WhatsApp Group
Join Now
Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
विषय सूची
अपना whatsap status किसी user से कैसे hide करें
Whatsapp अपने फीचर में दिन-ब-दिन कुछ ना कुछ नया फीचर लाते रहता है जो की यूजर के डिमांड के हिसाब से भी होता है और समय की जरूरत के हिसाब से भी होता है जो कि व्हाट्सएप यूजर को इसे बेहतर इस्तेमाल करने में आसान बना देता है।
कुछ समय पहले whatsapp ने status लगाने का feature शेयर किया था इसी में आप अगर अपने व्हाट्सएप स्टेटस को किसी user से छुपाना चाहते हैं या किसी विशेष व्यक्ति से ही बस शेयर करना चाहते हैं तो यह काम भी अब व्हाट्सएप में किया जा सकता है.
आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस को सिर्फ चुनिंदा व्यक्तियों से भी शेयर कर सकते हैं या चुनिंदा व्यक्तियों से भी
छुपा सकते हैं जो कि एक बहुत ही बेहतरीन function है।
छुपा सकते हैं जो कि एक बहुत ही बेहतरीन function है।
व्हाट्सएप स्टेटस से जुड़े हुए कुछ जानकारियों के लिए मैंने अपने पिछले पोस्ट में कुछ टिप्स बताया था व्हाट्सएप स्टेटस टिप्स एंड ट्रिक्स इसमे व्हाट्सएप स्टेटस से जुड़े हुए कुछ बेहतरीन तरीकों के बारे में बताया गया है अगर आप भी व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं तो इसे जरूर जाने.
सभी whatsapp massanger user अधिकतम व्हाट्सएप स्टेटस लगाते हैं लेकिन ऐसे भी कई लोग होते हैं जिससे हम अपने स्टेटस को छुपा कर रखना चाहते हैं उन्हें बताना नहीं चाहते हैं तो यह काम व्हाट्सएप पर बड़ी ही सरल तरीके से किया जा सकता है।
आज की इस पोस्ट के द्वारा आपको यह जानकारी मिलने वाला है कि किसी विशेष user से अपने व्हाट्सएप स्टेटस को कैसे छुपा कर रख सकते हैं.
आइए जानते हैं इसके बारे में
Contect के लोगों से व्हाट्सएप स्टेटस को कैसे hide करें
अपने whatsapp status किसी से कैसे छुपाये
अपने whatsapp contect list मे से ऐसे कुछ लोग जिससे आप चाहते हैं कि वह आपके व्हाट्सएप स्टेटस को ना देख पाए उन लोगों से छिपाने के लिए सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को ओपन करें।
व्हाट्सएप को ओपन करने के बाद इसके किनारे साइड में दिए तीन बिन्दु के ऑप्शन पर क्लिक करें।
उस पर क्लिक करने के बाद सेटिंग के ऑप्शन पर जाएं.
जब आप setting पर क्लिक करते हैं वहां पर व्हाट्सएप की पूरी सेटिंग ओपन हो जाती है उसके बाद वहां पर account पर क्लिक करके privacy पर क्लिक करें.
प्राइवेसी ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नीचे स्क्रॉल डाउन करके स्टेटस ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
Status को सिलेक्ट करने के बाद यहां पर आपको तीन तरह के ऑप्शन मिलेंगे की आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस को किस तरह से show करना चाहते हैं
1॰ My Contect
2॰ My Contect Excepted
3॰ Only share with select contect
इन तीनों ऑप्शन में से आप अगर आप पहले option को चुनते हैं तो आप के जितने भी कांटेक्ट के लोग हैं वह आपके व्हाट्सएप स्टेटस को देख पाएंगे।
अगर आप इसमें से दूसरा ऑप्शन चुनते हैं तो आपके कांटेक्ट में से जिन लोगों से आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस
को छुपाना चाहते हैं उन लोगों से उनके कांटेक्ट को सेलेक्ट करके स्टेटस छुपा सकते हैं.
को छुपाना चाहते हैं उन लोगों से उनके कांटेक्ट को सेलेक्ट करके स्टेटस छुपा सकते हैं.
और इसके तीसरे ऑप्शन मेंआप जिन जिन लोगों को अपने स्टेटस दिखाना चाहते हैं सिर्फ उन्हीं लोगों को सेलेक्टकर सकते हैं जैसे अगर आप 10 लोगों से स्टेटस शेयर करना चाहते हैं तो सिर्फ 10 लोगों को सिलेक्ट करें और यह लोग स्टेटस को देख पाएंगे इस तरह तीसरे ऑप्शन के द्वारा यह काम किया जा सकता है.
status kaise hide kare
how to hide whatsapp status contect list
फ्रेंड्स इस तरीके के द्वारा हम अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर यह काम कर सकते हैं और उसे कुछ लोगों से छुपा
कर रख सकते हैं या जितने लोगों से शेयर करना चाहते हैं उन्हीं लोगों से बस शेयर कर सकते हैं।
कर रख सकते हैं या जितने लोगों से शेयर करना चाहते हैं उन्हीं लोगों से बस शेयर कर सकते हैं।
तो है ना यह एक बहुत ही मजेदार तरीका व्हाट्सएप का अगर आप व्हाट्सएप से जुड़ी हुई ऐसी और भी जानकारी जानना चाहते हैं तो नीचे व्हाट्सएप से दिए गए कुछ बेहतरीन पोस्ट को भी जरूर पढ़ें या इन
पोस्ट के अलावा व्हाट्सएप से जुड़े हुए किसी और फीचर के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो अपने सवाल हमें कमेंट के माध्यम से जरूर शेयर करें.
पोस्ट के अलावा व्हाट्सएप से जुड़े हुए किसी और फीचर के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो अपने सवाल हमें कमेंट के माध्यम से जरूर शेयर करें.
whatsapp से जुड़ी यह जानकारी भी देखे –
अगर यह जानकारी आपको अच्छा लगा होगा तो इसे व्हाट्सएप पर अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें.
WhatsApp Group
Join Now