Computer मे facebook messenger कैसे यूज़ करें

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh

laptop me messenger kaise use kare chat messenger for pc 

फेसबुक मैसेंजर एप को आप
मोबाइल में इसका इस्तेमाल करते ही हैं लेकिन अगर आप इसे कंप्यूटर में अलग से
इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह काम भी इसमें बड़ी आसानी से किया जा सकता है ।
Messenger
के द्वारा यानि  की इसके द्वारा आप अपने
फेसबुक के जितने भी दोस्त हैं उसे चैटिंग कर सकते हैं जिस तरह से
whatsapp पर आप के जितने भी कांटेक्ट रहते हैं उस पर मैसेज सेंड करते हैं उसी तरह
से आपके फेसबुक लिस्ट में जितने भी फ्रेंड है उन सब से इस मैसेंजर के द्वारा
चैटिंग या कॉलिंग यह सब काम किया जा सकता है।


laptop me messenger kaise use kare
इस पोस्ट में मैं आपको
यही जानकारी बताऊंगा कि कैसे हम अपने कंप्यूटर में फेसबुक मैसेंजर को यूज कर सकते
हैं।
मोबाइल में इस्तेमाल करने
के लिए
playstore से
उसके
messenger android app install कर के उसे बड़ी आसानी से
यूज कर सकते हैं लेकिन कंप्यूटर पर इसे यूज करने के लिए इसका अलग से कोई सॉफ्टवेयर
नहीं आता है जिसे इंस्टॉल करके हम यूज करें इसे हमें ब्राउज़र में ही यूज़ करना
होगा बिल्कुल एक सॉफ्टवेयर की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे।

यह जानकारी भी देखे – 

 अगर फेसबुक मैसेंजर के बारे में
और भी जानकारी जानना चाहते हैं तो उसके बारे में आपको और कुछ जानकारियां बताता
हूं।

Facebook messenger क्या है (what is a messenger)

आप तो जानते ही होंगे कि
दुनिया में सबसे ज्यादा
social
networking site यूज किया जाता है वह facebook
ही है
.
यह फेसबुक का ही एक service है पहले FB से हम चैटिंग करने के लिए फेसबुक के अंदर ही चैटिंग करते थे जो भी मैसेज
से रिलेटेड एक्टिविटी है जैसे किसी को
chat शेयर करना हो हमको
कोई भी बातें शेयर करना है कुछ स्टीकर भेजना है यह सभी काम फेसबुक के अंदर ही किया
जाता था लेकिन फेसबुक में यही सब एक्टिविटी को अलग कर दिया गया है जिसे फेसबुक
मैसेंजर नाम दिया गया है.
इसके द्वारा बड़ी आसानी
से किसी को
chatting , calling , video call किसी को स्टीकर
भेजना बातें करना यह सब काम बड़ी आसानी से इस  ऐप के द्वारा यानी कि मैसेंजर के द्वारा किया जा
सकता है
इसके लिए हमें अलग से
फेसबुक
open करने
की भी आवश्यकता नहीं है यह हमारे
facebook से link रहता है और जितने भी फ्रेंड फेसबुक में रहते हैं वह भी इसमें show होते हैं और उसी से हम चैटिंग कर सकते हैं.




फेसबुक मैसेंजर के क्या
क्या फीचर है (
best feture
of messenger)

इस पर बड़ी आसानी से
दोस्तों को
, परिवार वालों को वॉइस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग किया
जा सकता है इसके लिए हमें अलग से
balance use करने की जरूरत नहीं
होती है जो हमारा डाटा बैलेंस रहता है वही यूज़ होता है.

 इस पर लोकेशन को भी शेयर किया जा
सकता है अगर खुद का
location on करते
हैं तो फ्रेंड्स भी देख सकता है कि हमारा लोकेशन क्या है और इसके द्वारा हम अपने
फ्रेंड्स की लोकेशन को भी ट्रैक कर सकते हैं कि नजदीक में कौन सा दोस्त  है.
इस पर दोस्तों के साथ
बड़ी आसानी से
games भी खेला जा सकता है इस पर चैटिंग के दौरान अपने लास्ट सीन को हाइड किया
जा सकता है ।  मैसेंजर के द्वारा पूरी
दुनिया से बड़ी आसानी से कनेक्ट रहा जा सकता है इन छोटे छोटे फीचर से अतिरिक्त
इसमें और भी बहुत सारी फीचर्स है जिसका इस्तेमाल कर सकते हैं.


फेसबुक
मैसेंजर के खास बात (
advance feature of messenger)

आप एक मैसेंजर पर multy facebook account भी लॉगइन कर
सकते हैं
.
इसमें कन्वर्जन को
अलग-अलग रंगों के हिसाब से भी सेट किया जा सकता है
conversion का मतलब किसी friend
का या
fb user chat pannal
अगर किसी  के लिए कोई फेवरेट कलर set करके रखना छाते है तो  सेट कर के रख सकते हैं जिसे देखते ही आप उसे
पहचान ले इससे उस चैट के अंदर का पूरा कलर चेंज हो जाएगा.
Messenger web version भी इस्तेमाल किया जा सकता है यानी कि इसे
मोबाइल में इस्तेमाल करने के साथ-साथ कंप्यूटर पर भी यूज किया जा सकता है जो कि इस
पोस्ट में मैं आपको यही जानकारी बताऊंगा.
 वैसे तो फेसबुक मैसेंजर के बारे
में शेयर करने के लिए बहुत सारी जानकारियां हैं जिसे मैं अपने अगले पोस्ट में आपसे
शेयर करूंगा आइये  जान लेते हैं

facebook messenger pc me kaise use kare
messenger computer मे कैसे use करे

 कंप्यूटर पर इसे इस्तेमाल करने के
लिए सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर पर कोई भी ब्राउज़र को ओपन करें हो सके तो आप  
chrome browser को यूज करें ताकि यह अच्छे तरीके से ओपन हो जाए.
ब्राउज़र को ओपन करने के
बाद इसके
search pannal यानि जिस पर कोई जानकारी लिख कर search करते है उस पर आप फेसबुक मैसेंजर डॉट कॉम लिखकर सर्च कर दे.
यह लिखकर सर्च करने के
बाद फेसबुक के आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करने को बोला जाएगा आप अपने आईडी और
पासवर्ड नंबर से इस पर
login हो जाए.




जैसे ही messenger web
version मे login होते हैं यह पूरी तरह
से ओपन हो जाता है जहां पर आप इसे बिल्कुल एक सॉफ्टवेयर की तरह अपने कंप्यूटर पर
इस्तेमाल कर सकते हैं वही सब
feature जो आपको आपके एंड्रॉयड
एप्लीकेशन पर मिलता है वैसे ही फीचर इसके वेब वर्जन में भी आपको मिलेगा.
बड़ी आसानी से आप इसे
कंप्यूटर पर इस्तेमाल कर पाएंगे


how to use messenger in pc hindi 

फ्रेंड्स इस तरह से अगर
आप अपने मैसेंजर को कंप्यूटर पर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इस
tips के द्वारा बड़ी आसानी से यूज
किया जा सकता है । कंप्यूटर पर इसका पूरा
layout अच्छे से
ओपन होगा और चैटिंग करने में भी बहुत ही अच्छा लगेगा बड़ी आसानी से और फास्ट गति
से कंप्यूटर पर भी चैटिंग किया जा सकता है  कीबोर्ड के सहारे बड़ी आसानी से टाइप किया जा
सकता है.

यह जानकारी भी देखे –

फेसबुक मैसेंजर को
कंप्यूटर पर कैसे इस्तेमाल करें इससे जुड़ी हुई है जानकारी आपको कैसी लगी हमें
कमेंट के द्वारा अपनी प्रतिक्रिया जरुर शेयर करें और सोशल मीडिया से जुड़ी हुई कुछ
भी जानकारी जानना चाहते हैं तब भी आप अपने सवाल हमें कमेंट के द्वारा बता सकते
हैं.
WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *