birthday cake me naam photo kaise lagaye, cake मे फोटो लगाने वाला apps
फ्रेंड्स आज का समय technical का समय है हम एक दूसरे को बधाई देने के लिए अधिकतम mobile या computer का इस्तेमाल करते हैं किसी के द्वारा हमे बधाई संदेश mobile पर ही मिल जाता है किसी को invite करना होता है तो बहुत सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल करके किसी को इनवाइट भी करते हैं।
ऐसे ही अगर हम किसी को बधाई देना चाहते हैं जैसे किसी का जन्मदिन wish करना चाहते हैं और उसको बधाई massage मे birthday cake पर उसका नाम और फोटो अगर लगा कर देते हैं तो उसमें कुछ रोचकता आ जाती है और बहुत ही अच्छा दिखने में लगता है लेकिन यह उस समय थोड़ा सा कठिन हो जाता है जब हम इसे थोड़ी सफाई के साथ नहीं कर पाते है अच्छे से cake मे किसी का नाम नहीं लिख पाते है या birthday के लिए mobile मे gritting नहीं बना पाते है।
तो ऐसा क्या तरीका है जिसके द्वारा बर्थडे केक पर फोटो और उस पर नाम लिखा जा सकता है।
इस छोटे से पोस्ट के द्वारा बर्थडे केक में नाम और फोटो हम कैसे लगाएं इसकी जानकारी आपको जानने को मिलेगा आप अपने मोबाइल पर इस काम को बड़ी आसानी से कर पाएंगे
कोई भी इमेज को अच्छे से एडिट कर पाएंगे या किसी को birthday wish करने के लिए
बेहतरीन तरीके से ग्रीटिंग कार्ड और wishing card बना सकते हैं और अट्रैक्टिव तरीके से किसी को बधाई संदेश दे सकते हैं।
एंड्रॉयड के आ जाने से ऐसे बहुत सारे काम आसान हो चुका है और एंड्रॉयड के ऐप्स हमारे इन सभी कामों को बड़ी आसानी से कर देता है इसके लिए हमें कंप्यूटर पर कोई भारी-भरकम सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर के उस पर एडिट करने की जरूरत नहीं होती है प्ले स्टोर पर बहुत सारे ऐप्स अवेलेबल हैं जिस पर कुछ ही मिनटों में हम अच्छे से अच्छा फोटो एडिट कर लेते
हैं ।
हमें उसमें बहुत सारा समय देने की जरूरत नहीं है या कोई भी फोटो एडिटिंग सीखने की जरूरत नहीं होती है इसे हर एक मोबाइल यूजर सरलता से इस्तेमाल कर सकता है ।
यह जानकारी भी पढ़ें
Birthday wish के लिए attractive photo कैसे बनाएं
बर्थडे केक पर फोटो कैसे लगाएं या नाम कैसे लिखें
बर्थडे केक पर नाम लिखने के लिए यहां पर मैं आपको दो तरह के एप्स बताऊंगा इन दोनों एप्स की मदद से आप बड़ी आसानी से बहुत अच्छे-अच्छे बर्थडे केक पर नाम लिख सकते हैं या चाहे तो आप उस पर अपना फोटो बना सकते हैं या ग्रीटिंग कार्ड के रूप में भी बनाना चाहते हैं तो उसे भी बना सकते हैं तो आइए जानते हैं उन दोनों एप्स के बारे में
बर्थडे केक पर नाम लिखने वाला एप्स
01. Name on birthday cake
बर्थडे केक में नाम और फोटो लगाने या लिखने के लिए यह एक बहुत ही अच्छा ऐप है इसे भी बहुत से लोगों ने डाउनलोड किया है क्योंकि इस पर बर्थडे केक पर नाम और फोटो लगाने के साथ-साथ ग्रीटिंग कार्ड और बर्थडे बधाई संदेश भी क्रिएट कर सकते हैं जिससे आप जिस को बधाई देना चाहते हैं उसे उसके बर्थडे की बधाई दे सकते हैं।
बर्थडे विश करने के लिए इस पर कुछ attractive image भी आपको देखने को मिलेंगे इस ऐप के अंदर मे आपको बर्थडे केक में नाम लिखना ,बर्थडे मैसेज, birthday frem इस तरह से और बहुत सारे फीचर देखने को मिलेगा.
बर्थडे केक में नाम कैसे लिखें
इसके लिए सबसे पहले इस ऐप को ओपन करें और आप जिस इमेज पर नाम लिखना चाहते हैं या फोटो लगाना चाहते हैं इसके अंदर दिए गए उसकी इमेज को सेलेक्ट करें।
Text के option मे क्लिक करें और आप जो लिखना चाहते हैं उसे लिखें
उसके बाद सेव बटन पर क्लिक करके उस बर्थडे केक को अपने उस दिए गए नाम के साथ जिस फोल्डर पर सेव करना चाहते है या sd card में सेव कर दीजिए अगर आप इसे शेयर करना चाहते हैं तो इसके सोशल मीडिया option पर शेयर कर सकते हैं.
दूसरा app
02. Name on birthday cake-photo on birthday cake
अगर ऊपर में बताया गया एप्लीकेशन में आपको अच्छे-अच्छे इमेज नहीं मिल रहे हैं या उसे यूज करने में कोई भी तरह की परेशानी आ रही है बर्थडे केक में फोटो कैसे लगाएं या केक में नाम कैसे लिखें तो आप इस एंड्राइड एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं उस एप्लीकेशन की तुलना में इस ऐप में आपको ज्यादा इमेज और greetings मिलेंगे इसे यूज कर सकते हैं।
दोनों एप्लीकेशन बिल्कुल सेम है और इसे यूज करना बहुत ही आसान है यह भी एक बेस्ट एप्लीकेशन है बर्थडे केक में फोटो लगाने के लिए और बर्थडे की बधाई संदेश देने के लिए है.
किसी को जन्मदिन की बधाई देने के लिए आप इस android apps का इस्तेमाल कर सकते हैं इसे आप प्ले स्टोर से बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और डाउनलोड करने के बाद कुछ ही मिनटों में बधाई संदेश बना सकते हैं कोई भी फोटो को एडिट कर सकते हैं।
यह जानकारी भी पढे –
सुंदर फोटो बनाने के लिए यह आपके फोटो एडिटिंग की स्किल के ऊपर डिपेंड करता है कि आप कितने अच्छे तरीके से इन इमेज को एडिट कर सकते हैं या ग्रीटिंग कार्ड बना सकते हैं।
यह जानकारी आपको कैसी लगी इसके अलावा किसी तरह की कोई जानकारी अगर आप जानना चाहते हैं तो अपने सवाल हमें कमेंट के माध्यम से जरूर शेयर करें और हमारे इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे।