Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
Biology की तैयारी कैसे करे : इस पोस्ट के द्वारा आज आपको हम बताएंगे कि बायोलॉजी विषय की पढ़ाई हम कैसे कर सकते हैं बायोलॉजी विषय में अच्छे अंक कैसे ला सकते हैं अगर आप 12th क्लास की स्टडी कर रहे हैं और बायोलॉजी विषय की पढ़ाई के बारे में टिप्स जानना चाह रहे हैं तो हम इस पोस्ट के द्वारा आज आपको बताएंगे कि हम जीव विज्ञान विषय की पढ़ाई कैसे करें यानी कि बायोलॉजी विषय की तैयारी कैसे कर सकते हैं और biology विषय पर अच्छे से अच्छे अंक ला पाए।
बायोलॉजी साइंस स्ट्रीम से जुड़ा हुआ विषय है तो जो नए स्टूडेंट रहते हैं जैसे कि 11वीं में अगर उसकी पढ़ाई कर रहे हैं तो उसके लिए थोड़ा सा कठिन हो जाता है या आप 12वीं की पढ़ाई भी कर रहे हैं तो हमें ऐसे टिप्स की जरूरत होती है जिससे कि कम समय में जीव विज्ञान विषय की पढ़ाई कर सकें।
लोगों का यही सवाल होता है कि कम समय में बायोलॉजी विषय की पढ़ाई कैसे करें या फिर bsc biology की तैयारी कैसे करें
तो ऐसे ही इस पोस्ट के द्वारा आज आप टिप्स को जरूर फॉलो करें जिससे हमें जीव विज्ञान विषय को पढ़ने में मदद मिले और हम जीव विज्ञान पर अधिक से अधिक अंक हासिल कर पाए।
Biology ऐसा विषय है जो theorycal होने के साथ-साथ प्रैक्टिकल भी है लेकिन हम इसमें आपको विशेषकर प्रैक्टिकली कार्यों पर फोकस नहीं करेंगे हम इसके theory को कैसे याद कर सकते हैं इसके बारे में बताएं जिससे कि आप सब्जेक्ट पर अच्छे से अंक हासिल कर पाए।
Biology subject जितना भी पढ़ो उतना ही कम है क्योंकि इस पर ऐसे ऐसे शब्दों यानी कि वैज्ञानिक शब्दों, वैज्ञानिक नाम और वैज्ञानिक भाषाओं का इस्तेमाल होता है जो हमें याद करने में थोड़ा सा कठिन हो जाता है इसलिए यह विषय याद करने में कठिन हो जाता है आइए कुछ और पॉइंट को जानते हैं कि बायोलॉजी का विषय हमें क्यों कठिन लगता है।
- बायोलॉजी की भाषा से परिचित ना होना
- रुचि ना होना
- विषय का अभ्यास नहीं करना
- प्रैक्टिकली होकर नहीं पढ़ना
- सिलेबस को फॉलो नहीं करना
- क्रम से नहीं पढ़ना
इस तरह से बहुत सारे कारण है जिसे स्टूडेंट फॉलो नहीं करते हैं जिसके कारण उन्हें यह विषय कठिन लगने लगता है हम नीचे कुछ पॉइंट आपको बता रहे हैं अगर उन्हे फॉलो करते जाएंगे तो आप biology subject में अच्छे अंक हासिल कर पाएंगे।
अगर 12वीं जीव विज्ञान की तैयारी करना चाहते हैं या सोच रहे हैं बायोलॉजी को कैसे स्टडी करें जीव विज्ञान बायोलॉजी याद करने का तरीका क्या है तो आप इन सभी study tips को बड़ी आसानी से फॉलो करके बायोलॉजी विषय पर अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.
विषय सूची
बायोलॉजी याद करने का तरीका
बायोलॉजी को कैसे याद करें
सिलेबस के आधार पर पढ़ें
जब भी आप जीव विज्ञान विषय की पढ़ाई करने को बैठ रहे हैं कभी भी सिलेबस के बीच से चालू ना करें क्रम से ही अध्ययन करते जाएं क्योंकि हमारा सिलेबस पैटर्न से ही बना रहता है हर एक अध्याय एक दूसरे अध्याय से जुड़े रहते हैं अगर कहीं बीच सिलेबस को उठाकर पढ़ेंगे तो कुछ पॉइंट आपको समझ में ही नहीं आएगा।
अगर आप क्रम से एक अध्याय से दूसरे अध्याय में जाते जाएंगे तो आप बड़ी आसानी से समझ सकते हैं जैसे हमें किसी भी स्पीशीज का वर्गीकरण जानना है तो हमें उसकी समूह को जानना होगा इस तरह से अगर हम 1 अध्याय को पढ़ने के बाद दूसरा अध्याय और दूसरा फिर आगे इस तरह से बढ़ते हुए जाएंगे तो पूरे सिलेबस को अच्छी तरीके से समझ पाएंगे।
अगर इसकी तुलना में बीच-बीच से ही चालू करते हैं तो वह अध्याय हमें समझ में ही नहीं आएगा और बहुत सारे पॉइंट हमसे छूट जाएंगे जब भी आप अध्ययन करने बैठे हैं पूरे पाठ को पढ़ें और सिलेबस के आधार पर ही पढ़ते हुए जाएं।
अपना स्टडी का नोट बनाते जाए
यह बहुत ही इंपॉर्टेंट पॉइंट है आजकल बहुत से स्टूडेंट अपने स्टडी का नोट्स नहीं बनाते हैं बल्कि बाजार में मिलने वाले रेडिमेड गाइड को खरीद लेते हैं और उसी के द्वारा ही स्टडी करते हैं लेकिन आप बेहतरीन तरीके से बायो विषय का पढ़ाई करना चाहते हैं ट्वेल्थ बायोलॉजी के अच्छे से स्टडी करना चाहते हैं तो आप अपना स्टडी नोट्स बायोलॉजी विषय का जरूर बनाएं।
biology की बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करे
स्टडी नोट्स में आप उनको ही नोट करें जिसे आप अपने तरीके से समझते हैं पूरे सेम टू सेम पुस्तक का उसमें छापने की जरूरत नहीं है आप अध्याय को किस तरीके से समझते हैं अपने शब्दों में ही नोट को बनाएं।
नोट्स का फायदा यही है कि जब कभी भी आप नोट्स को देखते हैं आप उसे आसानी से देख कर ही समझ जाएंगे क्योंकि उसको लिखने में आपने अपनी समाज का इस्तेमाल किया और वह पॉइंट आपको आसानी से समझ में आ जाएगा इसलिए बायोलॉजी विषय में नोट्स बनाना बहुत ही जरूरी है।
सैंपल पेपर के माध्यम से स्टडी करें
यहां पर सैंपल पेपर का मतलब ऐसे पेपर से जो कि पुराने साल आए हुए पेपर से हैं उसको देखने से हमें यह आइडिया हो जाता है कि किस अध्याय से कितना प्रश्न पूछा जाता है और प्रश्न को किस तरह से पूछा जाता है हम जो अध्ययन करते हैं उसे कैसे प्रश्न बनाया जाता है या उस अध्याय से किस किस तरह के प्रश्न बन सकते हैं
तो सैंपल पेपर के माध्यम से स्टडी करना बहुत ही जरूरी है अगर सैंपल पेपर की जगह पिछले साल आए हुए 5 वर्षों के अनुसार पेपर मिल जाए तो अनसोल्ड पेपर के माध्यम से भी जरूर स्टडी करें इससे हमें उस अध्याय में क्या क्या पढ़ना है कितना पढ़ना है इसकी तैयारी बड़ी आसानी से हो जाती है।
चार्ट बनाकर स्टडी करें
चार्ट बनाने की आवश्यकता बहुत से विषयों की पड़ती है ऐसे ही इस विषय में भी चार्ट की आवश्यकता पड़ती है बहुत सी चीजों का वर्गीकरण बनाना कि वह किस समूह का है इस तरह से उसको क्लासिफाइड करना चार्ट के माध्यम से ही होता है और अगर हमने विभिन्न चीजों का अपने नोट्स में चार्ट बनाया है या ड्राइंग पेपर पर भी हमने चार्ट बनाया है उसे देखते ही बड़े आसानी से हम समझ जाएंगे।
इसी तरह से दो चीजों के अंतर को चार्ट के द्वारा बनाना इन चित्रों को चार्ट में बनाना और उसे देखकर समझना चार्ट के माध्यम से स्टडी करना एक बहुत ही उपयुक्त तरीका होता है बायोलॉजी विषय की पढ़ाई करने चार्ट के इस्तेमाल करना बहुत ही उपयुक्त है आप जब कभी भी बायोलॉजी विषय की पढ़ाई कर रहे हैं आप उन कठिन पॉइंट को या आपको जो पॉइंट समझ में भी नहीं आ रहा है उसको चार्ट बनाकर जरूर स्टडी करें।
पढ़े गए अध्याय का रिवीजन करें
हर विषय में अभ्यास की जरूरत बहुत ही होती है नहीं तो हम जो कुछ भी पढ़ाई की है उसे बड़ी आसानी से भूल जाते हैं इसलिए कोर्स से बायो विषय में पढ़ाई कर रहे हैं उन सभी अध्याय को बार-बार अभ्यास करते रहे और रिवीजन करने से आप उस अध्याय को नहीं भूलेंगे।
आप रिवीजन करने के लिए अलग से समय जरूर निकालें या चलते फिरते ही कुछ कुछ पॉइंट को जरूर रिवीजन द्वारा याद करते रहे बायोलॉजी विषय में रिवीजन करना बहुत ही जरूरी है।
डायग्राम बनाकर पढ़ाई करें
जीव विज्ञान विषय में अगर हमें अच्छे अंक लाना है यानी कि आप सोच रहे हैं कि बायोलॉजी में अच्छे अंक हासिल करने का फार्मूला क्या है तो हमें बायोलॉजी के उन सभी प्वाइंटों को पकड़ना होगा और इसमें से एक पॉइंट डायग्राम है एक अच्छे तरीके से डायग्राम बनाना भी आना चाहिए क्योंकि आपको बालाजी के लगभग हर इकाई में एक न एक डायग्राम जरूर मिलेगा और एग्जाम में डायग्राम बनाने को जरूर आता है।
इसलिए इस विषय के डायग्राम को जरूर बार-बार बनाकर प्रैक्टिस करें और उसी के माध्यम से ही पढ़ाई करें अपने मन में यह याद रखे कौन सा डायग्राम किस अध्याय का किस चीज से जुड़ा हुआ है इस तरह से वह क्वेश्चन आंसर भी आपको डायग्राम के माध्यम से स्टडी करने से याद हो जाएगा।
पढ़ाई का टाइम टेबल जरूर बनाएं
पढ़ाई का टाइम टेबल बनाने हम अपने अध्ययन को सिस्टमैटिक तरीके से फॉलो कर पाएंगे किस समय कौन से विषय को पढ़ना है कितना पढ़ना है एक टाइम टेबल बनाकर चलेंगे तो हमारे सभी काम अपने निर्धारित समय पर हो पाएगा और हम अपने पढ़ाई के लिए अधिक से अधिक समय निकाल पाएंगे जिससे कि कम समय में हम अधिक biology study कर सकते हैं
यह भी पढ़ें –
- परीक्षा मे लिखने की स्पीड कैसे बढ़ाए
- English मायने कैसे याद करे
- जीवन परिचय कैसे याद करे
- अधिक समय तक कैसे पढ़ाई करे
इसलिए इस विषय के साथ दूसरे विषयों की तैयारी भी बहुत अच्छे तरीके से कम समय में भी किया जा सकता है इसलिए पढ़ाई का टाइम टेबल बनाना बहुत ही जरूरी है टाइम टेबल में समय निर्धारित करें कि कौन से विषय को कितना समय देना है कितने घंटे की पढ़ाई करनी है और इस कार्य को कब करना है।
यह सब अपने टाइम टेबल के आधार पर बना ले इस तरह से टाइम टेबल अपने biology की तैयारी या स्टडी को अच्छे से मैनेज कर पाएंगे अगर आप सिर्फ bio विषय पर ही फोकस करना चाहते हैं तो टाइम टेबल में इसकी इकाइयों को बांट लें और उसके हिसाब से स्टडी करें.
अपनी पढ़ाई का ट्रिक बनाएं
जैसे हर कार्य को करने के लिए तरीके को अपनाते हैं वैसे ही आप स्टडी के लिए भी अपना कोई एक फेवरेट तरीका बना सकते हैं जिससे कि वह विषय वस्तु आपको जल्दी से याद हो सके। जितनी जल्दी से जल्दी किसी विषय को किस तरीके से पकड़ते हैं उसे किस रूप में याद करते हैं यह ट्रिक जरूर बनाएं
अगर आप अपना एक ट्रिक बनाकर चलेंगे अपना खुद का मेथड बनाएंगे इस विषय को याद करने का तो वह विषय वस्तु आपको जल्दी से याद हो जाएगी इसलिए अपने स्टडी का ट्रिक जरूर बनाकर चलें.
ऐसा कोई तरीका है फार्मूला खुद के पढ़ाई के लिए बना कर चलने से हम उस विषय को आसानी से समझ पाएंगे उस पर अधिक टाइम नहीं लगेगा और हम उसे भूलेंगे भी नहीं तो ऐसा आप हर विषय में कर सकते हैं और बायो की तैयारी के विषय पर भी आप ऐसा कोई तरीका अपने अध्ययन के लिए जरूर बना कर चले.
कठिन अध्याय लगे उसे अधिक समय दें
जिस अध्याय को समझने में बहुत अधिक कठिन लग रहा है उस अध्याय को अधिक फोकस करें कठिन मानकर उस अध्याय को छोड़े मत जो अध्याय आपको सरल लग रहा है उस पर कम समय दें लेकिन जिस अध्याय को समझने में कठिनाई जा रही है उस पर अपने टाइम टेबल के हिसाब से अधिक समय निर्धारित करें और उसकी स्टडी भी अधिक करें
उस अध्याय के पहलुओं को समझें कि कौन सा अध्याय कठिन लग रहा कहां पर कठिन लग रहा है ऐसे कई पॉइंट को समझ नहीं पा रहे हैं ऐसे इकाइयों के अध्याय की लिस्ट बनाकर पढ़ाई करें जिससे कि आप अपने सब्जेक्ट के कठिन से कठिन टॉपिक पर भी फोकस कर पाएंगे और उन्हें याद कर पाएंगे
ग्रुप स्टडी जरूर करें
ग्रुप स्टडी करना एक बहुत ही इंपॉर्टेंट पॉइंट है इस पॉइंट को जरूर फॉलो करें आप अपने दोस्तों के साथ या अपने सहपाठी के साथ ग्रुप बनाकर जरूर अध्ययन करें इससे की कोई भी टॉपिक बड़ी आसानी से समझ में आ जाता है जो टॉपिक समझ में नहीं आता है वह ग्रुप में डिस्कस करने से आसानी से क्लियर हो जाता है इसलिए समूह बनाकर जरूर पढ़ें।
ग्रुप स्टडी करने से कम समय में भी अधिक पढ़ाई हो जाती है और पढ़ाई में भी मन बना रहता है इस तरीके से ग्रुप स्टडी करें और कम समय में अधिक पढ़ाई करें जिससे कि bio विषय को ग्रुप बनाकर पढ़ने से जल्दी से याद होंगे और इस पर ग्रुप में हम डिस्कस किसी टॉपिक पर कर रहे हैं उसे रटना भी नहीं पड़ेगा वह जल्दी से याद हो जाता है.
biology kaise padhe
बायोलॉजी में अच्छे अंक कैसे लाएं 12th biology की बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें तो इस तरह से आप इस आर्टिकल के द्वारा दिए गए स्टेप्स को अगर फॉलो करते हैं तब आप बायोलॉजी अगर 11th या 12th की पढ़ाई कर रहे हैं तो बायोलॉजी में अच्छे अंक ला सकते हैं अगर आपको बायोलॉजी विषय करने में कठिनाई लग रहा है तो अब बिल्कुल भी कठिन ना समझे।
इन जानकारियों को भी पढ़ें
- लंबे आन्सर जल्दी कैसे याद करे पढ़ें इसके बारे मे
- कैमिस्ट्रि कैसे याद करे
- फ़िज़िक्स कैसे याद करे
- 12 वी साइन्स की पढ़ाई कैसे करे
- परीक्षा मे टॉप कैसे करे कैसे पढ़ें
आप कॉलेज की पढ़ाई कर रहे है तब भी इससे बिल्कुल ना डरे इस विषय पर रुची है अगर आप विषय पर रुचि बना कर चलेंगे तो वह विषय आपको कठिन नहीं लगेगा इसलिए मन लगाकर जरूर पढ़ाई करें।
उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह जानकारी की बायोलॉजी की तैयारी कैसे करें बायोलॉजी सब्जेक्ट को कैसे पढ़ें यह आर्टिकल पसंद आया होगा ऐसे ही पढ़ाई से जुड़े हुए किसी और तरह के आर्टिकल के बारे में जानना चाहते हैं या किसी और विषय पर जानकारी जानना चाहते हैं तो आप अपने सवालों को हमें कमेंट के माध्यम से जरूर भेजें.
sir
aap ne bhot accha jankari diye
VERY NICE
धन्यवाद
Nice
thanks