Last Updated on 11/01/2025 by Avtar Singh
विषय सूची
apne naam ka wallpaper kaise banaye, 3d name wallpaper kaise banaye
आज इस लेख के द्वारा आज इन्हीं दोनों चीजों को कैसे करे इसे बड़ी आसानी से बनाना सीखेंगे। इसके द्वारा आप अपने नाम का वॉलपेपर बना सकते हैं इससे जिस लैटर का वॉलपेपर बनाना चाहते हैं उस लेटर का वॉलपेपर बना सकते है ।
तो अगर आप जानना चाहते हैं कि अपने नाम का वॉलपेपर कैसे बनाएं तो इस पोस्ट में हम आपको ऐसे ही जानकारी बताएंगे जिससे आप अपने नाम का वॉलपेपर बना सकते हैं और उसे डाउनलोड करके इस्तेमाल भी कर पाएंगे।
इस तरीके को फॉलो करके जियो फोन में भी अपने नाम का वॉलपेपर बना सकते हैं आजकल नाम का वॉलपेपर रखने का ट्रेंड हो चला है अगर आप अपने मोबाइल में अपने नाम का वॉलपेपर लगाते हैं तो मोबाइल cool look में दिखने लगता है इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे wallpaper making apps और alphabet latter wallpaper website अवेलेबल है जहां से ऐसे वॉलपेपर अपने नाम का बनाया जा सकता है और सजाया जा सकता है ।
अपने नाम का 3D वॉलपेपर कैसे बनाएं
Background name wallpaper maker
तो सबसे पहले अपने नाम का 3D वॉलपेपर बनाने के बारे में जानते हैं कि ऐसे कौन-कौन से 3D Wallpaper maker apps aur website है जिसके द्वारा ऐसे वॉलपेपर को बनाया जा सकता है यानी कि यह सवाल रहता है कि 3D wallpaper editing कैसे करें तो आइए जानते हैं उसके बारे मे ।
3D Name wallpaper kaise download kare
jio phone me 3d wallpaper kaise banaye
तो अपने नाम का 3D वॉलपेपर बनाने के लिए सबसे पहले www.3dnamewallpaper.com की वेबसाइट पर जाएं
- जब आप इस वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे तो यहां पर इस वेबसाइट का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा
2. यहां पर आपको अपना नाम इंटर करना है जहां पर enter your first name make it 3d लिखा रहेगा
3. नाम लिखने के बाद make 3d बटन पर क्लिक करना है जैसे ही आप make 3d बटन पर क्लिक करेंगे आपके नाम का 3D फोटो क्रिएट हो जाएगा।
4. आप अपने मनपसंद के फोटो को क्लिक करके देख सकते हैं
5. ऐसे ही और फोटो को क्लिक करेंगे तो बहुत सारे wallpaper दिखाया जाएगा आप जिस वॉलपेपर को डाउनलोड करना चाहते हैं get image ऑप्शन पर जाकर उसे डाउनलोड कर सकते हैं ।
इस तरह से अपने नाम का 3D वॉलपेपर डाउनलोड कर सकते हैं 3d name wallpaper creat करना बहुत ही आसान है ।
अपने नाम का वॉलपेपर कैसे बनाएं
Name wallpaper maker apps
अपने नाम का वॉलपेपर बनाने वाला ऐप्स
ऊपर में हमने 3D नेम वॉलपेपर कैसे क्रिएट करें इसके बारे में जाना अगर हम 3D वॉलपेपर क्रिएट नहीं करके सिर्फ अपने नाम का स्टाइलिश फोटो बनाना चाहते हैं तो नीचे मैं आपको जो ऐप्स बता रहा हूं उसके माध्यम से आप अपने नाम का वॉलपेपर क्रिएट कर सकते हैं
तो सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से name art and name live wallpaper को डाउनलोड करें.
इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद यह एप्लीकेशन ओपन हो जाएगा यहां पर जाने के बाद आप जिस नाम का वॉलपेपर बनाना चाहते हैं उस नाम को टाइप कर दें
टाइप करने के बाद प्रोसेस करें
प्रोसेस करते ही वह latter wallpaper creat हो जाएगा जिसे डाउनलोड के option से डाउनलोड भी कर सकते हैं या set as wallpaper से सेट कर सकते हैं इस तरह से अपने नाम का वालपेपर creat सकते हैं।
तो है ना कितना आसान तरीका अपने नाम का लाइव वॉलपेपर बनाना इस तरीके के द्वारा आप किसी भी naam wallpaper creat कर सकते हैं.
तो फ्रेंड्स अगर आप भी अपने नाम का वॉलपेपर बनाना चाहते हैं किसी भी नेम का वॉलपेपर बनाना चाहते हैं तो इन तरीकों को फॉलो करके 3D नेम लाइव वॉलपेपर क्रिएट कर सकते हैं या नेम लेटर वॉलपेपर भी बना सकते हैं
अगर आप जियो फोन पर यह बनाना चाहते हैं तो जिओ फोन पर वॉलपेपर कैसे बनाएं हमारे इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें जिसके द्वारा जियो फोन के माध्यम से भी वॉलपेपर क्रिएट कर अपने जियो फोन पर इस्तेमाल कर सकते हैं यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं तथा इसे अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें.
यह भी जरूर जाने –
फोटो को जोड़कर विडियो बनाना सीखे
जियो फोन मे फोटो पर शायरी या नाम लिखना सीखे
बहुत शानदार तरीका
धन्यवाद
nice
thanks for comment
nice
thanks
शानदार तरीका
thanks
फोटो को सुन्दर कैसे बनाये
इसके लिए यह जानकारी पढ़ें फोटो को सुन्दर बनाने वाला apps
nice
thanks