Best Gaming Phone कैसे चुने। Gaming Phone Feature की जानकारी

गेमिंग स्माटफोन में क्या क्या क्वालिटी होना चाहिए अगर आप भी नए स्मार्टफोन खरीदने वाले हैं और उसमें गेम को इंस्टॉल करने के लिए कुछ अच्छे-अच्छे स्पेसिफिकेशन चाहते हैं तो हमें सबसे पहले उसके
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh

गेम खेलने के लिए कैसा स्मार्टफोन खरीदें best gaming smartphone specification hindi , गेमिंग स्माटफोन में क्या-क्या स्पेसिफिकेशन होना चाहिए

बहुत लोगों के मन में यह सवाल होता है कि अगर हम एक अच्छा सा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जो सिर्फ हम गेम खेलने के लिए इस्तेमाल करें यानी कि नॉर्मल यूज़ के लिए भी उस मोबाइल के इस्तेमाल करें लेकिन उसमें विशेष क्वालिटी गेम खेलने के लिए होना चाहिए जिसमें सभी गेम अच्छे से इंस्टॉल हो जाए प्ले स्टोर के ऐसे कोई सा भी गेम मत हो जिसे हम उसे इंस्टॉल करें और वह ना चल पाए इसलिए ऐसा कौन सा स्मार्टफोन खरीदें और उसमें क्या-क्या क्वालिटी हो जो हमारे गेम को और बेहतर बनाएं.

best gaming mobile kaise select kare

आज का यह पोस्ट सभी video game प्रेमियों के लिए बहुत ही मजेदार होने वाला है क्योंकि मैं इसमें गेमिंग स्माटफोन में क्या क्या क्वालिटी होना चाहिए उसके बारे में जानकारी शेयर करने वाला हूं जिसे जानकर आप अपने लिए एक बेस्ट स्मार्टफोन का चुनाव कर सकते हैं जिस पर आप हर क्वालिटी वाला वीडियो गेम्स का आनंद ले सकते हैं.

गेम का मजा छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक इसका आनंद लेते हैं अगर आप भी नए स्मार्टफोन खरीदने वाले हैं और उसमें गेम को इंस्टॉल करने के लिए कुछ अच्छे-अच्छे स्पेसिफिकेशन चाहते हैं तो हमें सबसे पहले उसके बारे में जानकारी पता होना चाहिए कि उस स्मार्टफोन में क्या क्या क्वालिटी होनी चाहिए तभी हम एक बेहतर स्मार्टफोन का चयन कर पाएंगे अगर आप एक बेहतर स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो इस पोस्ट पर बताए गए जानकारी को जरूर जान लें जिसकी मदद से आप एक बेस्ट स्मार्टफोन का चुनाव कर सकते हैं.

क्या सिंपल स्मार्टफोन खरीदेंगे तो उसमें गेम इंस्टॉल नहीं होगा

अगर आपके मन में भी यह सवाल है कि हम जो स्मार्टफोन खरीदेंगे उसमें क्या Play Store के सभी गेम्स चल पाएंगे तो इसका जवाब यही है कि प्ले स्टोर में 12 एमबी से लेकर 2GB से 3GB तक के गेम मौजूद है जिनका हर स्मार्टफोन में चल पाना संभव नहीं है और सभी गेम को चलने के लिए एक अलग क्वालिटी और प्लेटफार्म की जरूरत होती है।  

हर स्मार्टफोन में उस गेम को चलने के लिए कुछ विशेष क्वालिटी होना बहुत ही जरूरी है तभी वह एंड्राइड गेम उसमें ठीक तरीके से कर पाएगा नहीं तो वहां हैंग हो जाएगा गेम नहीं चल पाएगा या गेम ठीक तरीके से इंस्टॉल भी नहीं होगा इसलिए एक विशेष क्वालिटी वाले गेमिंग स्माटफोन का ही चयन करना बेहतर होगा गेम खेलने के लिए.

कई लोग जब स्मार्टफोन खरीदते हैं तो सिंपल स्मार्टफोन और उसके कुछ कैमरा स्पेसिफिकेशन या mobile स्टेटस को देख कर खरीद लेते हैं और जब कोई गेम इंस्टॉल करते हैं तो गेम चल नहीं पाता है तो परेशान हो जाते हैं सोचते हैं हमने तो बढ़िया स्मार्ट फोन खरीदा है लेकिन इसमें क्यों नहीं चल पा रहा है

तो इस तरह से और कई समस्याएं नॉर्मल स्मार्टफोन में आ जाती है आप विशेष तौर पर गेमिंग के लिए लेना चाहते हैं तो उसमें कुछ quality होनी चाहिए

ज्यादा समय नहीं लेते हुए जानते हैं गेमिंग स्माटफोन में क्या क्या क्वालिटी होनी चाहिए

Best game smartphone kaise chune

1. Storage

Best gaming smartphone या कोई भी स्मार्ट फोन में सबसे पहला पार्ट होता है उसका स्टोरेज यानि की मोबाइल का स्टोरेज कितना है पहले समय में तो स्टोरेज kb में आता था लेकिन अब वर्तमान समय में मोबाइल में storage GB में आने लगा है अब जब भी नया स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो उसका स्टोरेज अधिक से अधिक हो तो अच्छा होता है क्योंकि प्ले स्टोर पर जितने भी एप्स बन रहे हैं उन सभी में हाई स्टोरेज वाला ऐप है जिसके फाइल बहुत बड़े बड़े हैं इसलिए जब भी गेमिंग खेलने के लिए स्मार्टफोन खरीदने हैं उसको स्टोरेज बहुत ही ज्यादा होना चाहिए।

अगर आप नॉर्मल स्मार्टफोन खरीद रहे है गेम खेलने के लिए उसमें भी कम से कम 32GB स्टोरेज रहे तो अच्छा है लेकिन आजकल 10000 रु तक के मोबाइल में भी आपको मिल जाएंगे इसलिए जब भी आप स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं उसका स्टोरेज 32GB या 64GB के आसपास रहेगा।  

जितने भी गेम की इंटरनल फाइल है वह सभी मोबाइल की मेमोरी में स्टोर हो जाता है और मोबाइल जल्दी भरता नहीं है इसलिए वह अच्छे से रन करता है और गेम अच्छे से चलते हैं अधिक मेमोरी वाला स्मार्टफोन खरीदने का एक और फायदा यह है कि उसमें हमें अलग से एसडी कार्ड ऐड नहीं करना पड़ता है  मोबाइल के इंटरनल मेमोरी से ही काम चल जाता है आप गेम खेलने के लिए ही इंटरनल मेमोरी भी अधिक रहे तो अच्छा होता है

2.  Processer

 जिस तरह से मनुष्य के सभी काम को हमारा दिमाग नियंत्रित करता है उसी तरह से मोबाइल में जितने भी काम होते हैं उसे प्रोसेसर कंट्रोल करता है processer हमारे मोबाइल में लगा हुआ एक चिप होता है जो कि सभी कामो को कंट्रोल करने का कार्य यह मोबाइल में करता है अगर हमें मोबाइल में कॉल करना है तो प्रोसेसर मोबाइल के सॉफ्टवेयर को निर्देश देगा तब जाकर प्रोसेसर के द्वारा कॉलिंग की प्रक्रिया पूरी होती है

अब यह तो रही सामान्य कार्य के लिए हमारे मोबाइल की processer लेकिन हम मोबाइल में गेम खेलते समय जल्दी जल्दी कार्य करते हैं इसलिए हमें एक हाई क्वालिटी के प्रोसेसर की जरूरत होती है क्योंकि हम गेमिंग के दौरान बहुत सारे command को जल्दी-जल्दी देते हैं अगर मोबाइल का प्रोसेसर उसे जल्दी से समझ ले तो वह कार्य को जल्दी कर रहा है लेकिन अगर वह कार्य को जल्दी नहीं कर पाता है तो वह हैंग हो जाता है

इसलिए जब भी आप मोबाइल फोन खरीद रहे हैं तो आपके मोबाइल का प्रोसेसर बेहतर होना चाहिए और लेटेस्ट प्रोसेसर होना चाहिए

जानते हैं

प्रोसेसर के प्रकार को

प्रोसेसर को उसकी क्षमता के हिसाब से अलग-अलग प्रकारों में बांटा गया है

Dual core processor

Quad Core processor

Hexa Core processor

Octa Core processor

Deck Core processor

यहां पर प्रोसेसर को उसके कोर के हिसाब से बाटा गया है और यह कंपनी के हिसाब से अलग अलग टाइप से भी होते हैं

एंड्राइड में इस्तेमाल होने वाले लेटेस्ट प्रोसेसर

Exynos

Qualcomm Snapdragon

NVIDIA

Intel Atom

Mediate

Hisilicon Kirin

इन सभी में से मीडिया टेक जिसे MTK के नाम से मोबाइल प्रोसेसर चलती है जोकि लेटेस्ट प्रोसेसर है अधिकतम मोबाइल में इस्तेमाल किया जाता है।  

गेमिंग के लिए मीडियाटेक प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन PROCESSER ऑक्टा कोर प्रोसेसर गेमिंग के लिए बहुत ही बेहतरीन होता है. 

3. Screen Size

अगर आप अपने मोबाइल में वीडियो गेम खेलने का बेहतरीन अनुभव लेना चाहते हैं तो मोबाइल के स्क्रीन साइज भी बेहतर होना चाहिए आजकल बेजल लेस डिस्प्ले वाले मोबाइल फोन मार्केट में आ रहे हैं बेजललेस display कहने का मतलब है कि वह पूरे मोबाइल स्क्रीन को कवर करता है

इस पर वीडियो गेम खेलने में बहुत ही मजा आता है अधिकतम गेमिंग के लिए 5.5 से ऊपर 6.0 या 6.5 इन सभी साइज के स्मार्टफोन के लिए बेहतरीन अनुभव देते हैं तो जब भी गेमिंग खेलने के लिए मोबाइल फोन की तलाश कर रहे हैं तो अधिकतम स्क्रीन साइज है  6 से ऊपर का हो तो बेहतरीन होता है।

 4. Ram

RAM का फुल फॉर्म रेंडम एक्सेस मेमोरी होता है इसे डायरेक्ट एक्सेस मेमोरी भी कहते हैं यह मोबाइल में 1GB 2GB 3GB 4GB 6GB तक होता है लेकिन मोबाइल में 8GB से 12gb तक के भी मोबाइल फोन आ रहे हैं ।

RAM का मोबाइल में काम क्या है ram मोबाइल में गेम खेलते हैं या और कुछ काम करते हैं उन सभी को यहां चलाता है गेम मे जितने भी डाटा रहते हैं सबको यह रन करता है

Ram जितनी हैवी क्वालिटी का होगा यानी कि जितना ज्यादा होगा मोबाइल फोन उतने ही फास्ट चलेगा अगर रैम कम है तो ram memory  भर जाती है और मोबाइल स्लो हो जाता है या फिर हैंग हो जाता है रैम कम है तो चार-पांच एप्लीकेशन को एक साथ रन नहीं कर पाते हैं या ऐसा कोई गेम  जिसका साइज बहुत ही बड़ा है वह मोबाइल में ठीक से चल नहीं पाता है इसलिए जब भी मोबाइल फोन खरीदते हैं हमेशा दिमाग में यह बात रखें कि ram कम से कम चार से छह जीबी का होना चाहिए अगर इससे ऊपर का है तो और भी अच्छा है लेकिन एवरेज मोबाइल फोन में 4 gb 6gb  रेम बहुत ही बेहतरीन होता है.

 5. Baittry

बैटरी के बारे में तो आप जानते होंगे लेकिन बैटरी बहुत सी प्रकार की होती है यहां पर हम इसके प्रकार के बारे में चर्चा नहीं करेंगे सिर्फ यह जानेंगे कि कौन से प्रकार का बैटरी मोबाइल फोन में तेजी से चार्ज होता है और अधिक समय तक टिकता है तो इसका जवाब यही है कि लिथियम आयन बैटरी तेजी से चार्जिंग होती है और इसकी चार्ज हमेशा देर तक टिकती है आजकल सभी मोबाइल फोन में फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिल रही है क्योंकि इन सभी में लिथियम आयन बैटरी इस्तेमाल होता है 

वैसे  मोबाइल फोन की बैटरी की क्षमता को Mh से  नापा जाता है तो गेमिंग के लिए 5000mh की बैटरी बेहतरीन होती है 4000 या 5000mh की बैटरी अपने गेम खेलने के लिए चुन सकते हैं.

 6. OS

ओ एस का फुल फॉर्म ऑपरेटिंग सिस्टम होता है इसे शॉर्टकट नेम से OS कह सकते हैं ऑपरेटिंग सिस्टम एक तरह से सॉफ्टवेयर होता है जो कि यूजर और मोबाइल हार्डवेयर के बीच में जोड़ने का काम करता है सामान्य भाषा में कहें तो वे आपको मोबाइल इस्तेमाल करने का जरिया देता है जैसे गाना सुनते है  गेम खेलते है  कुछ भी लिखते है  तो यह सब काम आप बिना ऑपरेटिंग सिस्टम के नहीं कर सकते हैं

तो हर मोबाइल को चलने के लिए एक ऑपरेटिंग सिस्टम की जरूरत होती है  वर्तमान समय में लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड ही चल रहा है और सभी फोन एंड्राइड सिस्टम पर ही आधारित है ।

गूगल ने अभी लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन एंड्राइड 10 लॉन्च कर दिया है तो गेमिंग खेलने के लिए हमेशा एडवांस वर्जन का हीं  इसका इस्तेमाल करें और updated version का इस्तेमाल करें तो गेम खेलने का बेहतरीन अनुभव मिलेगा

7. Resolution

Resolution का मतलब स्क्रीन का डिस्प्ले आप जब कभी भी टीवी कंप्यूटर, मोबाइल ऑन करते हैं तो उसमें देखा होगा छोटे-छोटे डॉट से दिखाई देते हैं इन्हीं डॉट्स को ही पिक्सेल कहते हैं यह पिक्सेल रो और कॉलम में बटा हुआ होता है इसी रो और कॉलम में बैठे हुए पिक्सेल को ही resolution कहा जाता है

अगर आपके मोबाइल का resolution 1080*820 है तो आपके डिवाइस का resolution 800*600 है यानी कि मोबाइल का पिक्सल जितना अधिक होगा स्क्रीन की display उतनी ही अच्छी होगी और उस पर डिस्प्ले होने वाले पिक्चर में बहुत ही क्लियर तरीके से दिखाई देगा

जैसे आप जानते हैं SD, HD, FULL HD,4K , अल्ट्रा एचडी इन सब के बारे में तो सुना ही होगा इन सभी का PIXAL अलग अलग होता है जैसे-

SD- 720*576

HD- 1220*720

FULL HD- 1920*1080

QUAD HD- 3840*2160

4KULTRA HD – 4096*2160

तो इस तरह से मोबाइल का पिक्चर जितना बेहतरीन हो आपको ऐसे ही मोबाइल खरीदने की कोशिश करें क्योंकि उसमें गेमिंग का डिस्प्ले बहुत ही अच्छा होगा और आपको गेम खेलने का एक बेहतरीन अनुभव देगा यानी कि मोबाइल का PIXAL बहुत ही अच्छा होना चाहिए क्योंकि उसमें हमें डिस्प्ले बहुत अच्छे तरीके से दिखाई देता है

इस तरह से आप अपने बजट के हिसाब से उसका RESOLUTION तय कर सकते हैं और अपने गेमिंग को बेहतर बना सकते हैं गेम खेलने के लिए बेस्ट pixal वाला स्मार्टफोन खरीद सकते हैं।

निष्कर्ष

हर स्मार्टफोन में सभी गेम चल पाना मुमकिन नहीं है जैसे हमने जाना कि गेम को चलने के लिए इस तरह के क्वालिटी होना बहुत ही जरूरी है सिंपल स्मार्टफोन में कुछ 40,50 एमबी का ही गेम अच्छे तरीके से चल पाता है और बड़े साइज वाले गेम अच्छे से रन नहीं होते हैं अगर आप भी कुछ ज्यादा एमबी वाला गेम खेलना चाहते हैं तो इस तरह का क्वालिटी स्मार्टफोन में होना बहुत ही जरूरी है

नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो इन स्पेसिफिकेशन को ध्यान में रखते हुए वीडियो गेम खेलने के लिए स्मार्टफोन की खरीदारी करें जिसमें सभी गेम अच्छे से चल पाए.20

गेम प्रेमियों के लिए यह एक छोटी सी जानकारी थी जिसमें मैंने आपको सजेशन किया कि बेस्ट गेमिंग स्मार्ट फोन कैसे खरीदें इसमें आपने इसके बारे में कुछ स्पेसिफिकेशन को जाना कि यह gaming स्मार्टफोन में क्या क्या क्वालिटी होनी चाहिए

यह भी देखे

» PUBG के जैसे बेस्ट android games

» Bike वाला game download करे 

» ताश वाला game डाउनलोड 

» 5 बेहतरीन लूडो वाला android games 

» बेस्ट car racing games 

अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी तो इसे सोशल मीडिया में अपने दोस्तों को भी जरूर बताएं इस पोस्ट से जुड़े हुए अगर आपके और कोई सवाल होंगे तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स पर कमेंट करके शेयर कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *