Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
apna video status kaise banaye : अपने फोटो का video status gana कैसे बनाएं : आप लोगों ने देखा होगा facebook whatsapp में आजकल status का चलन है लोग स्टेटस तो लिख कर डालते हैं लेकिन इसके साथ साथ video status का भी जमाना आ गया है लोग कई तरह के स्टेटस को डाउनलोड कर कर के व्हाट्सएप या फेसबुक जैसे सोशल मीडिया साइट पर अपलोड करते हैं
आप भी इस तरह से अपने बहुत सारे photo collection का स्टेटस बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड करके दूसरे को इस trick से अट्रैक्ट कर सकते हैं कहने मतलब यही है की इस तरीके से status video download नहीं करके अपने खुद के photo का status बनाना.
अगर आप मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो जरूर इस तरीके को जाने और अपने बहुत सारे फोटो का स्टेटस बनाएं और अपने व्हाट्सएप पर भी जरूर शेयर करें।
आज की इस पोस्ट के द्वारा हम इसी तरीकों को जानेंगे की कैसे हम अपने मोबाइल पर फोटो का स्टेटस बना सकते हैं इसके लिए मैं आपको बहुत ही सिंपल तरीका बताऊंगा बस एक status making app की मदद से आप बना सकते हैं .
आप चाहे तो कोई भी sad song, romantic song लगा दे उसमें या किसी भी तरह के गाने उसमें ऐड कर सकते हैं जितने चाहे उतने फोटो ऐड कर सकते हैं और बहुत तरह के एनीमेशन इफेक्ट आप उस वीडियो में डालकर उसे एक proffetional status video बना सकते हैं.
अपने फोटो का वीडियो स्टेटस कैसे बनाएं
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर एक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा इस एप्लीकेशन का नाम है MV MASTER
इस एप्लीकेशन को आप नीचे दिए गए लिंक से डायरेक्ट प्ले स्टोर की मदद से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल कर लीजिए और जब यह पूरी तरह से ही चालू हो जाए तब इसे ओपन करें।
जब इसे आप ओपन करते हैं तो देखेंगे इस पर बहुत तरह के स्टेटस बनाने के लिए डिजाइन दिया रहता है इसमें से आप अपनी पसंद के कोई भी theme को सिलेक्ट कर दीजिए.
सिलेक्ट करने के बाद नीचे में start making का ऑप्शन दिया था उस पर क्लिक करें।
उस पर क्लिक करने से आपके मोबाइल की गैलरी ओपन हो जाएगी उस गैलरी में जितने इमेज का स्टेटस बनाना चाहते हैं इमेज को चुन लीजिए और चुनने के बाद done पर क्लिक कर दें।
Done पर क्लिक करने के बाद कुछ देर का प्रोसेसिंग होगा.
आपको इसके नीचे में और कुछ ऑप्शन मिलेगा जैसे आप उस में दिए गए song चेंज करना चाहते हैं उस पर कोई शायरी लिखना चाहते हैं और कोई डिजाइन देना चाहते हैं इस तरह से option मिलेंगे।
अगर म्यूजिक को चेंज करना चाहते है तो म्यूजिक पर क्लिक करके उसके म्यूजिक को चेंज कर दे फिर लास्ट में उसको सेव कर दें इस तरह से मोबाइल पर आपके फोटो स्टेटस बन जाता है.
इस पोस्ट मे आपने जाना –
whatsapp video status kaise banaye
आप अपने मोबाइल पर जितने चाहे उतने फोटो का वीडियो स्टेटस बना सकते हैं मोबाइल से वीडियो स्टेटस बनाने का तरीका बहुत ही आसान है इस ऐप की मदद से आप बड़ी आसानी से स्टेटस बना सकते हैं ।
Whatsapp status बनाने के लिए यह बहुत ही अच्छा app है क्योकि इस पर बहुत सारा थीम दिया गया है जिस degine मे बनाना चाहते है बना सकते है। apna video status kaise banaye यह जानकारी के द्वारा विडियो स्टेटस बनाने का जरूर प्रयास करे ।
यह जानकारी भी जरूर पढे : –
01. whatsapp मे एक बार मे 5 से लोगो को ज्यादा massage कैसे भेजे
02. 7 best whatsapp sticker apps
03. बिना पता चले whatsapp status कैसे देखे
04. whatsapp status से जुड़े सीक्रेट tricks
05. fancy aur stylish whatsapp sticker बनाना सीखे
यह जानकारी whatsapp status video kaise banaye in hindi आपको कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया हमें कमेंट के द्वारा जरूर बताएं और इसी तरह से status,whatsapp,facebook या social media से जुड़ी किसी भी तरह की और जानकारी जानना चाहते हैं तब भी आप अपने सवाल हमें कमेंट के माध्यम से जरूर करें.
बहुत सुंदर थैंक्स
video status
हाँ आप इससे विडियो स्टेटस बना सकते हैं
मुझे whats पर वीडियो बनाने का तरीका समझ में नहीं आया अतः आप मुझे सरल भाषा में समझाने का कष्ट करें।।
आप यह जानकारी देखे जिसमे app डाउनलोड करके बड़ी आसानी से बना सकते हैं whatsapp स्टेटस बनाने वाला एप्स
श्री अवतार सिंह जी, दीपावाली की मंगल कामना के साथ आप को मेरो और से हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं तथा जय श्री।।
आपको भी हार्दिक शुभकामनाये
सरल और आसान तरीके से स्टेट्स बनाने का फार्मूला बताए।।
यह पढ़ें स्टेटस बनाने का आसान तरीका