English word meaning kaise yaad kare

इंग्लिश सीखने में अंग्रेजी के मायने को याद रखना बहुत ही जरूरी है और याद रखने के साथ-साथ उसे प्रतिदिन भी प्रयोग करते रहना है इस पोस्ट में हम ऐसे ही कुछ बातों को जानेंगे जिससे कि
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh

इंग्लिश मीनिंग याद करने का तरीका : english meaning kaise yaad kare : अगर हमको इंग्लिश को अच्छे से समझना है तो उसमें मीनिंग याद होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि इस भाषा को हम शुरू से नहीं जा रहे होते है एक तरह से कहा जाए तो इंग्लिश भाषा हमारे लिए विदेशी भाषा होता है इसके हर शब्द को समझने के लिए इसके मीनिंग को हमें याद करना होता है इसके लिए हम या तो डिक्शनरी का इस्तेमाल करते हैं जिससे हमें बार-बार देखना पड़ता है और मीनिंग हमको याद नहीं रहता है अगर याद नहीं रहता है तो हमको याद करना पड़ता है।  

english word meaning kaise yaad kare

लेकिन आप english के daily इस्तेमाल से word meaning को बेसिकली बड़ी आसानी से सीख सकते हैं इंग्लिश मायने याद करते समय हमें कुछ बातों को विशेष ध्यान रखना होगा जिससे कि यह हमें बहुत ही जल्दी से याद हो सके और हम बड़ी आसानी से इंग्लिश सीख सकें।  

इंग्लिश सीखने में अंग्रेजी के मायने को याद रखना बहुत ही जरूरी है और याद रखने के साथ-साथ उसे प्रतिदिन  भी प्रयोग करते रहना है इस पोस्ट में हम ऐसे ही कुछ बातों को जानेंगे जिससे कि हम बड़ी आसानी से अंग्रेजी के मायने को याद कर सकें और अपने English speaking में कुछ सुधार कर सकें और फराटेदार इंग्लिश बोलने का अभ्यास कर सकें.

English कैसे सीखे सोच रहे है तो इंग्लिश सीखना कठिन नहीं है अगर हमें सीखना है तो इसे हमें अपने जीवन में अपनाना होगा और अपने दिनचर्या के शब्दों में इसका प्रयोग करना होगा जिसकी अभ्यास से इसे भी सीखा जा सकता है इसे सीखने का कोई विशेष तरीका तो नहीं है बस इसका इस्तेमाल करके सीखा जा सकता है

आइए जानते हैं.

इंग्लिश मीनिंग कैसे याद करें इंग्लिश शब्दकोश कैसे बढ़ाए

शब्दो को प्रतिदिन यूज़ करना

जिस मीनिंग को हमको याद करना है जिस शब्द को हमको याद करना है daily उसका यूज़ करना चाहिए चाहे  इंग्लिश के शब्द हो या किसी भी शब्द हो उसे याद करने के लिए उसका प्रतिदिन इस्तेमाल करना बहुत ही जरूरी है अगर अंग्रेजी के शब्दकोश बढ़ाने की बात आती है अंग्रेजी सीखने की बात आती है तो हम उसके daily उपयोग करके ही उसे बेहतर तरीके से सीख सकते हैं इंग्लिश में मीनिंग याद करने के लिए उसको दिनचर्या  के शब्दों के रूप में यूज़ करें तो उसे याद किया जा सकता है.

आज जिस टॉपिक से रिलेटेड अँग्रेजी मायने याद करने जा रहे हैं उनसे जुड़े हुए सभी मीनिंग की लिस्ट बना लें और उसे डेली यूज़ करने की कोशिश करें जिससे उस पर आप अपनी अच्छी पकड़ बना लेंगे और वह सभी मायने आपको अच्छी तरीके से याद हो जाएगा इंग्लिश की मीनिंग को याद करने का यही सबसे बेस्ट तरीका है कि उसे हम अपने बातों में उपयोग करें और याद करते जाएं.

प्रतिदिन 20 शब्दों की लिस्ट बनाकर रखें

अपने अंग्रेजी के शब्दकोश को बढ़ाने के लिए और मीनिंग को अच्छी तरीके से याद करने के लिए हर दिन हमें कम से कम 15 से 20 मायने को याद करना चाहिए इससे हमारे अंग्रेजी का शब्द भंडार  बढ़ता जाएगा और मीनिंग याद होता जाएगा नए-नए मायने हम सीख जाएंगे इस तरह से अपना लाइफ पर इस्तेमाल होने वाले 20 मायने याद करते चले जाएं अंग्रेजी का शब्द भंडार बढ़ता चला जाएगा.

दिनभर काम में उपयोग होने वाले ऐसे मीनिंग को चुने जिसे आप अच्छे तरीके से याद भी कर पाए और जो दिन भर हम उपयोग में लाते रहते हैं लेकिन उस मीनिंग को हम जान नहीं पाते हैं इस तरह से हर दिन हमें मीनिंग को याद करते रहना चाहिए.

 मीनिंग को याद करने के लिए उसका प्रयोग करते रहे

जैसे हमने देखा कि कोई भी मीनिंग को अच्छी तरीके से याद करने के लिए उसका वाक्य प्रयोग करना बहुत ही जरूरी है यानी कि उसे याद करने के लिए उसका वाक्य प्रयोग कर उसका उपयोग करना बहुत ही जरूरी है जैसे कि ऊपर के point में हमने देखा कि कोई भी मीनिंग को याद करने के लिए उसे daily इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है तब वह सही तरीके से याद हो सकता है।  

मीनिंग को वाक्य प्रयोग करने के लिए नए नए शब्दों को क्रिएट करते रहे जिससे हम शब्द क्रिएट करना भी सीख जाएंगे और उस मीनिंग का वाक्य प्रयोग कर उसे याद करना भी सीख जाएंगे इसलिए कोई भी English मायने का वाक्य प्रयोग करते रहना बहुत जरूरी है ताकि वह मायने बड़ी आसानी से याद हो सके.

मोबाइल की मदद भी ले सकते हैं

मीनिंग याद करना इसलिए बहुत जरूरी है अगर हमारे यह याद नहीं है तो हम अंग्रेजी विषय को अच्छे से समझ नहीं सकते क्योंकि अंग्रेजी विषय विदेशी लैंग्वेज है इसलिए इसे समझना हिंदी भाषी के लिए थोड़ा सा कठिन है जब तक हम थोड़ा सा याद नहीं करेंगे तब तक उस विषय को बेहतर तरीके से नहीं समझ सकते हैं ।

इस काम मे मोबाइल हमारी बहुत मदद कर सकता है हम मोबाइल से डिक्शनरी डाउनलोड करके रख सकते हैं और समय-समय पर dictonary की मदद से शब्दो को देखकर याद कर सकते हैं जिस शब्द का मीनिंग हमें book में नहीं मिल रहा है उसको मोबाइल की मदद से आसानी से देखा जा सकता है ।

जब कभी भी खाली टाइम हो तब मोबाइल निकालकर इसमें से नए नए मायने याद किया जा सकता है जो कि हमें याद करने में बहुत ही ज्यादा हेल्प करें और मोबाइल की मदद से पढ़ने में boring भी नहीं लगेगा.

पढ़ने की आदत डालें

अंग्रेजी सीखना है और अंग्रेजी के मायने को समझकर याद करना है तो हमें इंग्लिश को पढ़ने की आदत डालना बहुत जरूरी है ताकि इसके मायने को बड़ी आसानी से याद किया जा सके अगर हमें अंग्रेजी पढ़ने की आदत है जैसे अखबार पढ़ना मोबाइल से कोई आर्टिकल पढ़ना और इसी तरह अन्य अंग्रेजी से जुड़े हुए जानकारियों को पढ़ते रहने से हमारे अंग्रेजी का शब्द भंडार में बढ़ोतरी होते जाएगा और इसकी मीनिंग अच्छे तरीके से याद किया जा सकता है इसलिए पढ़ने की आदत डालना बहुत ही जरूरी है तभी  बेहतर तरीके से याद किया जा सकता है.

इसके अतिरिक्त कुछ और बातें

एक नजर से सोचा जाए तो अंग्रेजी सबको बहुत कठिन विषय लगता है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है यह बहुत सरल विषय इस पर भी बहुत अच्छे अंक हासिल किया जा सकता है इसके मीनिंग आसानी से समझा जा सकता है अंग्रेजी बोला जा सकता है बस हमें इसके मायने को याद करने प्रयोग करना जरूरी है। याद करके उसे कई बार दोहराते रहना चाहिए ताकि वह हमारे मन मस्तिष्क में अच्छे तरीके से बैठ जाए और इसे भूले ना.

हमेशा अपने साथ शब्दों की  लिस्ट बनाकर रखें जिससे समय-समय पर देखकर पढ़ते रहें और अपने अंग्रेजी के शब्द भंडार को बढ़ाते रहें या जिस  शब्दों को हमने पढ़ लिया है वह शब्दों की लिस्ट बनाकर रखें और उसे देखते ही समझ में आ जाए ऐसा याद करे .

उन मीनिंग को कुछ वाक्यों से जोड़कर पढ़ने की कोशिश करें इस तरह से पढ़ने से सरल और आसान भी लगने लगेगा और याद होता जाएगा.

किसी से पूछने के लिए भी कह सकते हैं या किसी के सामने बोलने का भी अभ्यास कर सकते हैं इस तरीके से कितना आपका याद हुआ है कि किन किन चीजों पर अटक रहे हैं यह भी वहां पर स्पष्ट पता चल जाएगा और आप अपनी गलतियों को या जो जो जानकारियां आप चाहते हैं उसे सुधार कर सकते हैं.

निष्कर्ष

अंत में यही बातें आपसे मैं शेयर करूंगा कि इसे पढ़ना आप बिल्कुल भी कठिन ना समझे यह बहुत ही आसान है बस अपनी रुचि इसमें बनाए रखें तो आप इसे बड़ी आसानी से याद कर पाएंगे अंग्रेजी लिखना पढ़ना बोलना बहुत आसान है अंग्रेजी के शब्द भंडार को बढ़ाने के लिए उसको याद करना भी जरूरी है।  

अगर आप ऊपर बताए गए पॉइंट को follow करेंगे तो बड़े अच्छे तरीके से अंग्रेजी में बात कर सकते हैं अंग्रेजी में बात करने के लिए समझना और पढ़ना बहुत जरूरी है दूसरों के सामने भी इंग्लिश मे बात करना याद करने का तरीका अच्छा है इसलिए दूसरों के सामने बोलने का उच्चारण करते रहे अंग्रेजी का कोई भी मायने हो जितना भी मायने हो याद करना चाहते हैं याद कर सकते हैं.

यह जानकारी भी पढे

1.. इस तरीके के द्वारा अपनी हिन्दी इंग्लिश handwriting को सुधारे

2. english कैसे याद करे

3. compitition exam की सेल्फ study कैसे करे

4. लिखने की स्पीड बढ़ाने का बेस्ट तरीका

5. बोर्ड exam की तैयारी कैसे करे

Friends एजुकेशन से जुड़ी हुई यह जानकारी english meaning kaise yaad kare आपको कैसी लगी अपनी प्रतिक्रिया हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं साथ ही साथ यह भी बताएं कि इस पोस्ट से जुड़े हुये आपके कोई सवाल है वो भी हमसे शेयर कर सकते हैं पढ़ाई लिखाई से संबंधित किसी और तरह की जानकारी आप जानना चाहते हैं तो अपने सवाल हमें यहां पर शेयर कर सकते हैं.

यह पोस्ट अच्छा लगा होगा तो इसे सोशल मीडिया में अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें ताकि वह भी इस पढ़ाई लिखाई से जुड़ी हुई जानकारियां जान पाए.

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *