Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
Facebook short बिना वाटर मार्क के कैसे डाउनलोड करें । facebook short reels डाउनलोड करने का तरीका
facebook reels से वीडियो कैसे डाउनलोड करें : अगर आप भी फेसबुक से short वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं मालूम कि facebook reel video download करने का तरीका क्या है फेसबुक से वीडियो कैसे डाउनलोड करें तो हमारा यह आर्टिकल आप ही के लिए है.
आप इस आर्टिकल के द्वारा फेसबुक से छोटे छोटे शार्ट वीडियो facebook tik tok videos बड़ी आसानी से इस आर्टिकल के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.
टिक टॉक के बंद होने के बाद फेसबुक ने भी शॉर्ट वीडियो का नया फीचर लॉन्च कर दिया है तो आप बड़ी आसानी से फेसबुक के माध्यम से भी short वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं.
इस आर्टिकल में जो जानकारी आपको बता रहे हैं इसके माध्यम से आप फेसबुक शॉर्ट वीडियो हो या फेसबुक के कोई भी वीडियो हो इसे बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं यानी कि अगर आपका सवाल होगा कि फेसबुक से वीडियो कैसे डाउनलोड करें तो आप इस स्टेप के द्वारा फेसबुक वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं
ज्यादा समय नहीं लेते हुए चलिए जानते हैं फेसबुक शॉर्ट वीडियो गैलरी में कैसे डाउनलोड करें
इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने कंप्यूटर में फेसबुक वीडियो डाउनलोड मोबाइल मे फेसबुक वीडियो डाउनलोड कुछ स्टेप में कर सकते हैं।
Facebook short video download karne ka tarika
Facebook short video download by link
Step 1: इसके लिए सबसे पहले आप अपने फेसबुक ऐप को ओपन करें
Step 2: फेसबुक ऐप को ओपन करने के बाद जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उस शॉर्ट वीडियो को ओपन करें
Step 3: फिर नीचे साइड में दिए गए 3 डॉट पर क्लिक करें और कॉपी लिंक पर क्लिक करें।
Step 4: कॉपी लिंक पर क्लिक करने के बाद वह लिंक कॉपी हो जाएगा फिर अपने मोबाइल के ब्राउज़र या कंप्यूटर के ब्राउज़र पर क्लिक करके उसे ओपन करें।
Step 5: ब्राउज़र ओपन होने के बाद facebook video downloader सर्च करके नीचे दिए गए साइड को ओपन करें
Step 6: साइट ओपन होने के बाद कॉपी किए गए लिंक को इस पर पेस्ट करें पेस्ट करने के बाद डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करें.
उसके बाद यहां पर आपको कई तरह के फॉर्मेट में वीडियो को डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा जिस फॉर्मेट में फेसबुक रील्स वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं जैसे फेसबुक शॉर्ट विडियो एचडी डाउनलोड फेसबुक वीडियो एचडी डाउनलोड इस तरह से आप रील्स वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।
तो है ना बहुत ही आसान तरीका facebook reels short videos को डाउनलोड करने का इसके द्वारा रील्स वीडियो को डाउनलोड बड़ी आसानी से किया जा सकता है।
फेसबुक से reels वीडियो कैसे डाउनलोड करें : उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा शेयर किया गया है जानकारी फेसबुक रील शॉर्ट वीडियो डाउनलोड करने का बेस्ट तरीका आपको पसंद आया होगा आप इन स्टेप को फॉलो करके बड़ी आसानी से ही फेसबुक शॉर्ट वीडियो डाउनलोडर की मदद से फेसबुक videos को डाउनलोड कर सकते हैं।
यह उपयोगी जानकारी भी पढ़ें :-
- मोबाइल से facebook अकाउंट कैसे डिलीट करे
- facebook अकाउंट को मैसेज द्वारा secure कैसे बनाए
- फ़ेसबुक मे फ्रेंड request कैसे बंद करे
- मोबाइल और कम्प्युटर मे फ़ेसबुक विडियो डाउनलोड करना सीखे
- फ़ेसबुक फ्रेंड लिस्ट कैसे छुपाये
सोशल मीडिया से जुड़े हुए किसी भी तरह की जानकारी के लिए इंटरनेट से जुड़े हुए किसी भी और तरह की जानकारी के लिए हमारी इस वेबसाइट पर विजिट करते रहें और अपने समस्याओं को हमें कमेंट के माध्यम से बताते रहे इसे जानकारी को अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें।