बप्पा का नाम कुछ अच्छे काम हो जाए
खुशियां बांट के हर जगह
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
«♣»
बाग में फूल खिले हर खुशी आपको मिले
कभी ना हो दुखो का सामना
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं गणपति बप्पा मोरिया
«♣»
मेरी लाडला मेरा गणपति प्यारा
तुम शिव बाबा की आंखों के तारे
मेरी आंखों में तेरी सुंदर मूरत
रोज ऐसी चमके तेरी प्यारी सूरत
«♣»
आते हैं बड़े धूमधाम से गणपति जी
जाते हैं बड़े धूमधाम से गणपति जी
आखिर सबसे पहले आकर
हमारे दिलों में बस जाते हैं गणपति जी
«♣»
जमीन पर आकाश झूम के बरसे
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे
भगवान गणेश जी से बस यही प्रार्थना है
आप खुशी के लिए नहीं खुशी आपके लिए तरसे
«♣»
एक दो तीन चार गणपति की जय जयकार
पाच छह सात आठ गणपति है सबके साथ
«♣»
नए कार्य की शुरुआत अच्छी हो
हर मनोकामना सच्ची हो
गणेश जी का मन में वास रहे
इस गणेश चतुर्थी को आप अपनों के पास रहे
«♣»
अंधेरा हुआ दूर रात के साथ
नहीं सुबह आई बधाई के साथ
अब आंखें खोलो देखो मैसेज आया है
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाओं के साथ
«♣»
सुख मिले समृद्धि मिले मिले खुशी अपार
आपका जीवन सफल हो अब
आए गणेश जी आपके द्वार हैप्पी गणेश चतुर्थी
«♣»
खुशियों से भरा हो आंगन घर का
ना पास आए कोई साया भी डर का
अपनों के साथ पावन उत्सव मनाए
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
«♣»
रिद्धि सिद्धि के तुम हो दाता
दीन दुखियों के भाग्य विधाता
तुझ में ज्ञान सागर अपार
प्रभु कर दे मेरी नैया पार हैप्पी गणेश चतुर्थी
«♣»
पल-पल से बनता है एहसास
एहसास से बनता है विश्वास
विश्वास से बनते हैं रिश्ते
और रिश्तो से बनता है कोई खास
मुबारक हो यह गणेश चतुर्थी झक्कास
«♣»
गणेश चतुर्थी की हिंदी शायरी इस आर्टिकल में हमने आपको शेयर किया भगवान गणेश जी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे और वह आपके दुखों को नष्ट करें और खुशियों को बढ़ाने की आपको सदा शक्ति दे आपका जीवन खुशियों से भरा रहे
ऐसे ही और नई-नई जानकारी पाने के लिए हमारे इस साइट को पढ़ते रहें अगर आपको हमारा यहां गणेश चतुर्थी हिंदी शायरी कलेक्शन पसंद आया होगा तो इसे अन्य लोगों के साथ जरूर शेयर करें