WhatsApp Group
Join Now
Last Updated on 22/09/2024 by Avtar Singh
दोस्तों अगर आप मोबाइल फ़ोन user है और आप भी अपने फ़ोन को फटने से बचाना चाहतेहै तो यह पोस्ट आपके लिए help फुल होगा.मोबाइल के फटने की समस्या आमतौर पर ज्यादा पाया जा रहा है जिससे बहुत नुकसान mobile user को हो रहा है.निश्चित तौर पर नहीं
कह सकते की कोन सी कम्पनी का मोबाइल कब फट जाये.इसलिए user को खुद carefully use
करना चाहिए जिससे मोबाइल न फटे.
कह सकते की कोन सी कम्पनी का मोबाइल कब फट जाये.इसलिए user को खुद carefully use
करना चाहिए जिससे मोबाइल न फटे.
इस पोस्ट में आप जानेगे मोबाइल को फटने से बचाने के लिए के लिए कुछ बेहतरीन
टिप्स जिसकी मदद से आप आसानी से आप अपने फ़ोन की secure कर सकते है.
टिप्स जिसकी मदद से आप आसानी से आप अपने फ़ोन की secure कर सकते है.
फ़ोन को फटने से बचाने के बेस्ट टिप्स
1.ज्यादा गर्म होने से बचाना-फटने से बचाने में सबसे पहली बात यही आती है की
अपने mobile phones को ज्यादा गर्म नहीं होने देना चाहिए.ज्यादा गर्म होने से
मोबाइल की baittry heat हो जाता है और मोबाइल फट जाता है इसलिए अपने मोबाइल को
ज्यादा गर्म नहीं होने देना चाहिए.
अपने mobile phones को ज्यादा गर्म नहीं होने देना चाहिए.ज्यादा गर्म होने से
मोबाइल की baittry heat हो जाता है और मोबाइल फट जाता है इसलिए अपने मोबाइल को
ज्यादा गर्म नहीं होने देना चाहिए.
2.baittry को फूलते तक इस्तेमाल करने से-कई बार मैंने देखा है की mobile user
का मोबाइल का back side में इतना उभार आ जाता है की उसका backcover भी ठीक से नहीं
लगता है क्योकि उसका baittry फुल जाता है.baittry के फूलते तक इस्तेमाल करने से भी
baittry फट जाता है.baittry जब फुल जाये तो उसे जल्दी से replace कर देना
चाहिए.ऐसा नहीं करने से वह baittry फट जाता है और साथ में user को भी बहुत नुकसान
होता है.इसलिए जब आपकी baittry फुल जाये तो उसे बदल से इससे आपका मोबाइल नहीं
फटेगा.
का मोबाइल का back side में इतना उभार आ जाता है की उसका backcover भी ठीक से नहीं
लगता है क्योकि उसका baittry फुल जाता है.baittry के फूलते तक इस्तेमाल करने से भी
baittry फट जाता है.baittry जब फुल जाये तो उसे जल्दी से replace कर देना
चाहिए.ऐसा नहीं करने से वह baittry फट जाता है और साथ में user को भी बहुत नुकसान
होता है.इसलिए जब आपकी baittry फुल जाये तो उसे बदल से इससे आपका मोबाइल नहीं
फटेगा.
3.चार्जिंग के दौरान मोबाइल का use करने से –जब कभी हम अपने फ़ोन को चार्जिंग
कर रहे हो और उस समय किशी का फ़ोन आ जाये तो हमें मोबाइल phones को चार्जिंग से
निकाल कर call recive करना चाहिए charge होते हुए उपयोग नहीं करना चाहिए. चार्जिंग
करते समय भी मोबाइल को use नहीं करना चाहिए है जैसे movie देखना, नेट चलाना और भी
दुसरे काम को इस समय नहीं करना चाहिए इससे मोबाइल की baittry का ज्यादा use होता
है और baittry फटने का chance बहुत रहता है.
कर रहे हो और उस समय किशी का फ़ोन आ जाये तो हमें मोबाइल phones को चार्जिंग से
निकाल कर call recive करना चाहिए charge होते हुए उपयोग नहीं करना चाहिए. चार्जिंग
करते समय भी मोबाइल को use नहीं करना चाहिए है जैसे movie देखना, नेट चलाना और भी
दुसरे काम को इस समय नहीं करना चाहिए इससे मोबाइल की baittry का ज्यादा use होता
है और baittry फटने का chance बहुत रहता है.
4.duplicate charger के use से बचे –कई लोग मोबाइल को जिस का भी charger मिले
उसी से charge कर देते है.हमें बिलकुल ऐसा नहीं करना चाहिए.मोबाइल जिस कंपनी का है
उसी charger से उसे charge करना चाहिए.हर charger में उसका क्षमता volt सब include
रहता है और वह उसी कंपनी के मोबाइल के लिए परफेक्ट रहता है.कई बार तो किसी हैंडसेट
में कोई charger से charge ही नहीं होता है तो user उसे घंटो charge करते रहते
है.ऐसे में भी ब्लास्ट होने के खतरा रहता है.इस घटना से आपको बचना है तो आप अपने
मोबाइल को उसी के charger से या same company के charger से ही charge करे.
उसी से charge कर देते है.हमें बिलकुल ऐसा नहीं करना चाहिए.मोबाइल जिस कंपनी का है
उसी charger से उसे charge करना चाहिए.हर charger में उसका क्षमता volt सब include
रहता है और वह उसी कंपनी के मोबाइल के लिए परफेक्ट रहता है.कई बार तो किसी हैंडसेट
में कोई charger से charge ही नहीं होता है तो user उसे घंटो charge करते रहते
है.ऐसे में भी ब्लास्ट होने के खतरा रहता है.इस घटना से आपको बचना है तो आप अपने
मोबाइल को उसी के charger से या same company के charger से ही charge करे.
5.फ़ोन के बार –बार गिरने से –ज्यादातर यह समस्या smartphone में आती है.
मोबाइल के बार –बार गिरने से उसमे shortcirkit हो जाता है.जिससे मोबाइल तो खराब
होता है साथ में shortcirkit से मोबाइल के फटने का डर भी रहता है.इसलिए हमें अपने
मोबाइल को फटने से बचाने के लिए यह बहुत ही जरुरी है की उसे गिरने से बचाये.
मोबाइल के बार –बार गिरने से उसमे shortcirkit हो जाता है.जिससे मोबाइल तो खराब
होता है साथ में shortcirkit से मोबाइल के फटने का डर भी रहता है.इसलिए हमें अपने
मोबाइल को फटने से बचाने के लिए यह बहुत ही जरुरी है की उसे गिरने से बचाये.
6.गर्म जगह पर रखने या गर्म
जगह पर charge करने पर –मोबाइल को secure करना है तो मोबाइल को कभी भी गर्म जगह पर
नहीं रखना चाहिए.जैसे kitchan में या धुप में मत रखे.इससे होता क्या है की मोबाइल
heat हो जाता है और फट जाता है. मोबाइल को जितना हो सके गर्म जगह से बचाकर रखना
चाहिए.charge करते समय भी उसे ऐसे चीजो के ऊपर नहीं रख देना चाहिए जिससे मोबाइल
heat हो जाये.इस तरह से आप अपने मोबाइल को फटने से बचा सकते है.
जगह पर charge करने पर –मोबाइल को secure करना है तो मोबाइल को कभी भी गर्म जगह पर
नहीं रखना चाहिए.जैसे kitchan में या धुप में मत रखे.इससे होता क्या है की मोबाइल
heat हो जाता है और फट जाता है. मोबाइल को जितना हो सके गर्म जगह से बचाकर रखना
चाहिए.charge करते समय भी उसे ऐसे चीजो के ऊपर नहीं रख देना चाहिए जिससे मोबाइल
heat हो जाये.इस तरह से आप अपने मोबाइल को फटने से बचा सकते है.
7.ज्यादा charge करने से –जब मोबाइल को charge करते है तो उसे पूरा charge
नहीं करना चाहिए उसे 100% बिलकुल भी न करे.बार –बार पूरा charge करने से baittry धीरे –धीरे damage होता जाता है baittry भी ख़राब
हो जाता है,इससे baittry या तो फुल कर फट जाता है या ऐसे ही ख़राब हो कर फट जाता
है.अगर अपने फ़ोन को फटने से बचाना है तो उसे charge करते है तो कम से कम 10%
baittry छोड़ दे.इससे baittry भी ख़राब नहीं होगा और मोबाइल के फटने का डर भी नहीं
रहेगा.
नहीं करना चाहिए उसे 100% बिलकुल भी न करे.बार –बार पूरा charge करने से baittry धीरे –धीरे damage होता जाता है baittry भी ख़राब
हो जाता है,इससे baittry या तो फुल कर फट जाता है या ऐसे ही ख़राब हो कर फट जाता
है.अगर अपने फ़ोन को फटने से बचाना है तो उसे charge करते है तो कम से कम 10%
baittry छोड़ दे.इससे baittry भी ख़राब नहीं होगा और मोबाइल के फटने का डर भी नहीं
रहेगा.
Extra Shot- दोस्तों इस
पोस्ट के Extra shot में मै यही कहूँगा की अपने मोबाइल phones को फटने से secure
रखना है तो इस सब टिप्स को जरुर आजमाए.आप अपने मोबाइल को लम्बे समय तक use कर
पायंगे.आपका मोबाइल में अनहोनी होने का डर बिलकुल भी नहीं रहेगा.
पोस्ट के Extra shot में मै यही कहूँगा की अपने मोबाइल phones को फटने से secure
रखना है तो इस सब टिप्स को जरुर आजमाए.आप अपने मोबाइल को लम्बे समय तक use कर
पायंगे.आपका मोबाइल में अनहोनी होने का डर बिलकुल भी नहीं रहेगा.
अगर आपके पास इन सब टिप्स के अलावा और भी कोई टिप्स है या आपके कोई सुझाव है
तो हमें कमेंट में जरुर बताये.
तो हमें कमेंट में जरुर बताये.
यह पोस्ट आपके लिए help full है तो आप इसे अपने दोस्तों को social media में
जरुर शेयर करे.
जरुर शेयर करे.
post के notification पाना चाहते है तो हमारे ब्लॉग में subscriber बॉक्स में
जाकर जरुर subscribe करे.
Also Read
➤computer में hindi टाइपिंग सीखे 5 menute में
➤मोबाइल में ipl live score या match कैसे देखे
जाकर जरुर subscribe करे.
Also Read
➤computer में hindi टाइपिंग सीखे 5 menute में
➤मोबाइल में ipl live score या match कैसे देखे
WhatsApp Group
Join Now