Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
Vedantu account permanently delete kaise kare vedantu app se account kaise delete kare vedantu account block kaise kare close vedantu account in hindi
अगर आप vedantu app इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं और उसके अकाउंट को पूरी तरह से डिलीट करना चाहते हैं अगर आप vedantu app के नोटिफिकेशन से परेशान हो गए हैं और इस ऐप के अकाउंट को पूरी तरह से डिलीट करना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल के द्वारा आप बड़ी आसानी से इसके अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं।
वैसे तो वेदंतु एप के द्वारा लाइव क्लास के साथ स्टडी मैटेरियल class 1 से लेकर 12 तक की स्टडी मटेरियल, स्कॉलरशिप, टेस्ट और भी बहुत कुछ पा सकते हैं इसमें ICSC CBSC IIT, JEE ,NIT Board के अनुसार वहां सारी स्टडी मटेरियल उपलब्ध है .
वेदंतु एप में फ्री और paid दोनों तरह के कोर्स अवेलेबल हैं इस ऐप में आप लाइव क्लास अटेंड कर सकते हैं लेक्चर सुन सकते हैं और कुछ test हल कर सकते हैं लेकिन अगर आप इस ऐप को इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं इस पर आने वाले बार-बार नोटिफिकेशन से परेशान हो गए हैं तो इस ऐप के अकाउंट को पूरी तरह से डिलीट कर देना चाहिए ।
अगर आपने app को डिलीट भी कर दिया फिर भी आपको नोटिफ़िकेशन मिलता है ईमेल के माध्यम से तो उसके अकाउंट को आपको परमानेंटली डिलीट करना होगा अगर आप अकाउंट को परमानेंट डिलीट करते हैं तब आपको ईमेल के माध्यम से नोटिफ़िकेशन नहीं मिलेगा.
तो आइए जानते हैं
Vedantu account kaise delete kare
How to delete vedantu account in hindi
Vedantu app account delete करने के लिए सबसे पहले आपको vedantu.com पर जाना होगा ।
vedantu.com पर जाने के बाद यहां पर आपको contect us ऑप्शन मिल जाएगा उस contect us के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
जैसे आप कांटेक्ट के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपको वहां पर कांटेक्ट नंबर मिलेगा कांटेक्ट नंबर मिलने के बाद आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से कांटेक्ट करें और अकाउंट को डिलीट करने के लिए रिक्वेस्ट करें
जैसे ही अकाउंट को डिलीट करने का रिक्वेस्ट करते हैं कुछ समय बाद ही आपके अकाउंट को डीएक्टिवेट कर दिया जाता है आपको किसी भी तरह की नोटिफिकेशन नहीं मिलता है इस तरह से आप अपने vedantu account deactivate कर सकते हैं।
तो इस तरीके के द्वारा vedantu account remove करना यानी vedantu account delete करना बहुत ही आसान है इस स्टेप को follow करके इसके अकाउंट को परमानेंटली डिलीट कर सकते हैं।
अगर vedantu से जुड़े हुए किसी भी तरह के और कोई भी सवाल होंगे तो आप उसके दिए गए कांटेक्ट नंबर पर भी कॉल करके अपने सभी डाउट को क्लियर कर सकते हैं या वेदंतु के चैट बोर्ड पर जाकर कि सवाल जवाब कर के समाधान पा सकते हैं।
आपको हमारी यह जानकारी कैसी लगी अपनी प्रतिक्रिया हमें जरूर शेयर करें.
यह भी जरूर जाने –
Android apps से सीखे कम्प्युटर चलाना best apps
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए best apps
Request to delete my vedantu account
ऊपर दिये गए स्टेप को फॉलो करे ।
Delete my vedantu account nice tips
Mara pas khud ka mobile ni h isliye me vadantu me study ni kar sakti hu