Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
apl ration card kaise check kare : छत्तीसगढ़ एपीएल राशन कार्ड कैसे चेक करें : cg apl ration card list
इस पोस्ट के द्वारा आपको यह जानकारी मिलने वाला है कि कैसे हम छत्तीसगढ़ में नया बनने वाले राशन कार्ड की जानकारी को चेक कर सकते हैं यानी कि किस-किस लोगों का किस-किस जिले में और विकास खंड ग्राम पंचायत के हिसाब से NewAPL Rashan Card List की जानकारी को चेक कर सकते हैं.
पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के सभी लोगों का राशन कार्ड बनना है जिसमें सभी आय वर्ग वाले लोगों को राशन कार्ड की सौगात मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया था तो अगर आपने भी एपीएल राशन कार्ड बनवाया है तो आप भी यह मैसेज चेक कर सकते हैं कि आपका राशन कार्ड बना है कि नहीं बना है
इस पोस्ट के द्वारा इस जानकारी को बड़ी आसानी से पता किया जा सकता है आप सोच रहे होंगे कि मोबाइल में apl राशन कार्ड की जानकारी कैसे देखें तो इसे बड़ी आसानी से कुछ स्टेप को फॉलो करके आप जान सकते हैं।
छत्तीसगढ़ एपीएल राशन कार्ड की जानकारी को कैसे देखें
APL rashan card list kaise dekhe
एपीएल राशन कार्ड की जानकारी को हम छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग की वेबसाइट के द्वारा बड़ी आसानी से देख सकते हैं इस साइट पर जाकर आप क्रम से जिले का नाम विकासखंड का नाम क्षेत्र जैसे ग्रामीण या शहरी फिर अपने ग्राम पंचायत का नाम इन सब जानकारियों को डाल करके आसानी से छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग की वेबसाइट पर आप देख सकते हैं या डायरेक्ट link के माध्यम से जाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक का इस्तेमाल करके भी उस जानकारी तक पहुंच सकते हैं
तो एपीएल राशन कार्ड की जानकारी को देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें
छत्तीसगढ़ नया apl राशन कार्ड लिस्ट
उसे साइट पर जाने के बाद आपको नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट की तरह ही डैशबोर्ड देखने को मिलेगा।
इस पर आप अपने जिले का नाम ग्राम पंचायत का नाम विकासखंड का नाम और क्षेत्र जैसे ग्रामीण और शहरी जो भी है उसको चुने और चुनने के बाद जानकारी देखे पर क्लिक कर दें तो आपकी ग्राम पंचायत में जितने भी लोगों का एपीएल राशन कार्ड बना है वह सब की लिस्ट वहां पर आ जाएगी नीचे screenshot को देखे ।
इससे आपका भी बना है अगर आपने आवेदन दिया है और बना है कि नहीं बना है इस जानकारी को आप वहां से आप देख सकते हैं।
cg apl ration card list check kaise kare
मोबाइल से एपीएल राशन कार्ड की जानकारी कैसे देखें यह जानकारी आपको कैसी लगी अपनी प्रतिक्रिया हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं या राशन कार्ड से संबंधित किसी भी तरह की और जानकारी आप जानना चाहते हैं तब भी आप अपने सवाल हमें कमेंट के द्वारा शेयर कर सकते हैं ।
यह भी पढे –
मोबाइल से आधार कार्ड download करना सीखे
गाड़ी का इन्शुरेंस पता करने वाला apps
नाम से आधार कार्ड डाउनलोड करना सीखे
मोबाइल से एपीएल राशन कार्ड कैसे देखें छत्तीसगढ़ राशन कार्ड की जानकारी को अपने दोस्तों को जरुर शेयर करें ताकि वह भी एपीएल राशन कार्ड की जानकारी को देख सकें।