तहसीलदार को एप्लिकेशन कैसे लिखे । तहसीलदार को प्रार्थना पत्र कैसे लिखे

इस पोस्ट के द्वारा हम जानेंगे कि तहसीलदार को आवेदन पत्र कैसे लिखेंगे तहसीलदार को आवेदन पत्र लिखने का नमूना क्या है यानी कि तहसीलदार को शिकायत पत्र कैसे लिखें या आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तहसीलदार को आवेदन पत्र कैसे लिखें।
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh

इस पोस्ट के द्वारा हम जानेंगे कि तहसीलदार को आवेदन पत्र कैसे लिखेंगे तहसीलदार को आवेदन पत्र लिखने का नमूना क्या है यानी कि तहसीलदार को शिकायत पत्र कैसे लिखें या आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तहसीलदार को आवेदन पत्र कैसे लिखें।

tahsildar ko application kaise likhe

इस पोस्ट के द्वारा हम आपको यही जानकारी देंगे कि तहसीलदार को हम किसी एक विषय पर आवेदन कैसे लिख सकते हैं जैसे की आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए यहां पर आप विषय में उन सभी चीजों को चेंज कर सकते हैं जिसके बारे में आप तहसीलदार को आवेदन लिखना चाहते हैं जैसे जमीन से किसी कार्य के लिए चाहते हैं उसका उल्लेख कर सकते हैं और उसके बाद सभी चीजों को चेंज कर सकते हैं .

इस फॉर्मेट को देखकर आप तहसीलदार को जिस विषय पर आवेदन लिखना चाहते हैं उन विषय को डाल कर पत्र लिख सकते हैं

चलिए जानते हैं तहसीलदार को आवेदन पत्र लिखने का तरीका क्या है

तहसीलदार को शिकायत पत्र कैसे लिखें

आय प्रमाण पत्र बनवाने हेतू आवेदन कैसे लिखे

सेवा में,

           श्रीमान नायाब तहसीलदार

           तहसील रायपुर,छत्तीसगढ़

विषय – शैक्षणिक कार्यों के लिए आय प्रमाण पत्र जारी करने विषयक।

महोदय,

            आपसे निवेदन है कि मैं ……….(अपना नाम लिखें) पिता……..( पिता का नाम लिखें) गांव…… तहसील…… का निवासी हूं मेरे परिवार की वार्षिक आय सभी चीजों को मिलाकर ………..रुपए है और मैं आयकर दाता नहीं हूं मुझे अपने पुत्र /पुत्री के शैक्षिक कार्यों के लिए आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता है अतः आपसे निवेदन है कि मुझे आय प्रमाण पत्र प्रदान करने की कृपा करें

                                                                            हस्ताक्षर प्रार्थी नाम

पुत्र का नाम

गांव का नाम

तहसील

जिला

इस तरह से इस फॉर्मेट में आप आवेदन बना सकते हैं

 तहसीलदार को आवेदन लिखने का प्रारूप

इस दूसरे प्रारूप में आप बेजा कब्जा अपने गांव में अतिक्रमण हो गया है या बेजा कब्जा किया गया है उसको मिटाने के संदर्भ में आवेदन करना चाहते हैं तो इस फॉर्मेट में बिल्कुल उसी के जैसा ही बना सकते हैं इस आवेदन को गांव के सभी लोग मिलकर या दो चार लोग मिलकर बेजा कब्जा हटवाने के लिए आवेदन देना चाहते हैं तो इस फॉर्मेट में ऐसा ही आवेदन बनाकर एक ब्लैंक पेपर पर बनाकर तहसीलदार को दे सकते हैं

सेवा में,

            श्रीमान नायब तहसीलदार

           तहसील-………. जिला….. राज्य…..

 विषय – गांव में किए गए बेजा कब्जे को हटवाने विषयक

महोदय,

          हम प्रार्थीगण आपका ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहते हैं कि हमारे गांव में इतने लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर बेजा कब्जा किया गया है जिसे समझाइश देने पर यह बोलने पर भी वहां बेजा कब्जा को नहीं हटा रहे हैं जिससे कि गांव में गायों के गोचारण भूमि की कमी होती जा रही है

अतः श्रीमान से निवेदन है कि हम प्रार्थी गढ़ के आवेदन को स्वीकार करते हुए हमारे गांव से बेजा कब्जा की जानकारी लेकर इसे हटाने की महान कृपा करें।

दिनांक

प्रार्थी गण के हस्ताक्षर

गांव का नाम

तहसील का नाम

जिले का नाम

इस तरह से इस फॉर्मेट में भी आप तहसीलदार को आवेदन लिख सकते हैं ऐसे ही जिस विषय पर व्यापक स्तर का आवेदन लिखना चाहते हैं उस विषय को विषय वाले लाइन पर डालकर नीचे थोड़ा सा उसके संदर्भ में जानकारी देकर तहसीलदर को आवेदन पत्र लिख सकते हैं

तो आप तहसीलदार को शिकायत पत्र लिखना चाहते हैं और आपके मन में सवाल होगा कि तहसीलदार को शिकायत पत्र कैसे लिखें तहसीलदार को प्रार्थना पत्र कैसे लिखें तो इस तरह से आवेदन आप लिख सकते हैं।

यह भी जरूर जाने :-

कलेक्टर को पत्र कैसे लिखे

SDM को शिकायत पत्र कैसे लिखे

ATM Card ब्लॉक करने के लिए आवेदन कैसे लिखे

बैंक पासबुक खो जाने पर नया बनवाने के लिए आवेदन कैसे लिखे

बैंक मे SMS अलर्ट की सुविधा के लिए आवेदन कैसे लिखे

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *