Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
कई लोगों का सवाल होता है कि जमीन केलकुलेटर ऐप्स कैसे डाउनलोड करें या मोबाइल से जमीन नापने का एप्स क्या है तो वह कई तरह से इंटरनेट पर सर्च करते हैं लेकिन उन्हें सही जानकारी नहीं मिल पाती है आज इस पोस्ट के द्वारा हम आपको top 5 jamin napne wala apps के बारे में बताएंगे जिसके माध्यम से आप अपनी जमीन को बड़ी आसानी से नाप सकते हैं।
तो हमारे इस पोस्ट को पूरे लास्ट तक जरूर पढ़ें और इन खेत नापने की एप्स के बारे में जाने
जब खेत को नापने की बात आती है तो खेत को नापने के लिए पटवारी को या किसी अनुभवी व्यक्ति को बुलाया जाता है जो कि जमीन नापने का फार्मूला के द्वारा खेत को नापते हैं लेकिन अब एंड्रॉयड के आ जाने से आप एंड्रॉयड एप्स के द्वारा भी अपने जमीन को नाप सकते हैं।
इस पोस्ट के द्वारा आप जानेंगे कि मोबाइल से जमीन को कैसे नापे जिस पर आप इन एप्स को अपने मोबाइल पर इंस्टॉल करके बड़ी आसानी से अपने जमीन को नाप सकते हैं नीचे में मैं आपको कुछ बेस्ट खेत नापने वाले ऐप के बारे में बताऊंगा जिसके माध्यम से अपने एरिया को कैलकुलेट कर सकते हैं यानी कि उस एरिया को aria calculator जैसे माध्यम से कैसे नाप सकते हैं.
विषय सूची
खेत नापने वाला एप्स डाउनलोड
नीचे मे मैं आपको सभी ऐप्स के बारे में बता रहा हूं आपको जो ऐप्स पसंद आ रहा है उन्हें एप्स को यहा से डाउनलोडिंग लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.
खेत जमीन नापने का एप्स
- Area Calculator on Map
- GPS Fields Area Measure
- Area Calculator for Land
- Land Calculator
- Area Calculator
Jameen napne ka apps kaise download kare
1. Area Calculator on Map
खेत जमीन को कैसे नापे इस कार्य के लिए यानि जमीन को नापने के लिए Area Calculator on Map बहुत ही बेहतरीन है इस ऐप में आपको कई तरह के फीचर मिलेंगे इस ऐप के माध्यम से आप सीधे मैप के द्वारा किसी भी जमीन को नाप सकते हैं आप अपने मोबाइल में इंटरनेट को चालू करके लोकेशन को ऑन रखना है उसके बाद जितने एरिया को नापना है सिलेक्ट करके नाप सकते हैं.
एरिया को सेलेक्ट करते हैं तो आपको उसका क्षेत्र स्क्वायर फुट या हेक्टेयर में मिल जाता है इस तरह से मोबाइल से जमीन नापना बहुत ही आसान है एरिया कैलकुलेटर ऑन मैप के माध्यम से जमीन कैलकुलेट करना बहुत ही आसान है
इस तरह से इस ऐप के माध्यम से जमीन को नापना बहुत ही सरल है.
2. GPS Fields Area Measure
GPS Fields Area Measure का यूज़ करना भी बहुत ही आसान है इस app में भी आप जीपीएस का इस्तेमाल करके जमीन को बड़ी आसानी से नाप सकते हैं जमीन नापने के लिए इसमें आपको एक पॉइंट को सेट करें दूसरे पॉइंट पर जाना है उसके बाद यह आपके उस जमीन एरिया का कैलकुलेट कर देता है।
इस तरह से आप कितने एरिया में कितना फसल लगाना चाहते हैं उसको इस ऐप के माध्यम से कैलकुलेट करना बहुत ही आसान है आप इस ऐप के माध्यम से किसी भी जमीन को बड़ी आसानी से नाप सकते हैं।
मोबाइल से जमीन नापने के लिए यह बहुत ही अच्छा है अगर आप खेत नापने वाला एप्स की तलाश कर रहे हैं तो इस ऐप को आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से बड़ी आसानी से डाउनलोड करके यूज कर सकते हैं.
3. Area Calculator for Land
फोन से खेत नापने के लिए यह एप्लीकेशन भी बहुत ही अच्छा है अगर आप एक एरिया केलकुलेटर एप डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह एरिया को कैलकुलेट करने वाला ऐप बहुत ही अच्छा है इसके माध्यम से आप बहुत ही जल्दी जमीन की माप ले सकते हैं इसमें भी जमीन को मापने के लिए 1 पॉइंट को सिलेक्ट करके दूसरा पॉइंट सिलेक्ट करना है फिर उसके बाद यहां खेत या जमीन नापने वाला ऐप आपको सटीक रिजल्ट दे देता है।
तो जमीन का नाप कैसे लें जमीन को कैसे नापे या खेत को कैसे नापे इसके लिए यह एक बहुत ही अच्छा है आप खेत नापने का काम इस ऐप के माध्यम से कर सकते हैं.
4. Land Calculator : Survey Area, Perimeter, Distance
लैंड का माप कैसे लें लैंड मापने वाला ऐप jamin kaise nape in hindi अगर ऐसे सवाल आपके होंगे तो आप यह जमीन नापने का केलकुलेटर जैसा ऐप डाउनलोड कर सकते हैं यह उपयोग करने में बहुत ही आसान है जो कि किसानों इंजीनियरों और छात्रों द्वारा बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है.
इसके द्वारा आप किसी भी आकार के भूमि क्षेत्र को बड़ी आसानी से नाप सकते हैं इसके द्वारा भी पॉइंट टू पॉइंट किसी भी खेत को नापना बहुत ही आसान है या किसी भी जमीन को नापना आसान है इस एप्स के द्वारा खेत या भुईया की नाप सकते हैं.
5. Area Calculator
मोबाइल से एरिया कैसे कैलकुलेट करें मोबाइल से डिस्टेंस कैसे नापे इसके लिए यह जमीन नापने का ऐप बहुत ही अच्छा है इसके द्वारा भी बड़ी आसानी से आप जमीन का नाप ले सकते हैं इस एप्लीकेशन को भी आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं
सारांश : इस पोस्ट में हमने आपको जमीन नापने वाला एप्स डाउनलोड कैसे करें इसके बारे में जानकारी बताया अगर आपके इस पोस्ट से संबंधित और कोई सवाल होंगे या जमीन कैसे नापे जमीन नापने वाला बेस्ट ऐप क्या है ऐसे ही और कुछ दूसरे सवाल होंगे तो आप अपने सवालों को हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं
यह जानकारियाँ भी जरूर पढ़ें –
- घर बैठे राशन कार्ड कैसे बनवाए
- प्लास्टिक का आधार कार्ड कैसे बनवाए
- आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे
- नरेगा जॉब कार्ड कैसे देखे
- प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट कैसे देखे
अगर आपको यह खेत नापने का एप्स पसंद आए तो इस पोस्ट को दूसरे लोगों को जरूर शेयर करें हमारे इस साइट पर ऐसे ही जानकारी शेयर किया जाता है आप www.mastergyanhindi.com लिखकर हमारे साइड पर विजिट कर सकते हैं
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल FAQs
Q.1 चल कर जमीन नापने वाला ऐप से क्या जमीन का नाप लिया जा सकता है
Ans हां जमीन का नाप लिया जा सकता है
Q.2 मोबाइल से जमीन कैसे नापे
Ans इसके लिए ऊपर दिए गए ऐप के माध्यम से भी आप मोबाइल से जमीन नाप सकते हैं
Q.3 क्या ऐप के माध्यम से खेत की लंबाई को नापा जा सकता है
Ans ऐप के माध्यम से खेतों की लंबाई का माप लिया जा सकता है
Q.4 क्या जमीन नापने वाला एप्स सही जानकारी देते हैं
Ans हां बहुत सारे ऐप्स बिल्कुल सटीक जानकारी देते हैं