Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
Teachers day shayari collection happy teachers day shayari in hindi
Teachers day status : गुरु यानी कि शिक्षकों का हर व्यक्ति के जीवन में विशेष महत्व होता है इसीलिए सभी अपने गुरु का सम्मान करते हैं ऐसे ही गुरु के सम्मान में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है
शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूलों में प्रतियोगिता गायन खेलकूद प्रतिस्पर्धा का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है और विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया जाता है इस अवसर पर अगर आप कुछ शायरी स्लोगन स्टेटस बोलते हैं या आप भी शिक्षक दिवस के अवसर शेरो शायरी की तलाश कर रहे हैं तो हम इस आर्टिकल के माध्यम से शिक्षक दिवस हिंदी शायरी शेयर कर रहे हैं
इसे आप अपने फेसबुक व्हाट्सएप पर लगा सकते हैं या शिक्षक दिवस के अवसर पर भाषण पर भी बोल सकते हैं
अगर आप भी शिक्षक दिवस पर बेस्ट शायरी शिक्षकों की शायरी खोज रहे हैं तो इस आर्टिकल में आप इन टीचर्स डे हिंदी शायरी कलेक्शन को जरूर देखें आइए देखते हैं
विषय सूची
शिक्षक दिवस की शायरी 2024
Best teachers day shayari in hindi
मिट्टी से जिसने सोना बनाया
जिंदगी को जीना सिखाया
लक्ष्य भेदने का जिसने मार्ग दिखाया
गुरु को शत-शत प्रणाम।
«♣⊗♣»
अंधेरे में ज्ञान का प्रकाश जलाया
ज्ञान के अंधकार को दूर भगाया
रोशन कर दिया सारा जहां
ऐसा मैंने गुरु पाया
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
«♣⊗♣»
अज्ञानी से ज्ञानी बनाया
और शिक्षा का महत्व समझाया
सत्य की राह पर चलना सिखाया
गुरु ने हमें जीवन जीना सिखाया
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
«♣⊗♣»
परमात्मा के समान है जिसकी काया
ऐसे गुरुवर को कोटि-कोटि नमन
जिस के पावन चरणों में सारा जीवन अर्पण
«♣⊗♣»
इस जहां के अंधेरे में रोशनी दिखाते हैं आप
जब बंद हो जाते हैं सारे रास्ते
नई राह सुझाते हैं आप
मात्र किताबी ज्ञान नहीं असल में जीना सिखाते हैं
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
«♣⊗♣»
वक्त के लम्हे परिंदे बनकर उड़ जाएंगे
यादों के पंछी यहां निशा छोड़ जाएंगे
यू तो गुरुजन बहुत मिले हैं मिलते रहेंगे
पर आप जैसे गुरु फिर ना मिल पाएंगे
«♣⊗♣»
जिसके हाथों में चाबी होती है बच्चों के लक की
दुआ यही भगवान भली करें हर अध्यापक की
«♣⊗♣»
पावन है शिक्षक का पेसा
सम्मान करें हर कोई हमेशा
«♣⊗♣»
गुरु तेरी उपकार का
कैसे चुकाऊ मैं मोल
लाख कीमती धन भक
गुरु है मेरा अनमोल
हैप्पी टीचर्स डे
«♣⊗♣»
गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया
गुरु दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
«♣⊗♣»
teachers day quotes
ज्ञान देने वाले गुरु का बंदन है
उनके चरणों की धूल भी चंदन है
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
«♣⊗♣»
शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है
गुरु का आशीर्वाद मिले इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं है
हैप्पी टीचर्स डे
«♣⊗♣»
बंद हो जाए सब दरवाजे नया रास्ता दिखाते हैं गुरु
सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं जीवन जीना सिखाते हैं गुरु
«♣⊗♣»
शिक्षक पर शायरी
गुरुजी आपकी दुआएं और सर पर हाथ चाहता हूं
मैं ज्यादा कुछ नहीं आपका आशीर्वाद चाहता हूं
«♣⊗♣»
अज्ञान को मिटाकर ज्ञान का दीपक जलाया है
गुरु कृपा से मैंने यह अनमोल शिक्षा पाया है
«♣⊗♣»
गुरु जो सिखाता है उसे सीख लो
वरना वक़्त की मार खाओगे
जो शिक्षक मुफ्त में देते हैं
उसके हाथ जोड़कर मांगने से भी ना पाओगे
«♣⊗♣»
आप से ही सीखा आप से ही जाना
आप ही को हमने गुरु माना
«♣⊗♣»
सीखा है सब कुछ आपसे हमने
कलम का मतलब आप से है जाना
«♣⊗♣»
शिक्षक दिवस पर बधाई सन्देश
लिखने बैठे जो तेरी महिमा तो यह अंबर छोटा पड़ जाए
ऐसे मेरे गुरु है जो सबको इंसानियत का पाठ पढ़ाए
उनके चरणों में हम शीश झुका कर
श्रद्धा सुमन अर्पित करते जाएं
«♣⊗♣»
गुरु तेरे कर्ज का कैसे चुकाऊ मै मोल
होंगे कीमत हीरे मोती की पर गुरु होवे हैं अनमोल
«♣⊗♣»
क्या दूं गुरु दक्षिणा मन ही मन में सोचु
चुका न पाउ ऋण मैं अगर जीवन ही अपना दे दू
«♣⊗♣»
इंसान के रूप में भी भगवान होते हैं
शिक्षा का दान करने वाले शिक्षक महान होते हैं
«♣⊗♣»
वो ना होते तो मैं भी ठोकरे जहान की खाता
उसने ज्ञान क्या दिया मेरी तो जिंदगी बदल गई
«♣⊗♣»
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाये शायरी
किसी भी परिस्थिति में अपना संयम नहीं खोता है
हर समस्या का उसके पास हल होता है
शिक्षक ही है जो बना देता है जीवन
जो करें इनका सम्मान वही सफल होता है
«♣⊗♣»
अनजान नहीं वह किसी चीज से
उसका ज्ञान बहुत ही व्यापक है
जो संसार को सभ्य बनाएं
कहलाता वही अध्यापक है
«♣⊗♣»
माटी के तन में वो जान डाल देता है
छोटे से मन में कई अरमान डाल देता है
यूं तो होती है दुनिया सारी अनजान मगर
वह हमारे व्यक्तित्व में पहचान डाल देता है
«♣⊗♣»
साक्षर हमें बनाते हैं जीवन क्या है समझाते हैं
जब गिरते हैं हम हार कर तो
साहस वही बढ़ाते हैं
ऐसे महान व्यक्ति ही तो
शिक्षक हैं जो गुरु कहलाते हैं
शिक्षक दिवस पर हिंदी शायरी कलेक्शन
शिक्षक दिवस पर बेस्ट हिंदी शायरी 2024 : उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा शेयर किया गया यह जानकारी पसंद आया होगा ऐसे ही आप शिक्षक दिवस पर बधाई सन्देश देना चाहते हैं शिक्षकों को शायरी शेयर करना चाहते हैं फेसबुक व्हाट्सएप पर शायरी को लगाना चाहते हैं तो आप उनका इस्तेमाल करके अपने फेसबुक व्हाट्सएप पर लगाकर टीचर डे की हार्दिक शुभकामनाओं की बधाई दे सकते हैं
यह भी पढ़ें :-
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाये स्टेटस हिंदी
शिक्षक दिवस पर अनमोल विचार हिंदी
यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया के द्वारा अपने दोस्तों को जरूर भेजें ताकि वह भी अपने दोस्तों को शिक्षक दिवस के अवसर पर बधाई संदेश भेज पाए