जीवन परिचय कैसे याद करे कैसे लिखे

10वीं और 12वीं के हिंदी विषय में यह सवाल हर वर्ष वार्षिक परीक्षा में आता है कि किसी कवि या लेखक का जीवन परिचय हमें लिखना
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh

jivan parichay kaise yaad kare : jivan parichay likhane ka tarika : kavi parichay kaise yaad kare : lekhak parichay kaise likhe

आज का यह पोस्ट हर उस 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस पोस्ट के द्वारा में ऐसी जानकारी शेयर करने वाला हूं जिसके माध्यम से आप कवि परिचय और लेखक परिचय को बड़ी आसानी से याद कर सकते हैं।  

jivan parichay kaise likhe

अगर आप किसी कवि या लेखक के जीवन परिचय को याद करना चाहते हैं लेकिन उसे आप याद नहीं कर पा रहे हैं उसे याद करने के लिए नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं लेकिन आपको कोई बेहतर तरीका नहीं मिल रहा है तो इस पोस्ट पर मैं आपको  ऐसी बेहतरीन जानकारी शेयर करने वाला हूं जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से किसी भी कवि या लेखक के जीवन परिचय को याद कर सकते हैं.

10वीं और 12वीं के हिंदी विषय में यह सवाल हर वर्ष वार्षिक परीक्षा में आता है कि किसी कवि या लेखक का जीवन परिचय हमें लिखना रहता है अगर हम इसे सही तरीके से लिखते हैं और अच्छे से याद कर के लिखते हैं तो इस पर पूरा पूरा नंबर मिलता है लेकिन अगर इसे हम अधूरा छोड़ देते हैं तो नंबर नहीं मिलता है।  

एक बात और यह है की पुस्तक में से दिए गए कौन से कवि या लेखक हमारे एग्जाम में आएंगे किन-किन का हम याद करें और किसको किसको छोड़े यह सवाल भी रहता है और ऐसे में जिसे हमने याद नहीं किया है वह आ जाता है तो हम उसे कैसे लिखें ।

यह पोस्ट थोड़ा सा लंबा होने वाला है लेकिन इसमें आपको पूरी जानकारी मिलेगी जिसे पढ़कर आप जीवन परिचय बड़ी आसानी से याद कर सकते हैं जीवन परिचय को याद करने के साथ-साथ इसमें मैं आपको जीवन परिचय को हम कैसे लिखना हैं इसके बारे में थोड़ी सी जानकारी शेयर करूंगा ।

तो आप इस इस पोस्ट में दिए गए  पॉइंट को नोट कर ले इसके लिए कॉपी और पेन साथ लेकर जरूर बैठे और जो पॉइंट आपको इंपॉर्टेंट लगता है उसे नोट करके रखें ताकि आपको उसे फॉलो करते बने.

कवि परिचय लेखक परिचय कैसे याद करें जीवन परिचय याद करने का तरीका

1 सबसे पहले लिस्ट बनाएं की पाठ्यपुस्तक में कितने कवि और कितने लेखक हैं

हमें पहले ही पता होना चाहिए कि हमारे पाठ्यपुस्तक में कितने कवि और कितने लेखक हैं उस हिसाब से फिर तैयारी करना है जैसे की पूरी पुस्तक 20 पाठ में बटा हुआ है तो इन 20 पाठ में कितने ऐसे कवि हैं और लेखक है जो एग्जाम मे जीवन परिचय को पूछा जाता है इस आधार पर कवि का अलग लिस्ट बनाएं और लेखक का अलग लिस्ट बनाएं और दिमाग में यह बात को याद रखें कि कौन-कौन कवि है और कौन-कौन लेखक हैं ।

कई बार ऐसा होता है कि एग्जाम में कवि परिचय पूछा रहता है और हम उसके बारे में लेखक के संदर्भ में लिख देते हैं कवि का जीवन परिचय अलग होता है और लेखक का जीवन परिचय अलग होता है दोनों में अलग-अलग पॉइंट आते हैं इसलिए हमें कौन-कौन कभी है और कौन-कौन लेखक है इस संदर्भ में भी पता होना चाहिए।  

तो अपने पाठ्यपुस्तक के कवि और लेखक का अलग-अलग लिस्ट बनाकर रखें और उनके नाम को याद करके रखें और यह पता रखें कि कौन कवि है और कौन लेखक है.

2 याद करने के लिए एक क्रम बनाएं कि किस क्रम में याद करना है और उसी क्रम में लिखना है

जब कभी भी कवि परिचय या लेखक परिचय याद कर रहे हैं तो एक क्रम के हिसाब से याद करें जैसे जन्म, मृत्यु, माता-पिता, शिक्षा, रचनाएं, पुरस्कार, साहित्य में स्थान इस तरह से आप इस क्रम को बनाकर रखें।  

सबसे पहले जन्म मृत्यु को याद किया फिर साहित्य में स्थान को याद कर रहे हैं इस तरह से क्रम के हिसाब से याद नहीं करने से भूल जाते हैं जब कभी भी याद करें किसी कवि या लेखक के बारे में तो एक निर्धारित क्रम बनाए रखें और उसी क्रम से उनके जीवन परिचय को याद करते रहे तब उसका रिवीजन करेंगे तो वह उसी क्रम में याद रहेगा तो उसी क्रम में बड़ी आसानी से लिख पाएंगे ।

3 रचनाओं को याद करने के लिए तरीके बनाएं या आप कविता के हिसाब से याद करें

कई विद्यार्थी अधिकतम उस समस्या में पड़ जाते हैं जब किसी कवि या लेखक की रचनाएं याद ही नहीं रहती है और एग्जाम में किसी और के बदले किसी और की रचना को लिख देते हैं इसलिए जब कभी भी आप किसी कवि या लेखक की रचनाओं को याद करें तो एक कविता की तरह बना ले और उसे याद करते रहें इससे उनकी रचनाएं बड़ी आसानी से याद हो जाएगी।  

इसके लिए मैं आपको नीचे फोटो share कर रहा हूं इसमें एक विद्यार्थी ने उसको याद करने के लिए कविता बनाया है जिस पर उस लेखक की सभी रचनाएं दिया गया है इस तरह से भी आप कवि परिचय लेखक परिचय को याद करने के लिए बना सकते हैं और याद कर सकते हैं.

4 जन्म स्थान को याद करने के लिए एक जगह पर जन्म स्थान है लिस्ट बनाएं

जैसे हमारे भारत देश में बहुत से कवि उत्तर प्रदेश से हैं तो उत्तर प्रदेश से कौन कौन से कवि हैं उनके अलग लिस्ट बनाकर रखें भोपाल मध्य प्रदेश से कौन-कौन से कवि हैं उनकी लिस्ट बनाकर रखें इस तरह से अगर आपकी पाठ्यपुस्तक में ऐसे कवि जो एक ही राज्य से हैं उनकी भी लिस्ट बनाकर आप उनके जन्मस्थान को याद कर सकते हैं।  

इससे हमें एक कंफ्यूजन दूर हो जाएगा कि उत्तर प्रदेश के जितने भी कवि हैं या लेखक हैं उनका जन्म स्थान वहां पर है तो उसको थोड़ा सा याद कर लेंगे और वह उत्तर प्रदेश का याद हो जाएगा ऐसे ही हम दूसरे राज्य के अगर बहुत सारे  है तो उनको भी याद कर के लिस्ट बनाकर रख सकते हैं.

5 अनसोल्ड पेपर का इस्तेमाल करें

कवि परिचय लेखक परिचय याद करने के लिए अनसोल्ड पेपर का इस्तेमाल करना एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है इसका उपयोग तब बेहतर होगा जब बहुत ज्यादा कवि या लेखक है तो हम किस कवि या  किस लेखक का याद करें तो अनसोल्ड हमारी मदद कर सकता है।  

अनसोल्ड पेपर वह पेपर होता है जिसमें हमारे पिछले 5 साल के एग्जाम में कौन-कौन से सवाल आए हैं उसकी पूरी लिस्ट होती है इसमें हम यह देख सकते हैं कि पिछले साल किस कवि के जीवन परिचय को पूछा गया था और उससे पहले किस कवि के जीवन परिचय को पूछा गया है तो इस साल किस कवि या लेखक का जीवन परिचय आने की संभावना है इस हिसाब से हम उनके लिस्ट बना लें।  

जिनका जीवन परिचय को एग्जाम में पूछा नहीं गया है और उन्हें याद करें और ऐसे कवि या लेखक की लिस्ट बनाये जिनका एग्जाम में  पूछा ही नहीं गया है न हीं पूछते है  तो उनको याद करने में समय वेस्ट ना करें जिनको बार-बार पूछा जा रहा है उनको ही  याद करने के लिए अपने याद करने के लिस्ट में शामिल करें और उनके जीवन परिचय को याद करें।  

तो जीवन परिचय याद करने में unsolved का भी इस्तेमाल कर सकते हैं ऐसे में आप उसी कवि और लेखक का जीवन परिचय को याद कर पाएंगे जो आपके एग्जाम में आने की संभावना है.

6 काव्य शैली और लेखन शैली के आधार पर याद करना

जीवन परिचय में एक और चीज महत्वपूर्ण होता है वह है उनके काव्य की शैली और लेखन की शैली इस हिसाब से भी आप कवि परिचय और लेखक परिचय को याद कर सकते हैं अगर जिन  कवियों की काव्य शैली एक समान है उनका अलग सूची बनाकर रखें और उन्हें याद करें जैसे कोई भावात्मक शैली के कवि हैं या कलात्मक शैली के कवि हैं जिनका काव्यात्मक लेखन शैली है उनका आप याद करके रखें और एक लिस्ट बनाकर रखें उससे आप यह तय कर ले और याद करें कि इन इन लेखक की शैली ऐसी है।  

ऐसे ही अब दूसरे लेखकों की शैली बनाकर रखें कि कौन निबंध लेखन है कौन कहानीकार हैं तो ऐसे ही लेखकों का भी आप याद करके रख सकते हैं इस आधार पर याद कर रहे हैं तो और भी बहुत ही आसानी हो जाएगी और यह आपके दिमाग में बड़ी आसानी से बैठ जाएगा इस तरह से आप कवि परिचय  लेखक परिचय यानी कि इनका जीवन परिचय याद करके रख सकते हैं.

कवि परिचय लेखक परिचय कैसे लिखें

एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाना है और हमने अगर कवि परिचय लेखक परिचय को याद किया है लेकिन अगर हमने लिखने के क्रम को अच्छे से नहीं किया है तो हमें इसमें पूरा पूरा नंबर नहीं मिल पाएगा इसलिए हमें इसके लिखने का तरीके को भी मालूम होना चाहिए कि जीवन परिचय कैसे लिखते हैं।  

आपको ऐसे कुछ पॉइंट बताता हूं और उस क्रम को बताता हूं कि किस आधार पर हमें कवि परिचय लेखक परिचय को लिखना चाहिए.

@ लिखने का क्रम बना कर रखें जैसे मैंने आपको ऊपर में एक पॉइंट बताया था कि जब भी हम इसे याद करें एक क्रम में ही याद करें ऐसे ही उसी क्रम में हमें इसे एग्जाम में लिखना भी है कि सबसे पहले हमें इसके जन्म मृत्यु माता-पिता इस तरह से आधार पर हमें क्रम से इसे लिखते हुए जाना है ।

जीवन परिचय लिखने के लिए सबसे पहले आप जन्म को लिखें कि उनके जन्म की तारीख क्या है और उनका जन्म कहां हुआ है इसके बाद इनके मृत्यु और उनके माता-पिता का क्या नाम है या इनके परिवार संबंधी कुछ जानकारी को आप लिख सकते हैं।

इनको लिखने के बाद उनकी शिक्षा-दीक्षा और कम से कम दो रचनाओं को लिखना बहुत ही जरूरी होता है प्रश्न पेपर में दे दिया रहता है कि कम से कम दो रचनाओं को लिखें तो हर कवि या लेखक के दो रचनाओं को लिखना अनिवार्य रहता है.

फिर पुरस्कार और उनके साहित्यिक विशेषता क्या है उस कवि और लेखक का के बारे में लिखें कि इन्हें कौन-कौन से पुरस्कार मिले हैं अगर नहीं मिले हैं तो उनकी साहित्यिक विशेषता को आप अगला पॉइंट के रूप में शामिल करे ।

 इनके लेखन शैली क्या है इसे भी आप जरूर लिखें जैसे कलात्मक शैली भावात्मक शैली काव्यात्मक विचारात्मक इसी तरह से लेखक अगर है तो कहानीकार है गद्यांश लेखक है जीवनी लेखक है  अलग अलग उनकी भी शैली होती है उसे भी लिखें।  

फिर अंत में इनका साहित्य में क्या स्थान है हर कवि का अपना एक साहित्य में स्थान होता है तो सभी का साहित्य में स्थान लिखना बहुत ही जरूरी होता है.

इस तरह से आप अगर इसी क्रम में कोई भी कवि या लेखक के जीवन परिचय को लिखेंगे तो वह जितने नंबर का है उसमें बड़ी आसानी से आप पूरे नंबर हासिल कर सकते हैं.

अगर हमें कोई भी एग्जाम में टॉप करना है या 10वीं 12वीं में अच्छे अंक हासिल करना है तो हमें हिंदी विषय के उन सभी प्रश्नो पर अच्छे अंक हासिल करना होगा जैसे  कवि परिचय लेखक परिचय में हो गया प्रश्नों के उत्तर में हो गया निबंधात्मक सवाल पर्यायवाची विलोम शब्द इस तरह से अगर हम सभी में मेहनत करेंगे सभी में अंक हासिल करने का प्रयास करेंगे तो 100 अंकों में 80 से 90 अंक हासिल कर सकते हैं और अच्छे अंक प्राप्त करके उस क्लास में टॉप कर सकते हैं.

इसलिए कवि परिचय लेखक परिचय यानी कि इनकी जीवनी याद करना बहुत ही जरूरी है क्योंकि एग्जाम में यह 10 से 15 नंबर के सवाल आते हैं और इन 10 से 15 नंबर को हमें हाथ से गंवाना नहीं है हासिल करना है तो इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप जीवन परिचय को याद कर सकते हैं।

पढ़ाई संबन्धित यह जानकारी भी पढे –

1 बोर्ड परीक्षा मे गणित की तैयारी कैसे करे

2 परीक्षा मे अपना लिखने का स्पीड इन तरीको से बढ़ाए

3 कैमिस्ट्रि कैसे याद करे

4 इंग्लिश की पढ़ाई कैसे करे कैसे याद करे

5 अपनी handwriting कैसे सुधारे

मेरे द्वारा शेयर किया गया यह जानकारी आपको कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया हमें कमेंट के माध्यम से जरूर शेयर करें अगर पढ़ाई लिखाई से जुड़े हुए आपके और कोई भी सवाल होंगे तब भी आप अपने सवाल हमसे कमेंट के द्वारा बता सकते हैं या आप किसी विषय पर और कोई जानकारी जानना चाहते हैं तब भी अपने सवाल हमें शेयर करें हम उस सवाल से जुड़े हुए पोस्ट प्रकाशित करने की पूरी कोशिश करेंगे।  

यह पोस्ट अच्छा लगा होगा तो नीचे बने सोशल मीडिया के बटन से अपने दोस्तों को भी इसे फेसबुक और व्हाट्सएप में जरूर शेयर करें.

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

8 Comments

  1. Thank you sir jankari ke liye top karne ke liye Kait padhai kare kya kitna padhe and likhe

    • आप हमारे साइट पर आते रहे हम जल्द ही पढ़ाई मे कैसे टॉप करे और किस विषय को कैसे पढे इसके बारे मे जानकारी शेयर कारेंगे ।

  2. यह जानकारी मुझे अच्छी लगी है,इससे मुझे जिवनी लिखने में बहुत सहायता मिली है। जानकारी देने के लिए ,आपका ह्रदय बहुत बहुत आभार ।

    • sattu suthar जी यह जानकारी पढ़ने और साइट मे विसिट करने के लिए धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *