Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
Facebook account secure kaise banaye : फेसबुक को कोई hack करे या कोई भी login करें तो हमें कैसे पता चलेगा क्या यह सेटिंग फेसबुक में किया जा सकता है आज के इस पोस्ट में आपको यही जानकारी मिलने वाला है कि अगर कोई भी हमारे फेसबुक अकाउंट को हैक करके लॉगइन करने की कोशिश करता है तो उसकी जानकारी हमको नोटिफिकेशन के द्वारा कैसे अपने facebook account secure बना सकते हैं.
आज के इस technical जमाने में हम कितने भी सिक्योरिटी क्यों न कर ले कुछ हैकर ऐसे होते हैं जो किसी न किसी रूप में अकाउंट को हैक कर लेते हैं लेकिन अधिकतम उनका ही अकाउंट हैक होता है जो अपने अकाउंट में security feature activate नहीं किए होते है ।
अगर आपको अपने सभी online social media अकाउंट को सिक्योर करना है तो उनके सिक्योरिटी फीचर के बारे में जानना बहुत ही जरूरी है यहां पर हम फेसबुक के सिक्योरिटी के बारे में जानेंगे कि कोई भी हमारे अकाउंट को जब भी लॉगिन करें तो हमें कैसे पता चलेगा।
आज फेसबुक का इस्तेमाल पूरी दुनिया करता है यह एक बहुत ही बेहतरीन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां पर हम image,video,chat और भी कई माध्यम से अपने दोस्तों से कनेक्ट रहके इसको use करते हैं इस पर अपनी कई जानकारिया और image share करते है इसलिए इसे सिक्योर बनाना बहुत ही जरूरी है.
facebook kaise secure kare
इस tricks से आपको फेसबुक के नए सिक्योरिटी फीचर के बारे में पता चलेगा कि कैसे हम एक सेटिंग को ऑन कर के नोटिफिकेशन चालू करें जिससे जब कोई भी हमारे फेसबुक अकाउंट पर लॉगइन करेगा तो हमें उसका नोटिफिकेशन के रूप में जानकारी मिल जाएगा।
अगर कौन login होता है इस जानकारी को टेक्स्ट मैसेज के रूप में पाना चाहते हैं तो टेक्स्ट मैसेज के रूप में भी सेट कर सकते हैं जिससे कोई भी लॉगइन करेगा तो हमें टेक्स्ट मैसेज आ जाएगा और हम तुरंत फेसबुक अकाउंट को लॉग आउट कर सकते हैं या उसके पासवर्ड चेंज कर सकते हैं.
जानते है –
फेसबुक अकाउंट को एक क्लिक में कैसे सिक्योर करें
इसके लिए सबसे पहले आप अपने फेसबुक अकाउंट की सेटिंग पर जाएं
अगर आप फेसबुक का एंड्राइड एप्लीकेशन इस्तेमाल करते हैं तो इसके किनारे साइड में दिए गए 3 लाइन के मेनू ऑप्शन पर जाकर सेटिंग option पर जा सकते है .
सेटिंग पर जाने के बाद security and login ऑप्शन पर क्लिक करें.
इस पर जाने के बाद नीचे थोड़ा सा scroll करेंगे तो आपको get alerts about unrecognized login option मिलेगा उस पर क्लिक करें।
फिर नोटिफिकेशन पर जाकर नोटिफिकेशन को ऑन कर दें ।
अब जब कभी भी आपकी फेसबुक अकाउंट को कोई दूसरा व्यक्ति अलग phone से login करेगा तो आपको तुरंत नोटिफिकेशन मिल जाएगा जिससे तुरंत अपने अकाउंट को लॉगआउट कर सकते हैं या उसके पासवर्ड चेंज कर सकते हैं और अपने फेसबुक अकाउंट सिक्योर बना सकते है .
facebook massanger secure कैसे करे
यहां पर massanger ऑप्शन भी मिलेगा massanger पर भी यही कर सकते हैं और अगर आप नोटिफिकेशन के रूप में जानकारी पाना चाहते हैं तो नोटिफिकेशन सेट कर दीजिए या टेक्स्ट मैसेज के द्वारा जानकारी जानना चाहते हैं तो टेक्स्ट मैसेज को सिलेक्ट कर सकते हैं जिससे आपको लॉगइन की जानकारी text massage के द्वारा मिलने लगेगा अपने fb account को सुरक्षित करके रख सकते हैं।
तो इस तकनीकी के जमाने में अगर आप सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं तो इन सब चीजों को सिक्योर करने के लिए उनके सभी सिक्योरिटी फीचर को जानना बहुत जरूरी होता है ताकि सुरक्षित तरीके से इनका इस्तेमाल कर सकें इसलिए हर वह यूजर जो सोशल मीडिया या मोबाइल का इस्तेमाल करता है इंटरनेट से जुड़े हुए सभी प्रकार की सुरक्षा चीजों के बारे में जाने और इंटरनेट का इस्तेमाल करें।
यह जानकारी भी पढे –
01. Computer मे massanger कैसे use करे
02 Facebook friend request आना कैसे बंद करे
03. Facebook video कैसे download करे
04. किसी का birthday aniversry कैसे याद रखे
05. whatsapp chat कैसे hide करे
इसी तरह facebook secure login या Facebook account secure kaise banaye जैसे और कोई जानकारी जानना चाहते हैं या किसी भी तरह के आपके कोई भी सवाल होंगे तो नीचे में दिए गए कमेंट बॉक्स पर आप अपने सवाल हमें कमेंट के माध्यम से जरूर शेयर करें और यह भी बताएं की यह जानकारी आपको कैसी लगी ऊपर दिये step को set करने मे आपको कोई भी समस्या आ रही है तब भी अपने सवाल हमें कमेंट के माध्यम से शेयर कर सकते हैं.