Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
बैंक खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे : इस पोस्ट में आपको यह छोटी सी जानकारी शेयर करने वाले हैं कि कैसे हम अपने बैंक अकाउंट को ट्रांसफर करने के लिए आवेदन लिख सकते हैं तो बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए आवेदन हिंदी में कैसे लिखें और बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए आवेदन इंग्लिश में कैसे लिखें इन दोनों प्रारूपों की जानकारी आपको इस पोस्ट में शेयर किया जाएगा आप जिस फॉर्मेट में आवेदन लिखना चाहते हैं उस फॉर्मेट को देखकर बड़ी आसानी से अपने bank account transfer करने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं।
Bank account transfer application in hindi और इंग्लिश में कैसे लिखें इसकी जानकारी को इसलिए शेयर कर रहा हूं की अधिकतम कई लोग या कई बैंकों में एप्लीकेशन को हिंदी में मांगा जाता है और कई मल्टीनेशनल बैंकों में एप्लीकेशन को इंग्लिश में लिखने के लिए कह दिया जाता है इसलिए यूजर के हिसाब से आप जिस formate में लिखना चाहते हैं हिंदी में लिखना है तो हिंदी फॉर्मेट को देख सकते हैं और इंग्लिश में लिखना है तो इंग्लिश फॉर्मेट को देख सकते हैं.
इस तरह से आप बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन को लिख सकते हैं आइए जानते हैं इस जानकारी को bank account transfer aavedan कैसे लिख सकते हैं.
विषय सूची
SBI बैंक में अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए हिंदी एप्लीकेशन
जिस जगह निवास करते हैं वहां पर बैंक संबन्धित काम के लिए अकाउंट खुला रहता है लेकिन किसी कारणवश अगर हम अपना पता चेंज करते हैं तो हमें अपना बैंक अकाउंट ट्रांसफर करना पड़ जाता है तो आप जिस ब्रांच से संबंधित हैं या जिस बैंक से संबंधित है उसी बैंक के दूसरे ब्रांच में आप अपने अकाउंट को बड़ी आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं यह सुविधा सभी बैंक दिए रहते हैं तो आप भी अपना अगर बैंक अकाउंट ट्रांसफर करना चाहते हैं तो एक आवेदन के साथ और कुछ जानकारियों के साथ अपने बैंक अकाउंट को बड़ी आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं ।
लेकिन खाता ट्रान्सफर करने के लिए एक आवेदन देना पड़ता है तो हम अपने बैंक अकाउंट को बदलने के लिए आवेदन कैसे लिख सकते हैं इस पोस्ट मे बताए गए formate को आप follow कर सकते है ।
Bank Account Transfer Application in Hindi PDF 2023
एक ब्रांच से दुसरे ब्रांच में खाता ट्रान्सफर करने के लिए बैंक मेनेजर को आवेदन कैसे लिखे
- सबसे पहले बैंक मेनेजर का अभिवादन करे
- उसके बाद विषय में खाता बदलने का कारण डाले
- संबोधन करे
- आगे कारण का विस्तार करे और समस्या बताये
- धन्यवाद दे और अपना नाम लिखे
- हस्ताक्षर करे दिनांक लिखे
जानते हैं bank account transfer application kaise likhe इस जानकारी को
एक बैंक से दूसरे बैंक में खाता कैसे ट्रांसफर करें application
बैंक अकाउंट ट्रान्सफर के लिए आवेदन कैसे लिखे
प्रति,
शाखा प्रबन्धक
बैंक का नाम, ब्रांच का नाम
विषय- बैंक अकाउंट ट्रान्सफर करने विषयक ।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मै (अपना नाम)आपके बैंक का नाम लिखे का खाता धारक हूँ । मेरा खाता क्रमांक 1234 है। वर्तमान समय मे मै अपने पुराने पते से नए पते मे शिफ्ट हो गया हु । जिसकी वजह से मुझे अपने बैंक खाता मे लेनदेंन करने मे असुविधा हो रही है ।
अतः महोदय से निवेदन है कि मेरा बैंक खाते को नए ब्रांच मे ट्रान्सफर करने कि महान कृपा करे।
धन्यवाद
दिनांक
सिग्नेचर करे
नाम-
खाता क्रमांक –
मोबाइल नंबर –
पता –
इस तरह से आप अपने बैंक अकाउंट को ट्रांसफर करने के लिए आवेदन को हिंदी में लिख सकते हैं इसमें जो भी पॉइंट आपको समझ में नहीं आया होगा अपने सवाल हमें कमेंट के द्वारा पूछ सकते हैं।
अब आपको बताते हैं कि बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन इंग्लिश में कैसे लिख सकते हैं
बैंक अकाउंट ट्रान्सफर के लिए आवेदन इंग्लिश मे
All Bank Account Transfer Application Format
बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन इंग्लिश में लिखना भी बहुत ही आसान है मैं आपको सिंपल और सरल इंग्लिश लैंग्वेज में हम bank account transfer English me कैसे लिख सकते हैं इसकी जानकारी शेयर कर रहा हूं आइए जानते हैं
बैंक खाता ट्रांसफर एप्लीकेशन इन English
To,
Branch manager
Bank name, branch name
Subject- Application for transfer bank account
Sir-
I am holding bank account in your bank branch.I want to transfer my bank account to new branch in my another address. my bank account number is 1234xxxx
kindly transfer my bank account to new branch
Thank You
Signature
Naam-
Account Number-
Mobile Number-
Adress-
इस तरह से आप अपने बैंक अकाउंट को एक branch से दूसरे ब्रांच में चेंज करने के लिए आवेदन को हिंदी और इंग्लिश जिस प्रारूप में लिखना चाहते हैं उसमें बड़ी आसानी से इसे देख कर लिख सकते हैं जैसे मैंने बताया कि इसमें आप अपने ब्रांच में ब्रांच का नाम डाल दीजिए और बैंक के नेम की जगह पर बैंक का नाम डाल दीजिए फिर आपका एप्लीकेशन तैयार हो गया.
तो यह जानकारी आपको कैसी लगी अपनी प्रतिक्रिया हमें कमेंट के माध्यम से जरूर शेयर करें अगर आप इस आवेदन में और कुछ ऐड करना चाहते हैं तो वह भी ऐड कर सकते हैं लेकिन यह बात हमेशा ध्यान रखें कि एप्लीकेशन बहुत ही लंबा चौड़ा ना हो उसमें जिस विषय से संबंधित लिखना चाहते हैं उन्ही बातों का ही उल्लेख हो जिससे बैंक मैनेजर को बड़ी आसानी से समझ में आ जाए।
यह जानकारी भी पढे –
Bank मे SMS अलर्ट के लिए आवेदन का प्रारूप देखे
Phonepe बैंक account add या remove कैसे करे
मोबाइल से बैंक मे पैसा ट्रान्सफर करना सीखे
Paytm का क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाए
Google Pay UPI Pin कैसे reset करे
अगर आप बैंक संबंधी किसी और तरह की जानकारी जानना चाहते हैं या किसी और तरह की एप्लीकेशन के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो अपने सवाल हमें कमेंट के माध्यम से शेयर कर सकते हैं और यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो इसे सोशल मीडिया में अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें।