फोटो जोड़ने वाला एप्स डाउनलोड करें। joint photo kaise banaye

joint photo kaise banaye जाइंट फोटो बनाने के लिए बेस्ट एप्स क्या है यानी की फोटो पर फोटो जोड़ने वाला बेस्ट है क्या है अगर आप भी दो फोटो को जोड़कर एक फोटो बनाना चाहते हैं
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh

अलग अलग फोटो को जोड़ने वाला एप, दो फोटो को कैसे जोड़े,डबल फोटो जोड़ने वाला एप्स

तो इस पोस्ट के द्वारा आपको हम बताएंगे कि joint photo kaise banaye जाइंट फोटो बनाने के लिए बेस्ट एप्स क्या है यानी की फोटो पर फोटो जोड़ने वाला बेस्ट है क्या है अगर आप भी दो फोटो को जोड़कर एक फोटो बनाना चाहते हैं और उसके लिए बेहतरीन एंड्राइड एप्लीकेशन खोज रहे हैं तो हम आर्टिकल के द्वारा आपको बेहतरीन एंड्राइड एप्स के बारे में भी जानकारी बताएंगे।  

ek do image kaise jodate hai online

दो फोटो को कैसे जोड़े इसके बारे में भी टिप्स शेयर करेंगे जिससे कि आप दो फोटो को आपस में जोड़ कर एक बेहतरीन फोटो बना सकते हैं और सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।  

दो फोटो को जोड़कर एक फोटो बनवाना चाहते हैं और उसे प्रिंट भी करवा सकते हैं तो हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको मोबाइल पर दो फोटो को जोड़ने के लिए बेस्ट apps क्या है इसके बारे में एप्स की जानकारी शेयर करेंगे।

कंप्यूटर पर हम दो फोटो को तो बड़ी आसानी से photoshop के माध्यम से जोड़ सकते हैं लेकिन मोबाइल पर जोड़ने के लिए हमें बड़ी समस्या हो जाती है जब हम घर के बाहर घूमने जाते हैं तब हम बहुत सारे फोटो को तो खींच लेते हैं लेकिन अगर हम उन में से किन्हीं दो फोटो का आपस में जाइंट करना चाहते हैं तो जॉइंट नहीं कर पाते हैं

तो इसके लिए बहुत सारे android app अवेलेबल हैं जिसके माध्यम से हम दो फोटो को आपस में जोड़कर एक फोटो बना सकते हैं इसके लिए हमें कोई भी एडिटिंग सीखने की जरूरत नहीं है बड़ी आसानी से दो फोटो को आपस में एक साथ जोड़ा जा सकता है।

तो आइए जानते हैं दो फोटो को आपस में कैसे जोड़े याने की दो फोटो को कैसे जॉइंट करें

दो फोटो को जोड़कर एक फोटो कैसे बनाएं

 इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें

Step1. Download photo जोड़ने वाला apps

इसके लिए इस एप्लीकेशन को आपको अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है इस एप्लीकेशन के द्वारा आप अपने मोबाइल से दो फोटो को आपस में जोड़ सकते हैं इसे नीचे दिए गए लिंक के द्वारा इस ऐप को अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

Step2. इमेज सेलेक्ट करें

एक को सबसे पहले डाउनलोड करने के बाद ओपन करें ओपन करने के बाद यहां पर आप अपने फोटो ऐड करने का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके जिस फोटो को जोड़ना चाहते हैं उन फोटो को सेलेक्ट करें इसके लिए आप गैलरी से फोटो को सिलेक्ट कर सकते हैं इसके लिए add image option पर क्लिक करें।

photo ko jodane ka apps

Step3. वर्टिकल या हॉरिजॉन्टल सेलेक्ट करें

अगर दो फोटो को आपस में जोड़ना चाहते हैं यानी कि 2 फोटो बनाने वाले एप्स खोज रहे हैं तो उसके लिए इस option पर आप जितने फोटो ऐड करना चाहते हैं यहा मिल जाएगा यहां पर आप उसे वर्टिकल बनाना चाहते हैं तो सिलैक्ट करे.

image combine kaise kare

Step4. इमेज को सेव करें

फोटो को सिलेक्ट करने के बाद जब दोनों फोटो आपस में जुड़ जाएंगे फिर यहां पर सेव के दिए गए option से अपने फोटो को सेव कर सकते हैं नीचे में आपको सेव का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक करके अपने दोनों फोटो को एक फोटो बनाकर सेव करें.

Step5. फाइल नाम दे

do photo kaise jodate hai

इस स्टेप में आप जब सेव के बटन को क्लिक करते हैं तो फिर वहां पर आप अपनी इमेज का नाम को एडिट कर दें जिससे कि आपको समझ में आ जाए कि आपने फोटो का क्या नाम बनाया है उसके बाद नाम को एडिट करने के बाद ओके बटन को प्रेस कर दें फिर फोटो आपके गैलरी में सेव हो जाएगा इस तरह से दो फोटो को आपस में जोड़कर एक फोटो बना सकते हैं।

इस तरह से आप इस तरीके को फॉलो करके अपने मोबाइल पर दो फोटो को आपस में जोड़ सकते हैं मोबाइल पर फोटो को जोड़ना बहुत ही आसान है हम मोबाइल पर फोटो को जोड़ने के लिए आपको और कुछ ऐप की लिस्ट नीचे शेयर कर रहे हैं इन ऐप के माध्यम से भी आप बड़ी आसानी से अपने बहुत सारे फोटो को सुंदर बना सकते हैं और आपस में जोड़ कर सकते हैं।

फोटो जोड़ने वाला एप्स डाउनलोड करें

दो फोटो को जोड़ने वाला एप

1. PicsArt

यह app भी फोटो को जोड़ने के लिए बहुत ही बेहतरीन है इस ऐप के माध्यम से कोई भी दो फोटो को आपस में जोड़ना बहुत ही आसान है इसमे हमें कुछ नहीं करना है बस इमेज को सेलेक्ट करना है और जिस इमेज को आपस में जोड़ना चाहते हैं उन फोटो को सिलेक्ट करके आपस में जोड़ सकते हैं।  

photo ko jodakar ek photo kais banaye

अगर फोटो को जोड़ने से पहले उसमें कुछ सुधारना चाहते हैं या फोटो को गोरा बनाना चाहते हैं इमेज को हम सजाना चाहते हैं यह काम भी इस एप्लीकेशन के माध्यम से भी किया जा सकता है

इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए आप इसे नीचे दिए गए लिंक द्वारा google play store की मदद से बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

2. Photo Collage Maker

दो फोटो का आपस में जॉइंट करने के लिए यह एप्लीकेशन भी बहुत ही मस्त है इस पर भी आप दो फोटो लगा दो या  ज्यादा फोटो को आपस में जॉइंट करके एक फोटो बना सकते हैं

photo ko aapas me kaise jode

यानी कि कई लोगों का सवाल होता है कि दो फोटो को जोड़कर एक फोटो कैसे बनाएं जॉइंट फोटो कैसे बनाएं बहुत सारे फोटो को आपस मे कैसे जोड़े फोटो को जोड़ने वाला एप्स क्या है तो इस तरह से इस एप्लीकेशन द्वारा उनके सभी कन्फ्यूजन दूर हो जाएगा और आप फोटो को बड़ी आसानी से आपस में जोड़ सकते हैं।  

इसमें भी फोटो को जोड़ने के लिए बस इमेज को सेलेक्ट करके आपको कंटिन्यू पर आगे बढ़ते जाना है और लास्ट में आपको सेव कर लेना है फिर आप अपने फोटो को जॉइंट कर सकते हैं इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक के द्वारा बड़ी आसानी से अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं.

दो फोटो को आपस में कैसे जोड़े हमने आपको यह तरीका इस आर्टिकल के माध्यम से शेयर किया जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से दो फोटो को जोड़ने वाले एप्स की मदद से अपने कोई भी फोटो को आपस में जोड़ सकते हैं और सोशल मीडिया पर उसे शेयर कर सकते हैं।  

यह जानकारी भी पढ़ें :-

उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी ऐसे ही और नए नए तरह की जानकारी जानना चाहते हैं तो आप हमारे इस वेबसाइट पर विजिट करते रहें हम अपने इस साइट पर उपयोगी एप्स के बारे में जानकारी शेयर करते रहते हैं अगर आपको हमारी यह साइट पसंद आए तो आप गूगल पर www.mastergyanhindi.com लिख कर सर्च करके भी हमारी साइट पर आ सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *