Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
इस post में आप को बताएँगे कैसे हम अपने bank account close कर सकते हैं जिसके लिए एप्लीकेशन लिखने की जरूरत होती है bank account close application in hindi कैसे लिख सकते हैं इसके बारे में जानकारी शेयर करेंगे तो बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन हिंदी में कैसे लिखें और बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन इंग्लिश में कैसे लिखें इन दोनों तरीकों को इस पोस्ट में शेयर किया जाएगा आप जिस फॉर्मेट में bank account close application manager को लिखना चाहते हैं इसे देखकर बड़ी आसानी से लिख सकते हैं.
इस पोस्ट में मैं जो एप्लीकेशन का प्रारूप बताऊंगा उसे आप सभी बैंकों के लिए फॉलो कर सकते हैं जिस बैंक के लिए लिखना चाहते हैं उस बैंक के लिए लिख सकते हैं बस उसमें ब्रांच का और बैंक का नाम चेंज कर दीजिए
यह आवेदन सभी तरह के account को बंद करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
current account close application |
saving account closing letter |
sbi bank account closing letter format |
idbi bank account closing application form pdf |
bank current account closing letter |
sbi bank account close application |
bank account closing letter format in english |
pnb saving account closing application |
बैंक अकाउंट को हमें क्लोज करने की आवश्यकता कई कारणों से पड़ जाती है जब हमारे एक से अधिक बैंक अकाउंट हो जाते हैं लेकिन उसे मैनेज नहीं कर पाते हैं या किसी बैंक अकाउंट में लेनदेन नहीं होते रहता है और यूं ही बैंक अकाउंट पड़ा रहता है उसे बंद करना ही रहना उचित रहता है या जब हम कहीं और जगह शिफ्ट होते हैं और उस बैंक से हम लेनदेन नहीं करना चाहते हैं तो भी उस bank account को बंद करवा देना चाहिए
लेकिन बैंक अकाउंट को क्लोज करने के लिए एक एप्लीकेशन देना जरूरी होता है तो उस एप्लीकेशन का प्रारूप बैंक अकाउंट को क्लोज करने के लिए हम कैसे लिख सकते हैं इसके बारे में जानकारी इस पोस्ट में बताएंगे जिसे देखकर आप बड़ी आसानी से लिख सकते हैं ।
बैंक अकाउंट को कैसे बंद करें और उसके लिए bank khata ko band karne ka application kaise likhe पूरी जानकारी सरल भाषा में समझाया जाएगा कहीं पर भी कोई point आपको समझ में नहीं आता है तो आप अपने सवाल हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं.
बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन हिंदी में कैसे लिखें आइए जानते हैं इस जानकारी को कि कैसे हम सरल भाषा में और बिना त्रुटि रहित भाषा में लिखें ताकि बैंक वालों को भी बड़ी आसानी से समझ में आ जाए और इसमें साफ और सटीक शब्दों का प्रयोग करें जिससे कि एप्लीकेशन की लंबाई भी ज्यादा ना हो और पढ़ने वाले को भी आसानी से समझ में आ जाए
जानते हैं बैंक में अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन हिंदी में कैसे लिखेंगे
Bank account close application in hindi
प्रति,
शाखा प्रबन्धक
बैंक का नाम बैंक का ब्रांच
विषय – बैंक अकाउंट बंद करने के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम …………. है और मेरा खाता आपके बैंक मे है । मेरा खाता क्रमांक ………है । मै कुछ कारणो कि वजह से अपना खाता बंद करना चाहता हूँ । मेरे खाते मे जो भी राशि है वह मुझे प्रदान करके खाते को बंद करे।
अतः महोदय से निवेदन है कि मेरे बैंक अकाउंट को बंद करने कि कृपा करे
धन्यवाद
हस्ताक्षर
आवेदक
खाता धारक का नाम
खाता क्रमांक
मोबाइल नंबर
यह थी bank account close application formate हिन्दी मे इस तरीके के द्वारा हम अपने बैंक अकाउंट को बंद करने के लिए हिंदी में आसानी से और सरल भाषा में सटीकता से लिख सकते हैं ताकि बैंक वालों को बड़ी आसानी से समझ में आ जाए।
अगर इसमें हम कठिन शब्दों का प्रयोग करेंगे तो थोड़ा सा विषय भी अच्छे से क्लियर नहीं होगा इसलिए सरल भाषा मे लिखने का प्रयास करें इसे देख देख कर बड़ी आसानी से लिख सकते हैं।
आइये जानते हैं बैंक में एप्लीकेशन हम इंग्लिश में कैसे लिख सकते हैं कभी-कभी कोई बैंक में एप्लीकेशन को इंग्लिश में लिखने के लिए कह दिया जाता है तो हमें यह मालूम होना चाहिए कि bank account close करने के लिए आवेदन English मे कैसे लिख सकते हैं तो उस तरीके को भी आइए जानते हैं
How to write application for closing bank account
यहां पर मैं आपको बैंक अकाउंट को बंद करने के लिए एप्लीकेशन इंग्लिश में कैसे लिख सकते हैं इसकी जानकारी शेयर कर रहा हूं जो भी point आपको समझ में नहीं आता है कमेंट में जानकारी पूछ सकते हैं bank account closing letter format
bank account band karne ke liye application english me
To,
Branch manager
Bank name ,branch name
Subject- application for closing bank account
Sir,
Respected sir my seving bank account in your bank. My account number is ………….. I can not oprate my bank account in this bank. I also returning my passbook,checkbook and ATM card with this application.
you are asked please return my bank account balance and close bank account.
Thank You
Signature
Name
Account Number
Mobile Number
इस तरह से आपने इस पोस्ट में बैंक अकाउंट बंद करने का एप्लीकेशन हिंदी में कैसे लिखें और बैंक अकाउंट बंद करने का एप्लीकेशन इंग्लिश में कैसे लिखें (bank account close application in english) इन दोनों जानकारियों को जाना आप जिस formate में अपना आवेदन देना चाहते हैं उसे देख कर बड़ी आसानी से लिख सकते हैं और अपने बैंक में जमा करके अपने बैंक अकाउंट को क्लोज करवाना चाहते हैं उसे बंद करवा सकते हैं ।
जैसे मैंने आपको बताया कि इसमें ब्रांच का नाम में जिस ब्रांच से संबंधित है उसका नाम डाल दें और बैंक के नाम में जो बैंक है उस बैंक का नाम ऐड कर दें ।
इस आवेदन bank account close application in hindi/english में आप थोड़ा बहुत जो भी चेंज करना चाहते हैं या अपने हिसाब से और कुछ ऐड करना चाहते हैं तो वह भी डाल सकते हैं आवेदन हमेशा सिंपल और सरल भाषा में ही लिखने की कोशिश करें ताकि उसमें विषय आपस में उलझ ना जाए और पढ़ने वाले को बड़ी आसानी से समझ में आ जाए। आवेदन ज्यादा लंबा ना हो ऐसा आवेदन लिखने की कोशिश करें।
यह भी जाने –
Bank passbook नया बनवाने के लिए आवेदन कैसे लिखे
बैंक अकाउंट ट्रान्सफर एप्लिकेशन कैसे लिखे
बैंक sms अलर्ट आवेदन कैसे लिखे
मोबाइल से बैंक मे पैसा transfer कैसे करे
किसी भी बैंक का IFSC Code कैसे पता करे
Phonepe Bank Account Add/Remove कैसे करे
यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं या आप और किसी विषय पर भी जानकारी जानना चाहते हैं बैंक से संबंधित या कोई आवेदन लिखने से संबंधित जानकारी तो अपने सवाल हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से शेयर कर सकते हैं.
Nice . thanks for guide