पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई कैसे करें 12th बोर्ड राजनीति विज्ञान कैसे पढ़ें

राजनीति शास्त्र के विषय की अच्छी सी स्टडी कैसे कर सकते हैं राजनीति विज्ञान में हम अच्छा अंक कैसे ला सकते हैं अगर हम बोर्ड में राजनीति विज्ञान एग्जाम दिला रहे हैं तो उसकी तैयारी कैसे कर सकते हैं
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh

राजनीति शास्त्र की पढ़ाई कैसे करें : इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि राजनीति शास्त्र के विषय की अच्छी सी स्टडी कैसे कर सकते हैं राजनीति विज्ञान में हम अच्छा अंक कैसे ला सकते हैं अगर हम बोर्ड में राजनीति विज्ञान एग्जाम दिला रहे हैं तो उसकी तैयारी कैसे कर सकते हैं इन सभी टॉपिक के बारे में आज आपको बताएंगे।

राजनीति विज्ञान का विषय theorycal subject है इस पर प्रैक्टिकली नहीं है यह विषय हमें कठिन इसलिए लगता है क्योंकि इसमें अधिक से अधिक पॉइंट याद करना जरूरी है जिसे याद करने में बहुत ही समय लगता है और यह विषय उबाऊ लगता है बोरिंग लगता है इसलिए बहुत विद्यार्थी को पढ़ने में कठिनाई आती है।  पढ़ने का मन नहीं लगता है.

rajniti vigyan ki padhai kaise kare

लेकिन हम आपको बेस्ट तरीका बताएंगे जिसके माध्यम से आप बड़ी आसानी से राजनीति विज्ञान में अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं पॉलिटिकल साइंस की तैयारी कर सकते हैं।  

राजनीति विज्ञान मे बहुत सारे दिन, तिथियों, राजनीतिक समझौते होते हैं अगर आप ऐसे विषयों पर रुचि बना कर चलेंगे तो आपको यह कठिन नहीं लगेगा किसी विशेष विषय पर लगाव होना बहुत ही जरूरी है इसलिए जब भी आप राजनीति विज्ञान की पढ़ाई कर रहे हैं आप इस विषय पर अपनी सूची बनाकर जरूर चले

तो ऐसे ही कुछ पॉइंट आइए हम देखते हैं कि राजनीति विज्ञान की तैयारी कैसे कर सकते हैं राजनीति विज्ञान स्टडी करने का तरीका क्या है इन सब चीजों को जानते हैं।

राजनीति विज्ञान में अच्छे अंक कैसे लाएं अगर आप चाहे बोर्ड क्लास की तैयारी कर रहे हो या स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रहे हैं दोनों में ही हमारे द्वारा दिए गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं और राजनीति विज्ञान पर अच्छे से अच्छे अंक हासिल करके पास हो सकते हैं।

पॉलिटिकल साइंस की स्टडी कैसे करें

12th राजनीति विज्ञान की पढ़ाई कैसे करें

पॉइंट टू पॉइंट पढ़ाई करे

किसी विषय को याद करने का सबसे पहला तरीका यही है कि उस विषय को हम point-to-point पढ़ाई करते रहें अगर बीच में किसी पॉइंट को छोड़ छोड़कर स्टडी कर रहे हैं तो वह पॉइंट बिल्कुल समझ में भी नहीं आता है इसलिए राजनीति विज्ञान को भी आप सिस्टमैटिक तरीके से ही पढ़ाई करें और उसकी जितने भी इकाई और अंदर अध्याय दिए गए हैं उसको क्रम से ही पढ़ते जाएं.

बीच से कोई भी टॉपिक उठाकर ना पढ़ें  1 अध्याय से अगले अध्याय में ही जाए किसी और दूसरे अध्याय में ना जाए जब तक कि वह पूरा ना हो जाए क्योंकि हर अध्याय एक दूसरे से जुड़ा रहता है और व्यवस्थित रहता है इसलिए राजनीति विज्ञान की पढ़ाई point-to-point करना बहुत ही जरूरी है।

कोई टॉपिक ना छोड़े

सभी टॉपिक की पढ़ाई करना बहुत ही जरूरी है कभी-कभी बहुत से स्टूडेंट जो टॉपिक कठिन लगता है या उन्हें अनुपयोगी लगता है तो वह उसे छोड़ देते हैं लेकिन उस टॉपिक का भी अध्ययन करना है सभी बहुत ही जरूरी रहता है

 हमे सभी टॉपिक को अध्ययन करते हुए चलना है तभी आगे के सभी पॉइंट आसानी से समझ में आएंगे अगर बीच में आप कोई टॉपिक छोड़ देते हैं तो उससे जुड़ा हुआ अगला कड़ी भी समझ में नहीं आता है इसलिए क्रम से अध्ययन करते हुए सभी पॉइंट को पढ़ें.

तिथि याद करने का ट्रिक अपनाए

जैसे हर विषय को अध्ययन करने का एक ट्रिक होता है वैसे ही राजनीति विज्ञान में दिन तिथियों को याद करने के लिए ट्रिक बनाएं जैसे कोई समझौता किस तिथि को और किन किन के मध्य और कौन सा राजनीतिक घोषणा पारित हुआ इन सभी को याद करने के लिए तरीके बना कर पढ़ाई करें तो वह दिन तिथि भी बड़ी आसानी से याद हो जाता है

ऐसे मे किसी पॉइंट पर अधिक समय देना नहीं पड़ता है और ट्रिक बना कर पढ़ाई करने से दिन तिथि को हम बिल्कुल नहीं भूलते हैं चाहे वह हमारे प्रतियोगी परीक्षा हो या स्नातक स्तर की परीक्षा हो हम उसमें बड़ी आसानी से उत्तर को लिख पाते हैं इसलिए राजनीति विज्ञान याद करने का ट्रिक जरूर बनाएं.

नोट्स जरूर बनाए

राजनीति विज्ञान के नोट्स बहुत ही कम विद्यार्थी लोग बनाते हैं क्योंकि इसमें थ्योरी बहुत है और बहुत ज्यादा लिखना पड़ता है लेकिन इसके बावजूद भी अगर आप राजनीति विज्ञान में अच्छे से अच्छे अंक हासिल करना चाहते हैं और राजनीति विज्ञान को पास करना चाहते हैं तो नोट बनाकर जरूर चलें।  

अगर आप पूरे थ्योरिकल पॉइंट को नहीं लिख रहे हैं यानी पूरे थ्योरी को पढ़ रहे हैं लेकिन उसकी जो जो भी टॉपिक आपकी समझ मे आता है उसको ही लिखें अपने शब्दों में फिर बाद में उसके स्टडी करेंगे वह आसानी से समझ में आ जाएगा

इसलिए नोट्स बना कर चलें तो पॉलिटिकल साइंस में भी पॉइंट का  नोट बनाना आवश्यक रहता है आप अपनी समझ के अनुरूप ही विषय वस्तु का नोट्स बनाकर चलें.

समझौतो और घटनाओ को याद करे

पॉलिटिकल साइंस में अच्छे अंक कैसे लाएं इसके लिए राजनीति विज्ञान का मुख्य पॉइंट यही होता है कि विभिन्न हुए राजनीतिक समझौते और घटनाओं को याद करना यही हमें थोड़ा सा कठिन लगता है और समय पर हमें एग्जाम में याद नहीं आती है तो आप अपने नोट्स में इनको अलग रखें विभिन्न जितने भी समझौते और घटनाएं दिन तिथियां हो रही है उसको टॉपिक के हिसाब से इसका एक अलग नोट बनाकर चलें

फिर एग्जाम के समय उस नोट से अलग से पढ़ाई करें बाकी विषय का तो अलग से पढ़ाई होता ही है लेकिन अगर आप दिन तिथि और समझौते घटनाओं का अलग से नोट बनाकर रखेंगे तो इनको ही बाद में स्टडी करके बड़ी आसानी से इनको याद कर सकते हैं

राजनीति विज्ञान में समझौते और घटनाओं को भी याद करना बहुत जरूरी होता है इसलिए इनका भी ट्रिक बना कर या नोट से बना कर इन्हीं जरूर याद करें।

Current affairs पढ़ते रहे

यह इसका मुख्य पॉइंट है अगर हमें राजनीति की समझ रखनी है घटनाओं को याद रखना है तो करंट अफेयर को भी पढ़ते रहना है अगर हम पॉलिटिकल साइंस जैसे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं आज के समय में करेंगे तो आने वाले समय के लिए करंट अफेयर की तैयारी करना भी बहुत ही जरूरी है।  

अगर हम करंट अफेयर को पढ़ते हैं तो हमारे पुस्तक में जो भी विषय वस्तु है वह भी समझ में आ जाता है इसलिए प्रमुख राजनीतिक घटनाओं को भी पढ़ते रहे किसी भी पुराने मुद्दे को समझने के लिए जरूरी होता है वर्तमान परिस्थिति के हिसाब से आप पुरानी घटनाओं को बड़ी आसानी से याद कर पाएंगे और समझ पाएंगे इसलिए वर्तमान परिदृश्य के राजनीतिक समसामयिक घटनाओं को पढ़ते रहें करते रहें।

पिछले साल के sample paper से तैयारी करे

अगर आप राजनीति विज्ञान की परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करना चाहते हैं और यह समझना चाहते हैं कि पिछले साल किस तरह के क्वेश्चन परीक्षा में आए हुए थे तो आप हर साल आए हुए सैंपल पेपर को देखें इससे आपके मन में प्रश्नों की समझ बैठ जाएगी और इस इकाई से कितने प्रश्न आते हैं और उन प्रश्नों को किस रूप में पूछा जाता है यह भी आप उन सैंपल पेपर को देख कर समझ जाएंगे।  

Sample पेपर में कितना answer लिखना है यह आपको समझ में आ जाएगा और कितने समय में इतना आन्सर आप लिख पाते हैं यह तैयारी भी आप कर सकते हैं.

Unsolved paper से पढ़ाई करे

बहुत स्टूडेंट अनसोल्ड से तैयारी नहीं करते हैं लेकिन उन्हें अनसोल्ड पेपर से तैयारी करना चाहिए पहले चाहे बोर्ड की परीक्षा हो चाहे collage एग्जाम दिला रहे हो या कोई भी प्रतियोगी परीक्षा दिला रही हो उन सभी की तैयारी अगर आप unsolved पेपर के माध्यम से करते हैं तो आपको प्रश्नों के रूपरेखा बड़ी आसानी से समझ में आ जाती है कि कहां से कितना प्रश्न पूछा जा रहा है और किस तरह के प्रश्न पूछे जा रहे हैं

आप unsolved पेपर के माध्यम से यह भी देख सकते हैं कि किस इकाई से कौन से प्रश्न को कितने वर्षों तक पूछा गया है क्या इस वर्ष पूछने की संभावना है कि नहीं है राजनीति विज्ञान विषय में भी यही पॉइंट को फॉलो कर सकते हैं अगर आप लिमिटेड क्वेश्चन याद कर रहे हैं तो किस क्वेश्चन को याद करना है यह अनसोल्ड पेपर के माध्यम से निर्धारित कर सकते हैं.

यह भी जाने –

Unsolved paper में इस साल कितने प्रश्नों को पूछे जाने की संभावना है यह तय भी देख कर सकते हैं और अपने राजनीति विज्ञान की पढ़ाई को इसके माध्यम से कर सकते हैं unsolved papper को देख कर आप अपने आंसर लिखने की कला को भी मजबूत बना सकते हैं

उसे देखकर क्वेश्चंस लिखने की तैयारी करते रहेंगे तो आप कितने मिनट पर कितने आंसर लिख पाते हैं और कितना लिख पाते हैं यह अनसोल्ड पेपर के माध्यम से तैयारी राजनीति विज्ञान विषय की हो जाती है.

अपने पढ़ाई का पुनः अभ्यास जरूर करे

पढ़े गए मटेरियल का पुनः अभ्यास करना यानी कि रीविजन करना बहुत ही जरूरी रहता है आप चाहे राजनीति विज्ञान विषय चाहे दूसरा भी विषय क्यों ना हो उन सभी विषयों का रिवीजन जरूर करें रिवीजन करने से हम उस पॉइंट को भूलते नहीं हैं और वह हमारे मन मस्तिष्क में याद ही रहता है इसलिए रिवीजन करना बहुत जरूरी होता है

रिवीजन का काम आप सिंपल पेपर पर लिख कर उसे बार-बार दोहरा कर भी कर सकते हैं या चलते-फिरते उन सवालों को याद करके रिविज़न का कार्य कर सकते हैं।  

रिवीजन के लिए एक अलग समय जरुर निर्धारित लिखा करें जो भी टॉपिक आप पढ़ते हैं उसे बार-बार रिवीजन जरूर करें तब जाकर राजनीति शास्त्र के विषय पर अधिक से अधिक अंक हासिल कर सकते हैं और राजनीति विज्ञान को नहीं भूलेंगे इसके हर टॉपिक को अच्छे से याद कर पाएंगे.

Important point को विस्तार से पढे और लिखे 

राजनीति विज्ञान एक थ्योरी विषय है और इसे याद करना बहुत ही कठिन रहता है इसके बहुत से टॉपिक उबाऊ लगते हैं लेकिन इसमें आपको इंपॉर्टेंट टॉपिक को बिल्कुल भी नहीं छोड़ना है आप अपने विषय पर रुची बनाकर चलें यह विषय आपको बड़ी आसानी से याद होता जाएगा।  

इसके जितने भी इंपोर्टेंट पॉइंट है उसे विस्तार से जरूर पढ़ें और उनकी तैयारी अच्छे से करें हो सके तो उन्हें लिखकर प्रैक्टिस करें या क्वेश्चन को लिखने के पश्चात उनके पॉइंट को लिखकर अपने घर पर प्रैक्टिस करें तो यह बड़ी अच्छे से याद हो जाएगा.

इंटरनेट का सहारा ले

वर्तमान समय इंटरनेट का समय है आप अपने समय को मोबाइल पर व्यर्थ ना करें लेकिन जब भी आप मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं इसका स्टडी में इस्तेमाल करें जो भी स्टडी मैटेरियल आपको कठिन लग रहा है या कोई भी प्वाइंट नहीं मिल रहा है तो उसके लिए आप इंटरनेट का सहारा जरूर ले।   

इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे ट्रिक्स और टिप्स अवेलेबल है जिसके माध्यम से बहुत ही कम समय में अच्छे से स्टडी किया जा सकता है

इंटरनेट पर बहुत से साइट विषय के लिए स्टडी मटेरियल उपलब्ध करवाते हैं ऐसे बहुत सारे वेबसाइट है जहां पर राजनीतिक दिन, तिथियों, घटनाओं, समझौतों को याद करने के लिए कई तरह के टिप्स और ट्रिक्स शेयर किए जाते हैं जिसे फॉलो करके हम राजनीति विज्ञान को अच्छे तरीके से समझ सकते हैं और अपने मन मस्तिष्क में याद कर सकते हैं इसलिए सभी विषय में इंटरनेट का इस्तेमाल हमें करना चाहिए हैं .

मोबाइल apps के माध्यम से भी पढ़ाई करे

Play store पर ऐसे बहुत सारे ऐप्स अवेलेबल है जो कि राजनीति विज्ञान विषय से जुड़ा हुआ है राजनीति विज्ञान की हर समय हमें तैयारी करने के लिए हम इसके android apps का इस्तेमाल कर सकते हैं चाहे करंट अफेयर को याद करने में हो राजनीति विज्ञान के कोई भी पॉइंट को समझने में हुई घटना को समझने याद करने में हो इन सभी के लिए प्ले स्टोर में मौजूद एंड्राइड एप्स का इस्तेमाल हम राजनीति विज्ञान की स्टडी करने में कर सकते हैं।  

तो आप भी राजनीति विज्ञान को अच्छे से पढ़ाई करना चाहते हैं तो इंटरनेट और मोबाइल ऐप का इस्तेमाल जरूर करें.

घर बैठे राजनीति विज्ञान की तैयारी कैसे करें

राजनीति विज्ञान के पढ़ाई करने का तरीका क्या है – हमने इस पोस्ट पर आपको इस जानकारी को शेयर किया कि हम राजनीति विज्ञान यानी कि पॉलिटिकल साइंस में अच्छे से अच्छे अंक कैसे हासिल कर सकते हैं इसकी घर बैठे तैयारी कैसे किया जा सकता है इस पर हमने आपको ऊपर में कुछ पॉइंट को बताया ।

अगर आप किसी भी विषय पर अच्छे से अंक हासिल करना चाहते हैं तो उस विषय को कठिन बिल्कुल भी ना समझे और उन विषयों पर अपना एक खुद का ट्रिक्स बनाकर चलें तो वह विषय आपको बड़ी आसानी से समझ में आ जाएगी और वह विषय आपको बोरिंग नहीं लगेगा आपको पढ़ने में मजा भी आएगा ऐसे ही आप राजनीति विज्ञान की तैयारी करेंगे तो यह विषय अच्छा लगने लगेगा

उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह जानकारी बोर्ड राजनीति विज्ञान की तैयारी कैसे करें पसंद आई होगी ऐसे ही किसी और विषय पर जानकारी जानना चाहते हैं तो आप अपने सवालों को हमें कमेंट से जरूर अवगत कराएं हम आपके कमेंट की तुरंत प्रतिक्रिया देंगे।  

यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी होगी तो इसे फेसबुक व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दोस्तों को भी जरूर बताएं।

नीचे लिखे इन उपयोगी जानकारियों को भी जरूर पढ़ें

ऐसे ही नई जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट www.mastergyanhindi.com पर विजिट करते रहें.

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

2 Comments

  1. राजनीति विज्ञान पढ़ने के लिए बढ़िया पोस्ट, ऐसे ही जानकारी देते रहिये

    • साईट पर विजित करने के लिए धन्यवाद ऐसे ही नई नई पोस्ट पढ़ते रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *