Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
मोबाइल में पीडीएफ कैसे बनाएं : हम कोई भी फोटो का pdf कैसे बना सकते हैं आज इस आर्टिकल के द्वारा आपको इस जानकारी को बताएंगे कि ऐसे अपने मोबाइल के द्वारा पीडीएफ को बना सकते हैं हम पीडीएफ बनाने के बेस्ट तरीके को बताएंगे जिस पर आप बड़ी आसानी से कोई भी फोटो इमेज का डायरेक्ट पीडीएफ बना सकते हैं।
PDF बनाने के लिए वैसे तो गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे android apps आपको मिल जाएंगे लेकिन हम आपको बेस्ट ऐप की जानकारी बताएंगे जहां से आप इस app का इस्तेमाल करके बड़ी आसानी से कोई भी फोटो को एक क्लिक में पीडीएफ बना सकते हैं यह ऐप google play store पर बड़ी आसानी से मिल जाएगा इसे आप डाउनलोड करके मोबाइल में किसी भी इमेज का पीडीएफ बना सकते हैं या कोई भी डायरेक्ट डॉक्यूमेंट का बना सकते हैं। या किसी भी फोटो को खींचते हुए उसका pdf बना सकते हैं।
विषय सूची
मोबाइल में पीडीएफ कैसे बनाएं
- सबसे पहले ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करें
- ऐप को ओपन करके प्लस आइकन पर क्लिक करें
- अपनी कोई फोटो को सिलेक्ट करें या फोटो खींचे
- फोटो को Resize करें।
- Convert to pdf पर क्लिक करें
- वह पीडीएफ में सेव हो जाएगा
इस तरह से एक पीडीएफ फाइल बनकर वहां सेव हो जाएगा
आइए इस जानकारी को स्टेप बाय स्टेप समझते हैं कि मोबाइल में कैसे pdf बनाया जा सकता है
फोटो को पीडीएफ कैसे बनाएं
Photo se pdf kaise banaye
अगर आप अपने whatsapp photo का pdf बनाना चाहते हैं या गैलरी से कोई भी फोटो का पीडीऍफ़ बनाना चाहते हैं तो इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं इसकी मदद से आपके SD कार्ड में जितने भी फोटो हैं उसका आप पीडीएफ फाइल बना सकते हैं।
PDF कैसे बनाएं मोबाइल में
स्टेप :1 सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से pdf बनाने का ऐप्स डाउनलोड करें क्लिक करे
स्टेप :2 ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें और इस पर दिए गए सिलेक्ट इमेज के बटन पर क्लिक करें
स्टेप :3 अगर आप इमेज सिलेक्ट करके बनाना चाहते हैं तो इमेज सिलेक्ट करें या कैमरा के बटन से डायरेक्ट इमेज खींचे
स्टेप :4 फोटो सेलेक्ट करने के बाद अपने इमेज को resize कर ले
स्टेप :5 अपने पीडीएफ फाइल का नाम दे दे
स्टेप :6 इस तरह से आप अपने मोबाइल में पीडीएफ बना सकते हैं
आप किसी भी फोटो को pdf बनाना चाहते हैं या सीधे कोई भी पेपर कटिंग या किसी भी चीज का पीडीएफ बनाना चाहते हैं तो इस एप के द्वारा बड़ी आसानी से इस तरीके को अपनाकर पीडीएफ बना सकते हैं।
whatsapp photo का pdf कैसे बनाएं
Photo ko pdf me kaise convert karen
इस जानकारी को screenshot की मदद से स्टेप by स्टेप समझते है
1. सबसे पहले PDF बनाने का app डाउनलोड करे
मोबाइल से pdf बनाने के लिए निचे दिए गए लिंक से pdf maker apps को डाउनलोड करे
2. PDF मेकर app को ओपन करे
install करने के बाद pdf बनाने के app को ओपन करे
3. कैमरा के आइकॉन में क्लिक करे
कैमरा के आइकॉन में क्लिक करके फोटो सेलेक्ट करे
4. image के साइज़ को एडजस्ट करे
इस स्टेप में image के साइज़ को एडजस्ट करे
5. PDF में कन्वर्ट करे
make pdf में क्लिक करके फोटो का pdf बनाये
अगर आप इस ऐप के अलावा किसी दूसरे apps की मदद से पीडीएफ फाइल बनाना चाहते हैं तो नीचे हम आपको बेस्ट पीडीएफ फाइल बनाने वाले एप के बारे में जानकारी को बता रहे हैं आप इन ऐप को यहां से डाउनलोड करके इनकी मदद से भी पीडीएफ फाइल बना सकते हैं।
पीडीएफ बनाने वाला ऐप डाउनलोड
सारांश:-
kisi bhi photo ko pdf kaise banaye
मोबाइल से pdf बनाने के लिए पीडीएफ बनाने का ऐप को डाउनलोड करें उसके बाद सिलेक्ट इमेज पर क्लिक करके इमेज सिलेक्ट करें इमेज को Resize करें उसके बाद file नाम देकर पीडीएफ फाइल को सेव करें इस तरह से मोबाइल में पीडीएफ फाइल बना सकते हैं।
मोबाइल से पीडीएफ कैसे बनाएं इसकी जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके इस पोस्ट से जुड़े हुए और कोई सवाल होंगे तो आप अपने सवालों का हमें कमेंट के माध्यम से जरूर भेजें ऐसे ही और नए तरीके के टिप्स की जानकारी जानने के लिए हमारे इस वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल FAQ
मोबाइल से पीडीएफ कैसे बनाएं?
मोबाइल से pdf बनाने के लिए पीडीएफ मेकर ऐप की मदद से मोबाइल से पीडीएफ बनाया जा सकता है
पीडीएफ बनाने का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?
pdf बनाने का सबसे अच्छा ऐप adobe acrobat है।
ऑनलाइन पीडीएफ कैसे बनाएं?
ऑनलाइन पीडीएफ बनाने के लिए online pdf maker website पर जाकर किसी भी इमेज का पीडीएफ बना सकते हैं
गैलरी से पीडीएफ कैसे बनाएं?
गैलरी से pdf बनाने के लिए image2pdf ऐप को डाउनलोड करके गैलरी से पीडीएफ बनाया जा सकता है।