Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
केमिस्ट्री में केमिकल रिएक्शन कैसे याद करें । केमिकल समीकरण को कैसे याद करें
केमिकल फार्मूला को याद कैसे कर सकते हैं इसके बारे में यह दूसरा पार्ट है आपने अगर पहले part को नहीं पढ़ा है तो chemical reaction kaise yaad kare part 01 को भी जरूर पढ़ें क्योंकि पहले पार्ट में केमिकल फार्मूला को याद करने में किस-किस तरह की समस्या आती है उन सभी समस्याओं के बारे में हमने पूरे विस्तार से बताया है और यह इसका दूसरा भाग है .
दूसरे भाग में से कैसे याद कर सकते हैं इसकी जानकारी है इसलिए सबसे पहले आप समस्याओं को जाने उसके बाद केमिकल फॉर्मूला याद करने के तरीकों के बारे में जानकारी को तो केमिकल फार्मूला कैसे याद करें पार्ट वन को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक का इस्तेमाल करके reaction kaise yaad kare को पढ़ सकते हैं
केमिस्ट्री फार्मूला याद करने का तरीका पार्ट वन
अब केमिस्ट्री रिएक्शन को कैसे याद कर सकते हैं पार्ट 2 की जानकारी में आगे बढ़ते हैं आइए जानते हैं इस जानकारी को केमिकल रिएक्शन कैसे याद कर सकते हैं
पढ़ाई तो विभिन्न विषयों की करते हैं कुछ विषय को हम मजे के साथ करते हैं तो कुछ विषय को तनाव के साथ करते हैं किसी विषय को पढ़ने में बहुत ही मजा आता है और किसी को पढ़ने में बहुत ही सजा लगता है यहां पर आज आपको मैं केमिस्ट्री विषय पर कुछ जानकारी शेयर करने वाला हूं ।
हमारे इस वेबसाइट के एक पाठक ने मुझसे पूछा था कि केमिकल रिएक्शन मुझसे ठीक से याद नहीं होता है मैं उसे याद नहीं कर पाता हूं केमिकल रिएक्शन कैसे याद करें अगर आपके मन में भी इसी तरह के कोई सवाल होंगे तो यह पोस्ट आप लोगों के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इसमें मैं आपको ऐसी जानकारी शेयर करने वाला हूं जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से केमिस्ट्री में केमिकल रिएक्शन को याद कर सकते हैं
अगर आप भी केमिकल रिएक्शन को अच्छे तरीके से याद करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरे लास्ट तक पढ़ें और जो भी पॉइंट आपको समझ में नहीं आता है अपने सवाल हमें इस पोस्ट के अंत में दिए गए कमेंट बॉक्स पर कमेंट करके बता सकते हैं और उसका समाधान तुरंत किया जाएगा.
केमिस्ट्री एक ऐसा विषय है अगर इसे रोचकता के साथ पढे तो बहुत ही मजा आता है केमिस्ट्री में जो भी प्रैक्टिकल दिया रहता है उसे करने में भी बहुत मजा आता है और केमिकल के साथ खेलने में कहने का मतलब यही है कि विभिन्न प्रकार के केमिकल का प्रैक्टिकल करने में केमिस्ट्री विषय और भी रोचक लगने लगता है
प्रैक्टिकल करना तो अच्छा लगता है लेकिन हमें इसके विभिन्न फार्मूले को याद करने में बहुत ही परेशानी होती है हम केमिकल फार्मूला को कैसे याद कर सकते हैं इसके लिए बेहतरीन तरीका क्या है केमिस्ट्री में केमिकल रिएक्शन कैसे याद करें यह बहुत सारे सवाल सभी विद्यार्थियों के मन में होता है और इसी उलझन में अच्छे से अंक केमिस्ट्री विषय में हासिल नहीं कर पाते हैं
तो रासायनिक अभिक्रिया को हमें याद करने के लिए ऐसे कुछ तरीकों को अपनाना होगा और ऐसे कुछ टिप्स को फॉलो करने होंगे जिसकी मदद से हम बड़ी आसानी से कोई भी केमिकल रिएक्शन को याद कर सकते हैं और ऐसा याद करें जिसे हम कभी भी ना भूले
ज्यादा समय नहीं लेते हुए जान लेते हैं केमिस्ट्री में केमिकल रिएक्शन कैसे याद करें और विभिन्न केमिकल फार्मूला को कैसे याद करें.
केमिकल रिएक्शन कैसे याद करें Chemical formula yaad karne ka tarika
आवर्त सारणी में सभी धातु अधातु तत्व यौगिक मिश्रण की पहचान करें
केमिकल रिएक्शन या केमिकल फार्मूला को याद करने के लिए हमें आवर्त सारणी याद होना बहुत जरूरी हैआवर्त सारणी यानी कि पीरियोडिक टेबल को जरूर याद करें और इस पीरियोडिक टेबल में सभी धातु अधातु तत्व योगिक की पहचान करके रखें और आप देखते ही यह पहचान जाए कि कौन सा धातु है कौन सा अधातु है कौन योगिक है और कौन मिश्रण है
इस तरह से अगर आप सभी तत्वों की पहचान रखते हैं पीरियोडिक टेबल को याद करके रखते हैं तो यह आपको आगे चलकर केमिकल रिएक्शन को हल करने में केमिकल रिएक्शन को बैलेंस करने में और रासायनिक फार्मूला को याद करने में बहुत ही मदद करेगा तो सबसे पहला point यही है कि हमें आवर्त सारणी याद होना चाहिए और आवर्त सारणी में तत्व यौगिक धातु अधातु मिश्रण इन सब चीजों को हमें रसायन विषय में याद करना है.
परमाणु क्रमांक याद करे
जब हमें आवर्त सारणी में सभी धातु अधातु तत्व यौगिक और मिश्रण की पहचान हो जाती है तो उन समस्त एलिमेंट कि हम पहचान कर लेते हैं उसके बाद दूसरे नंबर पर हमें उसका परमाणु क्रमांक को याद करना बहुत ही जरूरी है परमाणु क्रमांक केमिकल रिएक्शन में याद रहना बहुत ही जरूरी है जिसकी मदद से ही आप उस एलिमेंट को पहचान सकते हैं उसका विन्यास कर सकते हैं
इसलिए दूसरे नंबर पर आप सभी आवर्त सारणी में उपस्थित तत्वो के परमाणु क्रमांक को जरूर याद रखें यानी कि एक तरह से पीरियोडिक टेबल को याद रखना बहुत ही जरूरी है तब जाकर आप कोई केमिकल रिएक्शन को बेहतरीन तरीके से हल कर पाएंगे
चाहे तो आप परमाणु क्रमांक को याद करने के लिए कोई विशेष तरीका भी बना सकते हैं या लाइन से भी याद करके रख सकते हैं और ऐसा याद करें कि वह फट से आपको याद आ जाए बीच-बीच में भूले ना कि इसमें का उसमें मिक्स ना हो जाए इसलिए इसे बेस्ट तरीके से और पूरी तरह से कंठस्थ याद रखें ताकि झट से ही कोई सा भी एलिमेंट के परमाणु क्रमांक बता पाए और केमिकल रिएक्शन को हल कर पाए
आवर्त सारणी मे उपस्थित element का प्रतीक चिन्ह याद रखना जरूरी है
इस प्वाइंट को बताने का उद्देश्य यही है कि कई स्टूडेंट को धातुओ का प्रतीक चिन्ह याद ही नहीं रहता है जैसे कि लेड का अगर चिह्न पूछते हैं तो एल (L) से तलाश करते हैं या ऐसे बहुत सारे आवर्त सारणी में तत्वों मौजूद है जिसका प्रतीक चिन्ह उसके नाम से नहीं रहता है इसलिए हमें आवर्त सारणी में मौजूद सभी धातु अधातु योगिक मिश्रण के प्रतीक चिह्न को याद रखना बहुत ही जरूरी है हम देखते ही उसके प्रतीक चिह्न को पहचान पाए
समीकरण संतुलन करना सीखें
अगर आप किसी केमिकल रिएक्शन को याद करना चाहते हैं तो उसको संतुलन करना भी आना चाहिए क्योंकि अगर आपको कोई पॉइंट याद नहीं है और उसके एलिमेंट सभी याद है और आप समीकरण बैलेंस करना सीख गए हैं तो उस हिसाब से आप केमिकल रिएक्शन को बना सकते हैं इसलिए इस पॉइंट को भी अपने दिमाक में रखें समीकरण संतुलन करना भी बहुत ही जरूरी है और इसे हमें सीखना होगा।
अभिक्रिया में क्या बना है और क्या बाहर हो रहा है यह भी याद रखें
अधिकतम स्टूडेंट कि यह समस्या रहती है कि वह यही नहीं जान पाते हैं कि अभिक्रिया में कौन-कौन से तत्व शामिल हो रहे हैं और कौन-कौन से तत्व शामिल होकर क्या-क्या बना रहे हैं और उनसे क्या बन रहा है और बनने के बाद क्या चीज वहां से बाहर निकल रहा है इन सब चीजों से अंजान रहने के कारण ही वह रसायनिक अभिक्रिया को यानी कि केमिकल रिएक्शन को याद ही नहीं कर पाते है
वह केमिकल उसके दिमाग में बैठ नहीं पाता है इसलिए जब भी आप उनको याद करने बैठते हैं अपने दिमाग में हमेशा याद रखें कौन-कौन शामिल हो रहा है उसके बाद उसमें क्या बनेगा और क्या चीज बाहर होगा इस तरह से आप केमिकल रिएक्शन को याद कर पाएंगे खासकर इस प्वाइंट को याद रखना बहुत ही जरूरी है कि जब भी हम कोई रासायनिक अभिक्रिया को याद करने बैठते हैं उसमें यह देखें कि उस रसायनिक अभिक्रिया में क्या चीज शामिल हो रहा है तब वह आपको बड़ी आसानी से याद हो जाएगा.
इलेक्ट्रॉनिक विन्यास का याद ना होना
Electronic vinyas याद करें
Chemistry के हर स्टूडेंट को सभी तत्वों का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास याद होना बहुत ही जरूरी है तो आप सबसे पहले तत्वों का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास करना सीख जाएं फिर अभिक्रिया को याद करें तो वह आपको बेहतर तरीके से याद हो जाएगा रासायनिक अभिक्रिया को याद करने में यह बहुत ही जरूरी है तत्वों का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास याद होना चाहिए.
ब्लॉक के हिसाब से भी अभिक्रिया को याद कर सकते हैं
किसी रासायनिक अभिक्रिया को याद करने का यह भी एक बेस्ट तरीका हो सकता है कि उस रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेने वाले तत्व कौन कौन से ब्लॉक से संबन्धित है ।
S-block तत्व आपस में अभिक्रिया कर रहे हैं कि p-block के तत्व आपस में अभिक्रिया कर रहे हैं इन सभी चीजों को आप भी गौर करते रहे कि कौन-कौन से तत्व या यौगिक जो है शामिल हो रहे हैं वह किस-किस ब्लॉक से हैं तो आप ब्लॉक के हिसाब से भी उन्हें याद कर सकते हैं या समूह के हिसाब से भी याद कर सकते हैं कि यह एल्कीन एल्काइन फीनाल किस समूह की अभिक्रिया है इस तरह से इन सभी चीजों को फोकस करते जाएंगे तो रासायनिक अभिक्रिया बड़ी आसानी से याद हो जाएगा।
Conclusion-
तो फ्रेंड्स इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप बड़ी आसानी से केमिस्ट्री में कोई भी केमिकल रिएक्शन को याद कर सकते हैं बस हमें इन में दिए गए तरीको को फॉलो करना होगा और केमिस्ट्री विषय में अपना थोड़ा सा ध्यान और दम दिखाना होगा और विषय को रोचकता के साथ पढ़ाई करना होगा जिससे केमिस्ट्री में कितना भी बड़ी केमिकल रिएक्शन हो उसे चुटकियों में याद किया जा सकता है और कोई भी एग्जाम में दसवीं बारहवीं या कॉलेज स्तर के कोई भी एग्जाम हो सभी में अच्छे अंक हासिल किया जा सकता है।
यह जानकारी भी देखे
» 12th विज्ञान की पढ़ाई कैसे करे
» जीवन परिचय कैसे लिखे याद करे
» अपनी हिन्दी इंग्लिश राइटिंग कैसे सुधारे
वैसे तो chemistry मेरा फेवरेट है और इसे पढ़ना मुझे बहुत ही अच्छा लगता है इस वजह से इसके फार्मूला मुझे अच्छे से याद हो जाते हैं अगर आप भी इसे अपना एक फेवरेट subject मानकर चलते हैं और उसे रोचकता के साथ पढ़ते हैं तो इसमें भी आपको इसके फार्मूला बहुत आसानी से याद हो जाएंगे.
अगर आपको ऊपर दिया गया यह जानकारी अच्छा लगा होगा तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया में अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें और आपके कोई भी सवाल होंगे तो कमेंट के माध्यम से मुझे बता सकते हैं आपके सवाल का तुरंत समाधान किया जाएगा.