Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
विषय सूची
एसडीओ को एप्लीकेशन कैसे लिखें
एसडीओ ऑफिसर को आवेदन पत्र लिखने का तरीका
SDO application formate in hindi
how to write an application to SDO in hindi
इस पोस्ट के द्वारा आप जानेंगे कि एसडीओ को एप्लीकेशन कैसे लिख सकते हैं उससे पहले जान लेते हैं एसडीओ क्या होते हैं SDO Officer क्या होते हैं एसडीओ एक सरकारी पोस्ट होता है उसे हिंदी में उपमंडल अधिकारी या उपखंड अधिकारी कहते हैं इंग्लिश में एसडीओ का फुल फॉर्म sub divisional officer होता है और यह विभागीय स्तर का ऑफिसर होता है.
SDO बहुत सारे विभागों में नियुक्त किया जाता है जैसे बिजली विभाग, सिंचाई विभाग, पुलिस विभाग बहुत सारे विभाग में sdo का पोस्ट होता है तो sdo ko application लिखने से पहले यह तय कर ले की किस विभाग को एप्लीकेशन लिख रहे हैं और उसके हिसाब से ही उसका मैटर बना कर आपको लिखना होगा।
अगर आप बिजली विभाग में एसडीओ को लिख रहे हैं तो ट्रांसफार्मर बदलने, मीटर बदलने को या मीटर लगवाने बिजली की शिकायत करने का एप्लीकेशन बिजली विभाग के एसडीओ को लिख सकते हैं सिंचाई विभाग के sdo को लिखना चाहते हैं तो पानी की समस्या के बारे में लिखना होगा और ऐसे ही पुलिस विभाग में अपनी किसी भी समस्या के लिए पुलिस विभाग के एसडीओ को एप्लीकेशन लिख सकते हैं.
इस पोस्ट में मैं आपको SDO ko application likhane ka formate के बारे में बताऊंगा इसमें से हमें विषय में जिस विषय में लिखना है उस विषय को डालना होगा और उसी विषय से जुड़े हुए संदर्भ को नीचे में भी लिखना होगा बाकी का पूरा फॉर्मेट सेम टू सेम रहेगा।
जिस किसी भी विभाग के उप मण्डल अधिकारी को एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं इसी फॉर्मेट को देखकर आप उप-मण्डल अधिकारी को पत्र लिख सकते हैं या बिजली विभाग, पुलिस, सिंचाई विभाग या जिस भी विभाग विभाग मे एसडीओ को एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं एप्लीकेशन इसी फॉर्मेट में आप लिख सकते हैं हमें विषय को और नीचे के संदर्भ को बस बदलना होगा और पूरा एप्लीकेशन सेम रहेगा।
SDO Application formate in hindi
sdo ko aavedan patra kaise likhe
सेवा में,
श्रीमान उप मंडल अधिकारी (उपखंड अधिकारी)
रायपुर (छत्तीसगढ़)
विषय- बस्ती में पानी की सुविधा कराने विषयक आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम……(अपना नाम लिखें) मैं इस पत्र के माध्यम से आपको सूचित करना चाहता हूं कि मैं रायपुर के पास बस्ती ……..में रहता हूं यहां लाइट की बहुत समस्या है जिससे कि पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है जिससे हमें जीवन निर्वाह में बहुत समस्या आ रही है बहुत दूर से पानी लाना पड़ रहा है यहा सभी को बहुत ही समस्या हो रही है हमारे बस्ती में पानी की व्यवस्था प्रदान की जाए।
अतः आपसे निवेदन है कि हमारी समस्याओं को देखते हुए जल्द ही उचित समाधान करने की कृपा करें।
धन्यवाद
हस्ताक्षर
भवदीय
नाम
पता
दिनांक
SDO ko application in hindi
इस तरह से इस एप्लीकेशन फॉर्मेट में आप जिस विभाग के SDO ko application लिखना चाहते हैं लिख सकते हैं आप जिस विषय पर लिखना चाहते हैं विषय वाले कालम में और नीचे के संदर्भ में उस को ऐड करें और पूरा फॉर्मेट को बिल्कुल इसी क्रम से रख सकते हैं और एसडीओ को इस फॉर्मेट में आवेदन पत्र लिख सकते हैं.
आवेदन पत्र लिखने के लिए A4 साइज़ पेपर का इस्तेमाल करें और सुंदर अक्षरों में आवेदन पत्र को लिखें।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी ऐसी ही किसी और विषय पर जानकारी जानने के लिए हमारे इस वेबसाइट पर विजिट करते रहें और अपने पत्र लेखन संबंधित समस्याओं को हमें कमेंट के द्वारा जरूर भेजे ।
यह जानकारी भी देखे –
- कलेक्टर को पत्र कैसे लिखे
- SDM को शिकायत पत्र कैसे लिखे
- अंचल अधिकारी को पत्र कैसे लिखे
- तहसीलदार को पत्र लिखने का तरीका
- ATM card बंद करने का आवेदन कैसे लिखे
- बैंक मे पता बदलने का आवेदन कैसे लिखे
- बैंक खाता बंद करने का आवेदन कैसे लिखे
Rewa jana hai parmisan
Sriman gaw karab ka pradan g lala hi aur hamre khet me pahni chal raha hi 1 sal se koi sun hi nahi rahe he aur rasta par pani chal raha hi kirpya kuch kare dhanyvad
आप अपने क्षेत्र के sdm ऑफिसर से शियाकत करे