ITI कैसे करे ? योग्यता, सिलेबस, फीस, नौकरी ITI Course Details In Hindi

आईटीआई कैसे करे आईटीआई के लिए बेस्ट कोर्स क्या है कम समय मे कौन सा कोर्स करे जिससे आसानी से जॉब मिल सके ।
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh

इस पोस्ट में आपको ITI से जुड़ी हुई सभी जानकारियों को शेयर किया जाएगा कि ITI क्या है कैसे आईटीआई करें और ITI Course करने के बाद कौन-कौन से जॉब अपॉर्चुनिटी है तो इन सभी की जानकारी आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिलने वाला है तो आप इस पूरे पोस्ट तो को लास्ट तक जरूर पढ़ें और आईटीआई के बारे में आपके जितने भी कंफ्यूजन है उन सभी कंफ्यूजन को दूर करें।  

दसवीं की परीक्षा पास करने के बाद या 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद स्टूडेंट के मन में रहता है कि वह आईटीआई का कोर्स करें लेकिन वह इसके बारे में पूरी डिटेल को नहीं जानता है और सभी डिटेल को नहीं जानने के कारण वह एक बेहतर कोर्स नहीं कर पाता है लेकिन अगर यह चीजें हमें पहले से ही पता हो कि ITI में कौन कौन से ट्रेड होते हैं उसे कैसे किया जाता है और वह कितने साल का होता है उनमें कौन-कौन से जॉब ऑप्शन है इन सभी को जानते हैं हुए बेस्ट आईटीआई का कोर्स चुन  सकते हैं

iti course kaise kare
iti course detail in hindi

तो हम अपने भविष्य निर्माण के लिए एक अच्छा करियर विकल्प आईटीआई को मान सकते हैं

वैसे कई लोग ITI और IIT में कंफ्यूज हो जाते हैं लेकिन दोनों ही टेक्निकल फील्ड से जुड़ा हुआ है IIT का लेवल थोड़ा ज्यादा है लेकिन अगर आप सिंपल आईटीआई करना चाहते हैं तो यह 10वीं और 12वीं की एजुकेशन से जुड़ा हुआ टेक्निकल कोर्स है।  

ITI एक trening institute है जहां पर theorycal subject के मुकाबले प्रैक्टिकली कराने पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है।

तो जानते हैं आईटीआई कोर्स के बारे में पूरी जानकारी को की आईटीआई क्या है

ITI Course Details In Hindi

आईटीआई क्या है

आईटीआई इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट है जिसे आईटीआई कहा जाता है यह विभिन्न तरह के ट्रेड में जैसे engineering  और non-engineering technical field में ट्रेनिंग देता है और कोई भी 8वीं, 10 वी, 12वीं पास करके आईटीआई कर सकता है। आईटीआई के अंदर विभिन्न ट्रेड को करने के लिए अलग-अलग एजुकेशन क्वालिफिकेशन है वह education योग्यता होने पर उसे कर सकते हैं इसमें हर टेक्निकल कोर्स जैसे-

  • Mechanical
  • Electrical
  • Steno 
  • Copa
  • Driving
  • Mechanic
  • Diesel mechanic
  • Panting

इस तरह से बहुत सारे ट्रेड पर डिप्लोमा हासिल कर सकते हैं.  

इसमें विद्यार्थियों को इंडस्ट्रियल लेवल पर काम करने के लिए ट्रेन किया जाता है जिसकी मदद से वह अच्छे से जॉब प्राप्त कर सकें.यह इंजीनियरिंग का एक छोटा ही रूप है जैसे इंजीनियरिंग और polytechnic 3 से 4 साल के कोर्स होते हैं लेकिन आईटीआई में आपको 6 महीने से लेकर 2 साल तक के डिप्लोमा कोर्स मिलेंगे।

Iti ka full form kya hota hai

Iti ka full form in English main

इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट होता है

Iti ka full form in hindi

हिंदी में फुल फॉर्म औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान होता है

आईटीआई में एडमिशन कैसे ले

आईटीआई में एडमिशन लेना बहुत ही आसान है विभिन्न जगहों पर सीट के हिसाब से आईटीआई में भर्ती लिया जाता है अगर competition कम है तो परसेंट के हिसाब से भी भर्ती लेते हैं।

Iti दो तरह के institute के माध्यम से किया जा सकता है

  1. Government institute
  2. Private institute

आईटीआई के लिए कितने परसेंट चाहिए

 वैसे तो सामान्य स्तर पर परसेंट फर्स्ट डिवीजन होना चाहिए जिस पर आईटीआई में एडमिशन लिया जाता है  लेकिन यह उस प्रशिक्षण संस्थान के सीट के ऊपर डिपेंड करता है अगर वहां पर सीट की संख्या अधिक है और एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट कम है तो कम प्रतिशत में भी एडमिशन ले लिया जाता है

लेकिन अगर स्टूडेंट ज्यादा है और सीट की संख्या कम है तब परसेंटेज के हिसाब से स्टूडेंट का एडमिशन लिया जाता है जो सबसे हाई पर्सेंट वाला स्टूडेंट रहता है उसे पहले लिया जाता है कुछ पेमेंट सीट में एडमिशन लिया जाता है।

आईटीआई की फीस कितनी होती है

Iti admission fees

अधिकतम सभी लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि आईटीआई कोर्स की फीस कितनी होती है तो आप यह सुनिश्चित कर ले की आईटीआई कोर्स की फीस उसके कोर्स के ऊपर डिपेंड करता है और एरिया के ऊपर निर्भर करता है जैसे अगर आप इंजरिंग कोर्स में आईटीआई करना चाहते हैं और शहरी इलाके मे है तो  इसकी फीस 10 से ₹15000 तक होती है और वहीं ग्रामीण इलाकों में उसकी फीस 10000 से कम होती है।  

इस तरह से यह फीस कोर्स के ऊपर निर्भर करता है जैसे आप सामान्य कोर्स या छोटा कोर्स करेंगे तो 5000 मे भी हो जाता है।

Government iti institute मे बिलकुल नहीं के बराबर fees लिया जाता है।

 आईटीआई करने के बाद कौन सी जॉब मिलती है

आईटीआई करने के बाद ऐसे बहुत सारे क्षेत्र है जहां पर आप अपना करियर बना सकते हैं लेकिन यह carrier आपके कोर्स के ऊपर डिपेंड करता है अगर आपने टेक्निकल फील्ड में आईटीआई किया है तो आप रेलवे सेक्टर में भी जा सकते हैं कोई बहुत बड़ा प्लांट सेक्टर में भी कार्य कर सकते हैं या अपने copa यानि कंप्यूटर जैसे trade पर काम किया है तो प्राइवेट और गवर्नमेंट सेक्टर में भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं iti करने के बाद आप अप्रेंटिस स्टडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं

Iti के बाद अपरेंटिस कैसे करें

यहां पर सवाल आया था अप्रेंटिस।  अपरेंटिस शब्द सुनने में नया लगता है लेकिन यह बिल्कुल टेक्निकल फील्ड से जुड़ा हुआ शब्द है अगर आप अपरेंटिस क्या है नहीं जानते तो यह जान ले की अप्रेंटिस का अर्थ होता है प्रशिक्षण लेने वाला अपरेंटिस एक प्रकार का प्रशिक्षण प्रणाली है जिसमें उम्मीदवार को प्रशिक्षित किया जाता है ट्रेनिंग दिया जाता है वह जिस trade में कार्य करना चाहता उसके लिए अपनी skills को बढ़ा सके ।

अप्रेंटिस के लिए योग्यता

अपरेंटिस बहुत सारे ट्रेड मे होता है लेकिन अगर आपने engineering में डिग्री या डिप्लोमा हासिल किया है या कोई भी 2 साल की व्यावसायिक योग्यता रखते हैं या आपने दसवीं के बाद आईटीआई किया है किसी भी ट्रेड में तो आप अप्रेंटिस के लिए आवेदन कर सकते हैं

अप्रेंटिस के लिए आवेदक की आयु 16 वर्ष से अधिक होनी चाहिए

अपरेंटिस क्यों करनी चाहिए

अगर आपने आईटीआई किया है और अप्रेंटिस करना चाहते हैं और सोचते है अप्रेंटिस क्यो करना चाहिए तो जान ले इसलिए करना चाहिए क्योंकि अपरेंटिस अपने कौशल को, अपने हुनर को निखारने और परीक्षण करने का समय है।  

अप्रेंटिस एक ऐसी योजना है जहां पर युवाओं को तकनीकी रूप से प्रशिक्षण से गुजरना पड़ता है जहां पर आप बहुत कुछ सीख सकते हैं और बड़ी आसानी से जॉब हासिल कर सकते हैं क्योंकि अप्रेंटिस के लिए बहुत सारी वेकेंसियां अलग से भी निकलती है अगर आप अप्रेंटिस करते हैं उसमें आपको डबल फायदा होता है एक तो इसमें आपको सीखने को मिलता है और दूसरा जॉब वैकेंसी मे भी अप्रेंटिस के लिए अप्लाई कर सकते हैं क्योंकि अप्रेंटिस बहुत सारे विभागों में अप्रेंटिस की भर्ती निकलती रहती है.

तो यह थोड़ी सी जानकारी अपरेंटिस के बारे में अब हम आपको आईटीआई के विभिन्न ट्रेड के बारे में जानकारी शेयर करते हैं कि ऐसे आईटीआई में कौन-कौन सी trade हैं जिस पर आप एडमिशन ले सकते हैं

वैसे तो आईटीआई में बहुत सारे ट्रेड हैं जिनकी संख्या 50 से भी ऊपर है लेकिन हम आपको कुछ चुनिंदा ट्रेड के बारे में बता रहे हैं इनमें से कोई सा भी trade में एडमिशन ले सकते हैं

Trade list of ITI 2023

आईटीआई में कौन-कौन से ट्रेड होते है

  1. Electrician
  2. Fitter 
  3. Welder
  4. Carpenter
  5. Civil Engineer Assistant
  6. Computer Hardwere & Network Maintenance
  7. Computer Opretor 
  8. Dairing
  9. Data Entry Operator
  10. Digital Photographer
  11. Dress Making
  12. Fitter
  13. Fireman
  14. Machnist
  15. Mechnic (Motor Vehicle)
  16. Diesel Mechnic
  17. Plumber
  18. Pump Operator
  19. Surveyor
  20. Sheet Metal Worker
  21. Automobile
  22. Mechnic R AC
  23. Painter
  24. Stenography (Hindi & English)
  25. Dental Laboratory Technician
  26. Weaving of Woolen Fabrics
  27. Desk top Publishing Operator
  28. Nework Technician
  29. Surveyor
  30. Mechnic Radio & TV
  31. Food Production General
  32. Book Binder
  33. Cutting & sewing

 आईटीआई करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है

यह सवाल सभी के मन में रहता है कि अगर हम आईटीआई करते हैं और अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो हमें कितनी सैलरी कितना पैकेज मिलेगा तो आईटीआई के बाद अगर आप किसी जॉब वैकेंसी पर जाते हैं तो आपको गवर्नमेंट हो या प्राइवेट सेक्टर को दोनों सेक्टर में बड़ी आसानी से शुरुआती में 10000 से 15000 के बीच आसानी से सैलरी मिल जाएगा लेकिन अगर आपने टेक्निकल कोर्स किया है और company में या railway सेक्टर या कोई प्लांट सेक्टर में जाते हैं तो आप को सैलरी 20000 से ऊपर की ही सैलरी मिल सकता है

 तो iti करने के बाद सैलरी अधिकतम जिस विभाग पर कार्य करते हैं उस हिसाब से यह निर्धारण होता है.

Top 10 trades in ITI for government jobs

आईटीआई मे बहुत सारे कोर्स है जिसके द्वारा govt जॉब हासिल किया जा सकता है लेकिन top 5 iti course मे देखे तो कुछ ही कोर्स है

सरकारी जॉब के लिए कौन सा आईटीआई कोर्स करे

  1. Electrician Engineering
  2. Fitter
  3. Computer operator and programming assistant
  4. Plumber
  5. Diesel Mechanic
  6. Civil Engineer Assistant
  7. Stenography (Hindi & English)
  8. Data Entry Operator
  9. Computer Hardwere & Network Maintenance
  10. Dental Laboratory Technician

Which ITI course is best for railway

रेलवे जॉब के लिए कौन सा आईटीआई कोर्स करे

  1. Mechanic Motor Vehicle
  2. Fitter
  3. Electronics
  4. Diesel Machanic
  5. Heat Engine

Which iti course has bright future

आईटीआई मे अच्छे भविष्य के लिए बहुत सारे कोर्स है जिसमे जॉब की बहुत डिमाण्ड है ।

  1. Electronic- इसमे भी बहुत सारे फील्ड है जिसमे अपना भविष्य बनाया जा सकता है जैसे मोबाइल repair course
  2. Electrical
  3. Mechnical field – febrication , welding , fitting
  4. Computer field

तो इस तरह से आपने इस आर्टिकल में आईटीआई से संबंधित अपने सवालों को जाना अगर इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके मन में किसी भी तरह का iti  से जुड़ा हुआ और कोई भी सवाल होगा तो आप अपने उन सभी सवालों को हमें कमेंट बाक्स के माध्यम से जरूर शेयर करें या आप आईटीआई के बारे में और कुछ जानकारी जानना चाहते हैं या किसी भी टेक्निकल कोर्स के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तब भी आप अपने सवालों में कमेंट बॉक्स के माध्यम से शेयर कर सकते हैं।  

हम आपके उन सभी सवालों को जरूर अपने इस पोस्ट पर शेयर करेंगे जिससे आप अपने सवालों के समाधान पा सके ।

यह जानकारी भी जरूर पढे –

» DMLT कोर्स क्या है NEW

» सहायक  ग्रेड 3 क्या है कैसे बने 

» ज्यादा सैलरी देने वाले कोर्स 

» जनपद पंचायत CEO कैसे बने 

» CMO कैसे बने 

अगर आप किसी और विषय के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो अपने सवाल जरूर बताएं यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दोस्तों को बताना बिल्कुल ना भूलें

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *