WhatsApp Group
Join Now
Last Updated on 22/09/2024 by Avtar Singh
SIM कार्ड का सीरियल नंबर यह हर सिम का एक यूनिक नंबर होता है.जो सिम कार्ड के पीछे में लिखा रहता है हर सिम में अलग-अलग सीरियल नंबर होता है. सीरियल नंबर की जरूरत हमें तब होती है जब हमने अपने सिम को कटवाकर माइक्रो सिंम बनवा दिया हो.
और अगर जब हमें इसी नंबर से नए SIM कार्ड की जरूरत होती है या इस नंबर को किसी दूसरे कंपनी के
सिम से पोर्ट करवाना है तभी सीरियल नंबर की जरूरत होती है.
सिम से पोर्ट करवाना है तभी सीरियल नंबर की जरूरत होती है.
SIM डैमेज हो जाने के बाद इसे रिप्लेस करवाने से भी सीरियल नंबर की जरूरत होती है. इस कंडीशन में
जब हमारा SIM कटकर माइक्रो SIM कार्ड हो जाता है तो उसमें सीरियल नंबर नहीं रहता है. आपके लिए इस पोस्ट में मैं लाया हूं कि कैसे हम किसी सिम का सीरियल नंबर निकाले.
जब हमारा SIM कटकर माइक्रो SIM कार्ड हो जाता है तो उसमें सीरियल नंबर नहीं रहता है. आपके लिए इस पोस्ट में मैं लाया हूं कि कैसे हम किसी सिम का सीरियल नंबर निकाले.
दोस्तों सिम का सीरियल नंबर यानी ICCID number (integrated circuit card ID)को कैसे पता करें यह सभी को जानना चाहिए क्योंकि हमें इसकी जरूरत पड़ सकती है तो SIM डैमेज हो सकता है या पोर्ट करवाने की जरूरत पड़ सकती है.
जब पोर्ट करवाते हैं तो अपने मोबाइल से एक मैसेज सेंड करके यू पी सी कोड जनरेट करते हैं और यू पी
सी कोड को जनरेट करने के लिए हमारे पास SIM का सीरियल नंबर होना बहुत ही जरूरी होता है बिना सिम के सीरियल नंबर की यू पी सी कोड जनरेट नहीं कर सकते हैं और अगर हमारे पास UPC CODE नहीं है तो नंबर पोर्ट नहीं होता है इसलिए बहुत ही इंपॉर्टेंट होता है.
सी कोड को जनरेट करने के लिए हमारे पास SIM का सीरियल नंबर होना बहुत ही जरूरी होता है बिना सिम के सीरियल नंबर की यू पी सी कोड जनरेट नहीं कर सकते हैं और अगर हमारे पास UPC CODE नहीं है तो नंबर पोर्ट नहीं होता है इसलिए बहुत ही इंपॉर्टेंट होता है.
SIM ka serial number kaise nikale full guide
सिम का सीरियल नंबर निकालने के लिए आपको अपने मोबाइल में एक Android एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा जिससे आप बहुत सारी कंपनियों की सीरियल नंबर को निकाल सकते हैं यह एक बहुत ही
अच्छा Android एप्लीकेशन है जिससे आप बड़ी ही आसानी से सीरियल नंबर निकाल सकते हैं.
अच्छा Android एप्लीकेशन है जिससे आप बड़ी ही आसानी से सीरियल नंबर निकाल सकते हैं.
यह apps जिस मोबाइल में download होगा वह उसी के sim की जानकारी देगा. apps को download करते ही वह बता देगा.
तो आइए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी सीरियल नंबर निकालने का तरीका हिंदी में छोटे से इस पोस्ट से.
# सबसे पहले आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल में sim card INFO apps को डाउनलोड कर ले यह आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा.
# डाउनलोड करने के बाद इसे इंस्टॉल कर ले.
# इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें और SIM इंफॉर्मेशन ऑप्शन पर क्लिक करें जब आप इस ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपके सिम की पूरी डिटेल आपको यहां पर मिल जाएगी यहां से आप अपने सिम
का सीरियल नंबर नोट कर लें.
का सीरियल नंबर नोट कर लें.
दोस्तों इस तरह से आप अपने सिम का सीरियल नंबर निकाल सकते हैं यह बहुत ही आसान तरीका है किसी भी सिम का सीरियल नंबर निकालने के लिए.
इन्हें भी जाने-
दोस्तों है ना कितना आसान तरीका जिसे आप जान गए होंगे सीरियल नंबर कैसे पता करें अगर आपको सिर्फ नंबर निकालने में कोई भी समस्या आती है तो आप इस ब्लॉग के कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या हमसे शेयर कर सकते हैं मैं पूरी कोशिश करूंगा आपकी समस्याओं को हल करने का यह पोस्ट अच्छा लगे तो इसे अपने
दोस्तों को जरूर शेयर करें.
दोस्तों को जरूर शेयर करें.
WhatsApp Group
Join Now