google account se third party apps kaise remove kare hindi me jaane

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 22/09/2024 by Avtar Singh

जब हम इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए बैठ जाते हैं
और नेट पर सर्च करते रहते हैं कई तरह के ऐसे वेबसाइट जिसके बारे में हम जानते भी
नहीं है या जानते हैं उसको भी सर्च करते रहते हैं.
revoke third party apps from google
इंटरनेट पर हम आए दिन कई तरह के जानकारियों को खोजने
के लिए अपने
gmail
account login
करते रहते हैं लेकिन दोस्तों
सभी पर ट्रस्ट करें ऐसा जरूरी नहीं है क्योंकि इंटरनेट पर आए दिन आपने हैकिंग की
घटनाएं सुनते होंगे अगर आपका जीमेल अकाउंट किसी अन्य वेबसाइट से या किसी ऐप्स से
लिंक है तो हो सकता है उसने आपकी जानकारी प्राप्त कर लिया हो या नहीं किया है तो
कोई भी ऐसे हार्मफुल वेबसाइट आपके
Gmail अकाउंट से जुड़कर आपकी जानकारियों को हैक कर ले।
इसके लिए बहुत जरूरी है  यह जानना 
की कि हमारे जीमेल अकाउंट से कौन-कौन सा एप्स  या कौन कौन से वेबसाइट लिंक है 
और जिस वेबसाइट या ऐप्स की जरूरत हमें नहीं है उसे वहां से
हटा दें.
इस जानकारी को बताने के लिए आज मैं आपके लिए पोस्ट
लिखा हूं जिसे आप रीड करके जान सकते हैं कि
Google account se third party apps
kaise hataye
तो अपने gmail account यानी कि Google account se apps remove  करने या  हटाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता
नहीं है आप कुछ सिंपल से ही स्टेप्स को फॉलो करके अपने जीमेल अकाउंट से लिंक पर
थर्ड पार्टी ऐप को आसानी से रिमूव कर सकते हैं।
दोस्तों सभी लोग मोबाइल use करते है और सभी के मोबाइल
में जीमेल अकाउंट लॉगिन रहता है लेकिन कभी-कभी हम अनजाने में ऐसे वेबसाइट से और
android application से अपना
Gmail अकाउंट को
लॉग इन कर देते हैं और वापस उसी साइड से उसे हटाने में कैसे हटाये यह समझ नहीं आती
है तो आप अपने डायरेक्ट
Gmail अकाउंट से उस
third party apps को हटा सकते हैं.

How to disconnect third party apps from google account

# थर्ड पार्टी ऐप को रिमूव करने के लिए
सबसे पहले आपको अपने गूगल अकाउंट को लॉगइन करना
.
इसके लिए आप अपने browser में गूगल अकाउंट type कर
दीजिये उसके बाद लॉग इन कीजिये.
# लॉग इन करने के लिए आपको अपने जीमेल id और उसका
password डाले.
# जब आप इस पर लॉगिन कर लेते हैं तो देखते हैं कि इस
पर बहुत सारे  ऑप्शन आ जाता है इन बहुत
सारे ऑप्शन में से
sign-in
& security
पर आप को क्लिक करना है
sing in security
जब आप इस पर क्लिक करते हैं तो आपको नीचे स्क्रीनशॉट
में दिए गए ऑप्शन की तरह
apps with account access का ऑप्शन मिलता है.
google account se third party apps kaise remove kare hindi me jaane 3
# अब आपको दिखेगा कि आपके google
account से कौन-कौन सा एप्स कनेक्टेड है या कौन कौन से साइट
कनेक्टेड है यहां पर आपको सभी ऐप्स और साइड देखेंगे जो
google account से कनेक्टेड है

1. पहले में देखेंगे तो लिख है access to google contect मतलब यह हमारे google contect को एक्सेस कर सकता है.
२. google plus अकाउंट को एक्सेस कर सकता है. 
इस तरह की permition हमने इस साईट या apps को दिया है.  

 इन्हें हटाने के लिए आप निचे में दिए manage apps पर क्लिक करें
# इसके बाद जिस ऐप्स को आप हटाना चाहते
हैं उस पर क्लिक करें तो आपको रिमूव एक्सेस का ऑप्शन शो होगा जिसे क्लिक करने पर
वह ऐप  आपके अकाउंट से रिमूव हो जाएगा
.

remove access to third party apps
तो इस तरह से आप अपने जीमेल अकाउंट से कनेक्ट कोई भी
एप्स या वेबसाइट को आसानी से रिमूव कर सकते हैं आपके जानकारी को कभी भी नहीं
एक्सेस कर पाएगा आपके कोई भी google अकाउंट होगा तो उनसे जो जो ऐप्स कनेक्टेड है
आप उन्हें रिमूव कर सकते हैं.

 मुझे यकीं है की मेरे द्वारा बताये गए जानकारी से आप अपने google अकाउंट से third पार्टी apps को remove कर पाएंगे 


अगर आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे सोशल
मीडिया में अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें और कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया जरूर
दें

इन आर्टिकल को भी जरुर रीड करे 
WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *