WhatsApp Group
Join Now
Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
विषय सूची
how to track time spend in youtube कितना समय तक विडियो देखा पता करने का तरीका
YouTube ने अपने लेटेस्ट अपडेट में एक
नया फीचर ऐड किया है जिससे आप यह ट्रैक कर सकते हैं कि आपने YouTube पर कितना समय बिताया है. how much time do you spend on youtube in
a day यानि एक दिन में कितना समय बिताते है जान सकते है.
नया फीचर ऐड किया है जिससे आप यह ट्रैक कर सकते हैं कि आपने YouTube पर कितना समय बिताया है. how much time do you spend on youtube in
a day यानि एक दिन में कितना समय बिताते है जान सकते है.
इस feature को जानकर आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और
अपना बहुत सा समय बचा सकते है.
अपना बहुत सा समय बचा सकते है.
इसके साथ ही इसमें एक और फीचर आपको देखने को मिलेगा YouTube
take a
break feature इसके इस्तेमाल करके आप कब
ब्रेक लेना है YouTube से यह डिसाइड कर सकते है. आपका
YouTube आपको ऑटोमेटिक बता देगा कब ब्रेक लेना है.
इस step को भी मैं नीचे बता रहा हूं कि कैसे इसे हम
अपने यूट्यूब पर एक्टिव कर सकते हैं और kaise take a break feature use kar sakte hai जिससे हमारा watch time खत्म
होने पर एक रिमाइंडर हमारे YouTube पर आ जाएगा और हम जान
जाएंगे कि ब्रेक लेने का टाइम हो गया है.
अपने यूट्यूब पर एक्टिव कर सकते हैं और kaise take a break feature use kar sakte hai जिससे हमारा watch time खत्म
होने पर एक रिमाइंडर हमारे YouTube पर आ जाएगा और हम जान
जाएंगे कि ब्रेक लेने का टाइम हो गया है.
कई लोग YouTube पर बहुत समय बिताते हैं और अपने extra समय को नष्ट
कर देते हैं लेकिन YouTube के इस फीचर के द्वारा आप अपना
बहुत सा समय बचा सकते हैं. आप एक समय निर्धारित कर लीजिए कि
मुझे 1 दिन में इतना घंटा YouTube के वीडियोस देखना
है और बाकी के टाइम में किसी दूसरा काम करना है. इससे आप अपना YouTube देखने
का टाइम शेडूल कर सकते हैं.
कर देते हैं लेकिन YouTube के इस फीचर के द्वारा आप अपना
बहुत सा समय बचा सकते हैं. आप एक समय निर्धारित कर लीजिए कि
मुझे 1 दिन में इतना घंटा YouTube के वीडियोस देखना
है और बाकी के टाइम में किसी दूसरा काम करना है. इससे आप अपना YouTube देखने
का टाइम शेडूल कर सकते हैं.
आपका इसमें बहुत समय बचेगा आपकी निर्धारित कोई अन्य
काम भी हो जाएगा इसलिए आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
काम भी हो जाएगा इसलिए आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
बहुत लोग YouTube म्यूजिक पर या YouTube TV पर और YouTube मूवी देखने में बहुत समय अपना वेस्ट कर देते हैं इस feature से आप अपने
समय को ट्रैक कर सकते हैं कि आपने कितना समय YouTube पर
बिताया है.
समय को ट्रैक कर सकते हैं कि आपने कितना समय YouTube पर
बिताया है.
कितना समय YouTube पर बिताया कैसे पता करेंHow much time have I
wasted watching youtube
How much time watching in youtube पता करने के लिए आप सबसे पहले अपने YouTube को अपडेट कर लीजिए क्योंकि यह YouTube का नया अपडेट
है इसमें ही आपको यह फीचर मिलेगा.
है इसमें ही आपको यह फीचर मिलेगा.
YouTube पर अपना वॉच टाइम जानना बहुत
ही सरल है आप कुछ ही step से इसको जान सकते है.
ही सरल है आप कुछ ही step से इसको जान सकते है.
# अपना वाच टाइम
जानने के लिए सबसे पहले आप अपने यूट्यूब के राइट कॉर्नर पर बने चैनल आइकॉन पर टच
करें. इसे टच करने के बाद आपका सेटिंग ओपन
हो जाएगा.
जानने के लिए सबसे पहले आप अपने यूट्यूब के राइट कॉर्नर पर बने चैनल आइकॉन पर टच
करें. इसे टच करने के बाद आपका सेटिंग ओपन
हो जाएगा.
# इसके बाद नीचे में Time Watched का ऑप्शन रहेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करें.
उसके बाद आप देखेंगे कि आपने YouTube पर कितने समय तक वीडियो देखा है इसमें सब बता देगा.
इसमें आपने आज कितना देखा है कल कितना देखा था और
पिछले सप्ताह आप कितना समय तक वीडियो देखे थे और आपका daily average कितना है इन
चार केटेगरी में आपका watch time बता देगा.
पिछले सप्ताह आप कितना समय तक वीडियो देखे थे और आपका daily average कितना है इन
चार केटेगरी में आपका watch time बता देगा.
Remind me to take a break
# इसके लिए भी आपको बिल्कुल
सेम प्रोसीजर अपनाना होगा.
सेम प्रोसीजर अपनाना होगा.
इसके इस्तेमाल करने के लिए आप अपने टाइम वॉच ऑप्शन के
नीचे में देखेंगे रिमाइंड मी टू टेक अ ब्रेक ऑप्शन रहेगा इसे आप ऑन कर दीजिए.
नीचे में देखेंगे रिमाइंड मी टू टेक अ ब्रेक ऑप्शन रहेगा इसे आप ऑन कर दीजिए.
# जब इसे ऑन करते
हैं तो एक pop up ओपन होता है जिसमें आप
अपना एक निर्धारित समय डाल दें कि कितने समय बाद ब्रेक लेना है.
हैं तो एक pop up ओपन होता है जिसमें आप
अपना एक निर्धारित समय डाल दें कि कितने समय बाद ब्रेक लेना है.
जैसे मुझे दिन भर में 2 घंटे
वीडियो देखना है या 3 घंटे वीडियो देखना है उसमें सेट कर
दीजिए.
वीडियो देखना है या 3 घंटे वीडियो देखना है उसमें सेट कर
दीजिए.
सेट किया हुआ
watch time पूरा होने के बाद आपका YouTube आपको रिमाइंड करा देगा कि आपका watch time टाइम खत्म हो गया है आप ब्रेक
ले सकते हैं या YouTube पर वीडियो देखना कुछ समय के लिए बंद
कर सकते हैं.
watch time पूरा होने के बाद आपका YouTube आपको रिमाइंड करा देगा कि आपका watch time टाइम खत्म हो गया है आप ब्रेक
ले सकते हैं या YouTube पर वीडियो देखना कुछ समय के लिए बंद
कर सकते हैं.
# ऐसा प्रतिदिन के
लिए भी इस में सेव कर दीजिए और अपने समय बचाइए एक निर्धारित समय तक ही अपने वीडियो
को देखें और अपने दूसरे कार्य को भी पूर्ण करें.
लिए भी इस में सेव कर दीजिए और अपने समय बचाइए एक निर्धारित समय तक ही अपने वीडियो
को देखें और अपने दूसरे कार्य को भी पूर्ण करें.
इस तरह से आप यह जान सकते हैं YouTube पर में कितना समय बिताया इसे आप ट्रैक कर सकते हैं.
इस पोस्ट में हमने जाना how to see how meny times you have watched a
youtube video मतलब
हमने इतना समय youtube पर बिताया use कैसे track करे.
youtube video मतलब
हमने इतना समय youtube पर बिताया use कैसे track करे.
यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं और इसे अपने
दोस्तों को जरूर शेयर करें.
दोस्तों को जरूर शेयर करें.
youtube से जुडी अन्य जानकारियाँ –
WhatsApp Group
Join Now