WhatsApp Group
Join Now
Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
विषय सूची
Mobile से bank of india का ATM CARD कैसे block करें
जब हम बैंक में account खुलवाने जाते हैं तो बैंक हमें खाते मे पैसा जमा करने के साथ साथ बहुत सारी सुविधाएं प्रदान करता है इसी सुविधा में से ATM CARD भी है हर बैंक
के खाता धारक के पास एटीएम कार्ड जरूर होता है जिसकी मदद से वह जब चाहे कहीं से भी
शॉपिंग कर सकता है जब चाहे पैसे भी निकाल सकता हैं आप इसकी मदद से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं किसी भी तरह का कोई भी लेनदेन कर सकते हैं.
के खाता धारक के पास एटीएम कार्ड जरूर होता है जिसकी मदद से वह जब चाहे कहीं से भी
शॉपिंग कर सकता है जब चाहे पैसे भी निकाल सकता हैं आप इसकी मदद से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं किसी भी तरह का कोई भी लेनदेन कर सकते हैं.
ATM use करने मे सुविधा के साथ साथ खतरा भी बहुत रहता है अगर हमारे एटीएम को कोई चोरी कर लेता है और अगर वह पिन नंबर जानता है उसकी मदद से वह पैसे निकाल लेगा। एटीएम खो जाता है तो उसे बंद करवाने में परेशानी हो जाती है कैसे बंद करवाए इस तरह से और कई परेशानियां आ जाती है एटीएम कार्ड खो जाता है।
तो उसे हम कैसे तुरंत बंद करवाएं जिससे जो भी कोई pin number जानता है account से उस atm की मदद से पैसे ना निकल पाए।
कोई भी बैंक का एटीएम कार्ड खो जाता है तो उसे हमें तुरंत ब्लॉक करवा देना चाहिए कि कोई भी उस अकाउंट के पैसे को ना निकल पाए .
यह सुरक्षा की दृष्टि से करना बहुत ही जरूरी है जब भी एटीएम कार्ड खो जाता है तो उसे तुरंत अपने मोबाइल की मदद से या मैं जो तरीका बताने वाला हूं उस तरीके की मदद से आप अपने atm card block कर सकते हैं।
इस पोस्ट के द्वारा बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम कार्ड को कैसे ब्लॉक कर सकते हैं इसकी जानकारी को बताऊंगा। बैंक ऑफ इंडिया एटीएम कार्ड ब्लॉक करने का तरीका क्या है इसे हम जानेंगे.
बैंक ऑफ इंडिया एटीएम कार्ड ब्लॉक करने का तरीका । बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम कार्ड को कैसे ब्लॉक
करें
Bank of india atm card को मुख्य रूप से 3 तरीके से ब्लॉक करवाया जा सकता है इस जानकारी के द्वारा इन तरीकों को जानेगे कि कैसे हम bank atm card block कर सकते हैं.
Customer care मे call करके (block atm card call to cusmomer care)
जब भी आपका किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड अगर खो जाता है तो आप उसके कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके उस कार्ड को तुरंत ब्लॉक करवा सकते हैं क्योंकि मैं यहां पर बैंक ऑफ इंडिया के कार्ड को कैसे ब्लॉक कर सकते हैं इसके बारे मे जानकारी बता रहा हु तो उसे ब्लॉक करने के लिए उसके कस्टमर केयर के नंबर की जानकारी दूंगा जिस पर आप कॉल कर कर उस एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवा सकते हैं अगर आप एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवाते हैं तो कोई उसका दुरुपयोग नहीं कर पाएगा.
एटीएम कार्ड को कस्टमर केयर के द्वारा कॉल करके ब्लॉक करवाना बहुत ही आसान है इस तरीके से आप बड़ी आसानी से ब्लॉक करवा सकते हैं बस कस्टमर केयर पर आप को कॉल करना है और उसके द्वारा बताए गए स्टेप्स को आप को follow करना है जिससे आप एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवा सकते हैं.
एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए कस्टमर केयर के नंबर की जानकारी
Bank Of India Customer Care Number – 1800 220 229
इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा (block atm/debit card through internet banking)
अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा का इंटरनेट बैंकिंग इस्तेमाल करते हैं तो उसकी मदद से भी आप इसे ब्लॉक करवा सकते हैं इसके द्वारा तुरंत ही एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर दिया जाता है जिससे आपके एटीएम कार्ड का कोई भी गलत उपयोग नहीं कर पाएगा ।
इसके लिए सबसे पहले आप बैंक ऑफ इंडिया के वेबसाइट पर जाएं और अपने user name और password के साथ login हो जाए ।
लॉगइन होने के बाद वहां पर आप देखेंगे atm card and service उस पर क्लिक कर block atm पर जाएं अब वहां पर अपने अकाउंट को सिलेक्ट करें और जिस एटीएम कार्ड को ब्लॉक करना चाहते हैं उनको भी सिलेक्ट करें।
सिलेक्ट करने के बाद अपनी जानकारी को भर दे और अपनी जानकारियों को वेरीफाई करने के बाद कंफर्म पर क्लिक कर दे.
उसके बाद आपके मोबाइल पर एक sms के द्वारा ओटीपी आएगा जिसको डालने के बाद आपका एटीएम कार्ड कुछ ही समय में ब्लॉक हो जाएगा.
SMS (block atm/debit card through sms)
Sms के द्वारा भी एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवाया जा सकता है अगर आप अपने बैंक ऑफ इंडिया या कोई भी बैंक के एटीएम कार्ड को ब्लॉक करना चाहते हैं तो एक मैसेज कर अपने card को ब्लॉक करवा सकते हैं।
इसके लिए सभी बैंक अपने अपने वेबसाइट पर एस एम एस भेजने के लिए नंबर दिये रहते है आप उसके official website पर जाकर उस नंबर को ले सकते हैं और उसके माध्यम से अपने एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाना चाहते हैं उसे ब्लॉक करवा सकते है।
At last
how to block atm debit card bank of india
इस तरीके के द्वारा आप अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं जब भी आपका एटीएम कार्ड खो जाए तुरंत उसे ब्लॉक करवाएं नहीं तो आजकल ऐसी टेक्नोलॉजी है कि कोई भी पल भर में आपके account clear कर पैसे निकाल लेगा।
इसके लिए उस एटीएम कार्ड के सामने पर उसका एक्सपायरी डेट और उस पर 16 अंकों का जो कार्ड नंबर रहता है उसे लिखकर रखें ताकि आपको ब्लॉक करवाने में आसानी होगा.
यह जानकारी पढे –
एटीएम कार्ड को ब्लॉक कैसे करें इससे जुड़ी हुई यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट के द्वारा अपनी प्रतिक्रिया हमें जरूर बताएं अगर इससे जुड़े हुए आपके और कोई भी सवाल होंगे तो भी आप अपने सवाल हमें कमेंट के माध्यम से साझा कर सकते हैं.
WhatsApp Group
Join Now
Mera ATM card balok kerna hai chory ho gaya hai
इसके लिए अपने बैंक मे ATM ब्लॉक करने का आवेदन देना होगा आवेदन प्रारूप जानने के लिए लिए पढ़ें ATM ब्लॉक करने का आवेदन कैसे लिखे
thank you bhai