Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
विषय सूची
PUBG Account delete karne ka tarika
अगर आप भी पब्जी खेल खेल कर उब गए हैं और इस apps को पूरी तरह से डिलीट करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ कर बड़ी आसानी से आप PUBG mobile account delete कर सकते हैं।
PUBG का full form player unknows battlegrounds है जिस पर 100 प्लेयर एक साथ मैदान में उतरकर एक दूसरे को kill करते हैं और जो player लास्ट में बचता है वही विनर होता है। यह बहुत ही रोमांचक गेम है लेकिन इस पर समय भी बहुत ही वेस्ट होता है मोबाइल की चार्जिंग भी बहुत खपत होती है।
अगर आप इसी तरह से किसी और समस्या के कारण इस अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं तो बड़ी आसानी से उनको डिलीट कर सकते हैं.
PUBG mobile kaise delete kare (Delete PUBG Account)
अपने मोबाइल से pubg delete करना चाहते है तो pubg app से भी delete कर सकते है इसके लिए सिम्पल step को अपने pubg app मे फॉलो कर सकते है
सबसे पहले pubg app को open करे
फिर pubg के setting option पर जाये
setting मे बेसिक(basic) option पर जाये
फिर basic option मे से आपको delete account का option मिल जाएगा उस पर tab कर दे ।
फिर 7 दिनो तक उसमे लॉगिन ना करे वह पूरी तरह से डिलीट हो जाएगा ।
अपने PUBG Account को जिस से भी लिंक किया जैसे आपने फेसबुक से लिंक किया है या गूगल से लिंक किया है तो इस तरह से उन दोनों अकाउंट को बड़ी आसानी से डिलीट कर सकते हैं अगर आपने गेस्ट अकाउंट बनाया है तो इसे PUBG App के अंदर ही बड़ी आसानी से उसे डिलीट कर सकते हैं।
Pubg account permanently delete kaise kare
Facebook se link PUBG Account kaise delete kare
अगर आपने अपने PUBG account को फेसबुक पर लिंक किया है तो इस तरीके को फॉलो करके बड़ी आसानी से अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं .
Step 1 : इसके लिए सबसे पहले आप अपने फेसबुक में लॉगिन करें इसके लिए आप फेसबुक वेब या फेसबुक ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं .
Step 2 : लोगिन करने के बाद किनारे साइड में दिए गए मेनू ऑप्शन पर जाएं
Step 3 : मेनू पर जाने के बाद यहां पर आपको सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा सेटिंग का ऑप्शन में जाने के बाद app & website पर क्लिक करें.
जब इस पर क्लिक करेंगे उसके बाद log in to facebook option मिलेगा इस पर क्लिक करे । इस पर आपके फेसबुक से लिंक जितने भी एप्स या वेबसाइट है इसकी जानकारी यहां पर दिखाएगा ।
Step 4 : अगर आपने PUBG Facebook link किया है तो उसको टच करके वहां पर से उसको रिमूव कर सकते हैं आसानी से PUBG mobile account remove किया जा सकता है. नीचे screenshot को देखे ।
तो फ्रेंड इस तरीके को फॉलो करके PUBG account remove करना बहुत ही आसान है अगर आपने pubg mobile को facebook से लिंक किया है तो बड़ी आसानी से पब्जी अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं।
यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया हमें जरुर शेयर करें पब्जी अकाउंट डिलीट कैसे किया जाता है यह जानकारी कैसी लगी यह भी हमें जरूर बताएं
यह उपयोगी जानकारी भी जरूर पढ़ें
Best pubg wallpaper download करे
pubg जैसे बेस्ट android games डाउनलोड करे
FREE FIRE Account कैसे डिलीट करे
गेम खेलने के लिए बेस्ट मोबाइल कैसे चुने